प्रधानमंत्री युवा रोजगार योजना 2020:-
केंद्र सरकार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने भारत के युवाओ के लिए प्रधानमंत्री युवा रोजगार योजना (Pradhan Mantri Yuva Rojgar Yojana) की शुरुआत 2018 में की थी | ताकि युवाओं को सस्ते दरों पर लोन उपलब्ध कराया जा सके | इससे बेरोजगार युवा अपना खुद का व्यवसाय शुरू कर सकता है | इस योजना से बेरोजगार युवा भी अपने पैरों पे खड़ा होकर दूसरे जरूरतमंद को भी काम दे सकता है |
इस योजना का उद्देश्य देश के बेरोजगार युवाओं को वित्तीय सहायता प्रदान करना है | पैसे की कमी के कारण युवा अपना बिज़नेस नहीं खोल पाते और जॉब की तरफ आकर्षित होते हैं | परन्तु इस योजना से यह समस्या भी खत्म हो जाएगी | प्रधानमंत्री युवा रोजगार योजना के तहत सभी नौजवान बैंको से सस्ती दरों पर लोन ले कर अपना व्यवसाय शुरू कर सकते है | प्रधानमंत्री युवा रोजगार योजना का मुख्य उद्देश्य युवाओं को आत्मनिर्भर बनाना है, जिससे वो अपना खुद का कोई लघु उद्योग शुरू कर सके | देश का कोई भी शिक्षित बेरोजगारी घर बैठे प्रधानमंत्री युवा रोजगार योजना के तहत आवेदन कर सकता है |
केंद्र सरकार ने हाल ही में बेरोजगार युवाओं के लिए प्रधानमंत्री युवा रोजगार योजना की घोषणा की है | इस योजना के तहत बेरोजगार युवा बैंक से लोन लेकर अपना कोई व्यवसाय शुरू कर सकता है | प्रधानमंत्री युवा रोजगार योजना के अंतर्गत बैंक से ऋण बहुत ही कम दर में उपलब्ध कराया जायेगा, ताकि नौजवान आसानी के लोन सही समय में अदा कर सके और अपने उद्योग को और बढ़ा सके | यह प्रधानमंत्री युवा रोजगार योजना मोदी सरकार की प्रमुख योजनाओं में से एक है |
प्रधानमंत्री युवा रोजगार योजना (PMRY) के लाभ:-
प्रधानमंत्री युवा रोजगार योजना (Pradhan Mantri Yuva Rojgar Yojana) की तहत अलग-अलग सेक्टर में मिलने वाली अधिकतम लोन राशि कुछ इस प्रकार से है:-
- Business Sector : 2 लाख तक लोन
- Service Sector : 5 लाख तक लोन
- Industry Sector : 5 लाख तक लोन
अगर व्यवसाय में 2 से अधिक लोग शामिल है, तो 10 लाख तक का लोन मिल सकता है | उद्योग और सेवा क्षेत्र से एकल व्यक्तियों द्वारा 2 लाख रुपये की लगत वाली परियोजनाओं के लिए कोई गारंटी और सुरक्षा आवश्यक नहीं है | प्रत्येक पार्टनर को 2 लाख रुपए तक की छूट दी गयी है | लघु उद्योग के लिए प्रति व्यक्ति 5 लाख रुपये तक का कवरेज दिया गया है |
प्रधानमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के लिए पात्रता मानदंड:-
- आवेदक की उम्र 18 से 35 साल के बीच होने चाहिए। महिलाओं, अनुसूचित जाति/जनजाति, पूर्व सैनिक और शारीरिक रूप से विकलांग उमीदवारों के लिया 10 वर्ष उम्र की छूट है |
- इसके साथ ही उत्तर-पूर्वी राज्यों के नागरिको के लिए इस योजना की पात्रता 18 से 40 वर्ष है |
- इसके अलावा, आवेदक को कम-से-कम 3 वर्ष तक अपने राज्य का स्थाई निवासी होना आवश्यक है |
- प्रधानमंत्री युवा रोजगार योजना के तहत आवेदन सरकारी मान्यता प्राप्त स्कूल/कॉलेज से कम-से-कम 10वीं पास होना चाहिए |
- जो नागरिक इस योजना का लाभ चाहता है, उसे वर्तमान में किसी भी प्रकार सरकारी या गैर-सरकारी जॉब में नहीं होना चाहिए |
प्रधानमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया:-
- इस प्रधानमंत्री युवा रोजगार योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन करने के लिए http://dcmsme.gov.in/schemes/pmry.html लिंक पर क्लिक करें |
- ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करने के बाद, आपको प्रधानमंत्री युवा रोजगार योजना आवेदन फॉर्म दिखाई देगा |
- अब उस लिंक पर क्लिक करके PMRY Application Form PDF को ध्यानपूर्वक भरे | कृपया आवेदन फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी को सही तरीके से भरे |
- उसके बाद, प्रधानमंत्री स्वरोजगार योजना एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट-आउट निकल ले |
- अंत में इस फॉर्म को सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपने नजदीकी किसी राष्ट्रीय बैंक में जमा करे | इसके बाद, प्रधानमंत्री युवा रोजगार योजना के तहत ऋण के लिए आवेदन करें |