प्रधानमंत्री महिला शक्ति केंद्र योजना (PMMSK) :-
केंद्र सरकार ने देश भर में “प्रधान मंत्री महिला शक्ति केंद्र/ Pradhan Mantri Mahila Shakti Kendra (PMMSK)” योजना शुरू की है | इस योजना के तहत ग्रामीण महिलाओं को सामुदायिक भागीदारी के माध्यम से उन्हें सशक्त बनाया जाएगा ताकि वे अपनी पूरी क्षमता का अनुभव कर सकें | यह योजना Ministry of Women and Child Development के संरक्षण में लागू की जा रही है |
यह योजना 2017-18 से 2019-20 की अवधि के लिए महिलाओं के संरक्षण और सशक्तिकरण के लिए umbrella scheme mission के अंतर्गत Ministry of Women and Child Development द्वारा कार्यान्वयित की जाएगी | देश भर के 161 जिलों में Beti Bachao Beti Padhao (BBBP) पहल के सफल कार्यान्वयन के आधार पर केंद्र सरकार ने इसके लाभों के विस्तार के लिए अपनी मंजूरी दे दी है |
इसके अलावा, केंद्र सरकार ने प्रधान मंत्री महिला शक्ति केंद्र (PMMSK) योजना के लिए 2017-18 से 2019-20 के दौरान 3,636.85 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान करेगी | केंद्र सरकार राष्ट्र स्तर, राज्य स्तर और जिला स्तर पर एक “one common task force” का गठन करेगी | यह task force योजना की planning, reviewing और monitoring में मदद करेगा | साथ ही cost efficiency को सुनिश्चित करेगा |
PMMSK योजना का उद्देश्य :-
इस योजना का मुख्य उद्देश्य पूरे देश में महिलाओं की देखभाल, संरक्षण और विकास में वृद्धि करना है | प्रधान मंत्री महिला शक्ति केंद्र/ Pradhan Mantri Mahila Shakti Kendra (PMMSK) योजना के तहत कई पहल के माध्यम से बच्चों के लिंग अनुपात में सुधार, नवजात बालिका शिशु के बचपन में सुधार, लड़की को शिक्षा प्रदान कर उन्हें सशक्त बनाना है |
PMMSK योजना की मुख्य बातें :-
- यह विशेष रूप से महिलाओं की देखभाल, संरक्षण और विकास के लिए एक कल्याणकारी योजना है |
- यह योजना बाल लिंग अनुपात (child sex ratio) को बेहतर बनाने में मदद करेगी, लड़की के अस्तित्व और संरक्षण को सुनिश्चित करेगी, उसकी शिक्षा को सुनिश्चित करेगी, साथ ही उनको उनकी पूरी क्षमता का एहसास कराकर उन्हें सशक्त बनाएगी |
- केंद्र सरकार देश के 115 सबसे पिछड़े जिलों में Mahila Shakti Kendra स्थापित करेगी | इन केंद्रों पर, सरकार कुछ सुविधाएं प्रदान करेगी जिसमें महिलाओं के लिए कौशल विकास, रोजगार, डिजिटल साक्षरता, स्वास्थ्य और पोषण शामिल होगा |
- सरकार इस अवधि के दौरान 150 अतिरिक्त जिलों में One Stop Center (OSC) की स्थापना करेगी जो women helpline से जुड़ी होगी और 24 घंटे महिलाओं को आपातकालीन और गैर आपातकालीन प्रतिक्रिया प्रदान करेगी |
- PMMSK को राष्ट्रीय स्तर (domain based knowledge support) और राज्य स्तर (State Resource Centre for Women) पर समर्थन करेगी | इसके अलावा, यह योजना जिला स्तर और ब्लॉक स्तर पर भी सहायता प्रदान करेगी |
- इस योजना के सभी समर्थक महिलाओं से संबंधित किसी भी मुद्दे में सरकार को technical support प्रदान करेंगे |
- केंद्र सरकार लगभग 26,000 लाभार्थियों को राहत और पुनर्वास प्रदान करने के लिए इसके अतिरिक्त Swadhar Greh भी स्थापित करेगी |
- इसके अतिरिक्त, सरकार 190 से अधिक महिला छात्रावासों के माध्यम से काम करने वाली महिलाओं को अपना समर्थन प्रदान करेगी |इन छात्रावासों की स्थापना लगभग 19,000 अतिरिक्त कार्यशील महिलाओं के accomodation के लिए की गई है |
इसके अलावा, स्थानीय महाविद्यालयों के 3 लाख से अधिक छात्र स्वयंसेवक के रूप में विभिन्न महत्वपूर्ण सरकारी योजनाओं / कार्यक्रमों और सामाजिक मुद्दों के बारे में जागरूकता पैदा करने में अपना सहयोग देंगे | जागरूकता अभियान विद्यार्थियों को अपने स्वयं के समुदायों में परिवर्तन लाने का अवसर प्रदान करेगा |
बीटी बचाओ बेटी पढाओ/ Beti Bachao Beti Padhao (BBBP) योजना के तहत, सरकार राष्ट्रव्यापी अभियान को तेज करेगी | तदनुसार, केंद्र सरकार 640 जिलों में media के माध्यम से BBBP अभियान को बनाए रखेगी और चुने हुए 450 जिलों में बहु-क्षेत्रीय कार्यवाही करेगी | जिन जिलों में child sex ratio कम है, उन जिलों को पहले ही वर्ष में BBBP के तहत लिया जाएगा |
श्रीमान जी प्रणाम
अवगत हो कि जिला बाराबंकी उ0प्र0 में दिनांक 11.09.2018 को पत्रांक 1575-2018-19 को प्रेस विज्ञप्ति जिला प्रोबेशन अधिकारी जिला बाराबंकी कार्यालय से जारी की गई जिसमें महिला कल्याण अधिकारी पद-1 व जिला समन्वयक पद -2 थे जिसमें जारी विज्ञप्ति ऐसे अखबार में गजट कराये गए जो ज़िले में कम बिकते है जिले में अमर उजाला,दैनिक जागरण,हिंदुस्तान,सहारा आदि अखबार मुख्यता पढा /मिलता है जिसमे गजट नही कराया गया येहि नही नियम निर्देशो का अनुपालन भी नही किया गया बल्कि गलत तरीके से उक्त पदो पर नियुक्ति की गई जिसके संदर्भ में शिकायत भी की गई लेकिन कार्यवाही शून्य है जिसपर सुनवाई करते हुए कार्यवाही किया जाना आवश्यक है।।समाजसेवी अधिवक्ता रितेश कुमार मिश्र सिविल कोर्ट जिला बाराबंकी मो0 न0 9580320754
thanks ritesh ji
सर 2 साल पहले मेरा लड़का हुआ था उस टाइम मैंने यह पंजीयन करवाया था लेकिन मेरे को ₹1 नहीं मिला