पोस्‍ट ऑफ‍िस ग्राम सुरक्षा योजना:-

एक अच्छा निवेश हमेशा एक अच्छा रिटर्न लेकर आता है | बीते कुछ सालों से कई लोग बैंकों में पैसा जमा करने की बजाए उसको स्टॉक, म्यूचुअल फंड, क्रिप्टो आदि जगहों पर इन्वेस्ट कर रहे हैं | हालांकि इस क्षेत्र में निवेश करना थोड़ा रिस्की जरूर होता है | हां अगर इस बीच मार्केट अच्छी परफॉर्म करे तो एक अच्छा रिटर्न भी लोगों को मिलता है | वहीं दूसरी तरफ कई ऐसे भी लोग हैं, जो बिना जोखिम लिए अपने पैसों को निवेश करने के दूसरे विकल्पों की तलाश करते हैं |

ऐसी ही एक योजना है Post Office ग्राम सुरक्षा योजना जो इंडिया पोस्‍ट की ओर से ऑफ‍र किया जाता है | यह उन लोगों के लिए एक अच्छी बीमा योजना हो सकती है जो रिटायरमेंट के लिए सेविंग करने की योजना बना रहे हैं | ग्राम सुरक्षा योजना बोनस के साथ राशि का आश्वासन देती है जो या तो 80 वर्ष की आयु तक पहुंचने के बाद या मृत्यु की स्थिति (जो भी पहले हो) में उनके कानूनी उत्तराधिकारी/नामित व्यक्ति को मिलता है | इस स्कीम में इन्वेस्ट करने के बाद आप बिना जोखिम लिए एक अच्छा रिटर्न कमा सकते हैं |

पोस्‍ट ऑफ‍िस ग्राम सुरक्षा योजना की विशेषताएं:-

ग्राम सुरक्षा स्कीम को कोई भी भारतीय नागरिक खरीद सकता है | इसके लिए उसकी आयु 19 से 55 वर्ष के बीच की होनी चाहिए | इस स्कीम में 10,000 से लेकर 10 लाख तक का निवेश किया जा सकता है | इसका प्रीमियम आप मासिक, त्रैमासिक, अर्धवार्षिक या वार्षिक भर सकते हैं | प्रीमियम के भुगतान के लिए आपको 30 दिन की छूट मिलेगी |

यदि पॉलिसी अवधि के दौरान कोई चूक होती है, तो ग्राहक पॉलिसी को फिर से शुरू करने के लिए लंबित प्रीमियम का भुगतान करना होगा | बीमा योजना में लोन लेने की भी सुविधा है, जिसका लाभ पॉलिसी खरीद के चार साल बाद लिया जा सकता है | ग्राहक 3 साल बाद पॉलिसी को बंद करने का फैसला भी कर सकते हैं, लेकिन इससे उन्हें कोई लाभ नहीं मिलेगा | पॉलिसी का सबसे खास बात इंडिया पोस्ट द्वारा दिया गया बोनस है और अंतिम घोषित बोनस प्रति वर्ष 65 रुपए प्रति 1,000 रुपए का है |

पोस्‍ट ऑफ‍िस ग्राम सुरक्षा योजना का पूरा कैलकुलेशन:-

इस पॉलिसी को खरीदने के बाद आप लोन का लाभ भी ले सकते हैं | हालांकि पॉलिसी को खरीदे जाने के 4 साल बाद ही लोन लिया जा सकता है | इस स्कीम के तहत यदि आप 19 साल की उम्र में 10 लाख रुपये की ग्राम सुरक्षा योजना खरीदते हैं, तो 55 साल के लिए आपको हर महीने 1515 रुपये प्रीमियम भरना होगा |

वहीं अगर आप 58 साल के लिए इसे खरीदते हैं तो प्रीमियम की रकम 1463 रुपये मासिक अदा करनी होगी | इसके अलावा 60 साल के लिए आपको 1411 रुपये मासिक प्रीमियम भरना होगा | प्रीमियम के 55 साल होने पर स्कीम के ग्राहकों को 31.60 लाख रुपये मिलेंगे |

पोस्‍ट ऑफ‍िस ग्राम सुरक्षा योजना

वहीं 58 साल पूरे होने पर उसको 33.40 लाख रुपये और 60 साल होने  पर 34.60 लाख का मैच्योरिटी बेनिफिट मिलेगा | ऐसे में ये स्कीम आपकी वृद्धावस्था में काफी मददगार साबित होने वाली है | ग्राम सुरक्षा योजना के अंतर्गत ये रकम व्यक्ति के 80 वर्ष के होने पर उसको सौंप दी जाती है | वहीं अगर व्यक्ति की मृत्यु हो गई है, तो ये राशि व्यक्ति के कानूनी उत्तराधिकारी को मिलती है |

ग्राम सुरक्षा ग्रामीण डाक जीवन बीमा योजना के लिए पात्रता मानदंड:-

  • केंद्र और राज्य सरकार के कर्मचारी।
  • विभागीय एजेंट
  • रक्षा सेवा
  • औद्योगिक श्रमिक
  • सरकारी सहायता प्राप्त शिक्षण संस्थान और विश्वविद्यालय
  • महानगर पालिका
  • जिला परिषद
  • नगर पालिकाओं
  • राष्ट्रीयकृत बैंक
  • आरबीआई या एसबीआई की सहायक कंपनियां
  • केंद्र और राज्य सरकार के उपक्रम, बोर्ड, निगम, संगठन और वित्तीय संस्थान |
Minimum Entry Age19 years
Maximum Entry Age45 years
Maximum age at Maturity55, 58 and 60 years

पोस्‍ट ऑफ‍िस ग्राम सुरक्षा योजना के लाभ:-

यह योजना मृत्यु और परिपक्वता लाभ प्रदान करती है |
आयकर अधिनियम, 1961 की धारा 80सी और धारा 88 के तहत कर लाभ उपलब्ध हैं |
बीमित व्यक्ति 48 महीने तक प्रीमियम का भुगतान करने के बाद पॉलिसी पर ऋण भी ले सकता है |
पॉलिसी को एंडोमेंट एश्योरेंस में बदला जा सकता है |
36 प्रीमियम का भुगतान करने के बाद पॉलिसी को सरेंडर किया जा सकता है |
नीति पुनरुद्धार की भी अनुमति है |
उच्च बोनस की पेशकश की जाती है |
पॉलिसी को भारत के किसी भी हिस्से में किसी भी डाकघर में स्थानांतरित किया जा सकता है |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here