Police Charitra Praman Patra Kaise Banawayen: सरकारी नौकरी, प्राइवेट नौकरी, पासपोर्ट आवेदन और भी कई अन्य कार्यों के लिए अक्सर पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र की जरुरत पड़ती है। पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र (character certifcate ) स्थानीय पुलिस थाना द्वारा जारी किया जाने प्रमाण पत्र होता है जो जो आपके किसी भी तरह के आपराधिक रिकॉर्ड ना होने को सत्यापित करता है|

पुलिस चरित्र प्रमाण के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • थाना प्रभारी के नाम आवेदन पत्र
  • चरित्र सत्यापन फॉर्म Download Form
  • पासपोर्ट फोटो 2
  • आधार कार्ड प्रतिलिपि
  • शपथ पत्र (10 रूपये के स्टाम्प पेपर में)
  • समग्र आईडी
  • ट्रेज़री चालान 100 रूपये का (शासकीय कोषालय लेजर हेड 0055 पुलिस गृह विभाग (म प्र) में जमा करना ह। BPL धारक को चालान जमा करना अनिवार्य नहीं है केवल BPL कार्ड की छायाप्रति लगाएं )
  • निवास प्रमाण पत्र
  • अंकसूची (10TH)
  • नोट : निवास प्रमाण पत्र लगाना अति आवश्यक है

थाना प्रभारी के नाम आवेदन पत्र : एक सादे पेपर में आप एक एप्लीकेशन चरित्र प्रमाण पत्र के लिए लिखकर दे सकते हैं है कंप्यूटर से टाइप कराकर दे सकते हैं |

चरित्र सत्यापन फॉर्म Download Form : चरित्र सत्यापन फॉर्म यहाँ से डाउनलोड कर प्रिंट लेकर जरुरी जानकारी को भरकर आवेदन के साथ संलग्न करें |

शपथ पत्र (10 रूपये के स्टाम्प पेपर में): एक स्टाम्प लें और किसी वकील के माध्यम से उसमे शपथ टाइप कराकर नोटरी कराएं और आवेदन के साथ लगाएं

ट्रेज़री चालान : शासकीय कोषालय लेजर हेड 0055 पुलिस गृह विभाग (म प्र) में जमा करना ह। BPL धारक को चालान जमा करना अनिवार्य नहीं है केवल BPL कार्ड की छायाप्रति लगाएं ऑनलाइन किसी भी कीओस्क सेंटर में जाकर यह कार्य करा सकते हैं | चरित्र प्रमाण पत्र के लिए 0055 हेड में ट्रेजरी चालान कैसे जमा करें ?

निवास प्रमाण पत्र :चरित्र प्रमाण पत्र बनाने के लिए निवास प्रमाण पत्र की आवश्यकता होती है निवास प्रमाण पत्र की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें निवास प्रमाण पत्र कैसे बनवाएं लगने वाले दस्तावेज और प्रक्रिया क्या होगी

चरित्र प्रमाण पत्र (पुलिस चरित्र प्रमाण) कैसे बनवाएं

सभी दस्तावेजों को एक साथ आवेदन के साथ सलंग्न कर अपने सम्बंधित पुलिस थाने में जमा करें, आवेदन जमा करने के एक दो दिन में ही पुलिस वेरिफिकेशन करा प्रमाण पत्र आपको दे दिया जाता है। वेरिफिकेशन प्रमाण पत्र लेने के लिए आपको फिर से थाने में जाना होता है।
ये तो हुई ऑफलाइन प्रक्रिया अगली पोस्ट में हम आपको ऑनलाइन पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र बनाए की जानकारी साझा करेंगे तब तक के लिए जय हिन्द

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here