प्रधानमंत्री उज्जवला योजना:-

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उज्जवला योजना के दूसरे चरण (PMUY 2.0) की शुरुआत करेंगे | उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए योजना की शुरुआत होगी | इस दौरान प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के लाभार्थियों से बात भी करेंगे |

साल 2016 में उत्तर प्रदेश से ही योजना के पहले चरण की शुरुआत हुई थी | इसी साल वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने उज्जवला योजना के तहत 1 करोड़ अतिरिक्त LPG कनेक्शन के लिए भी फंड जारी किया था | ये अतिरिक्त कनेक्शन उन गरीब परिवारों को दिए जाएंगे, जो उज्जवला योजना के पहले चरण में शामिल नहीं हो सके थे |

प्रधानमंत्री उज्जवला योजना का पहला चरण:-

‘स्वच्छ ईंधन, बेहतर जीवन’ के नारे के साथ 1 मई 2016 को उत्तर प्रदेश के बलिया जिले से उज्जवला योजना के पहले चरण की शुरुआत की गई थी | इसके तहत 5 करोड़ गरीब परिवार की महिलाओं को गैस कनेक्शन बांटने का लक्ष्य रखा गया था | योजना को लाने का उद्देश्य महिलाओं को चूल्हे के धुंए से बचाकर उनके स्वास्थ्य को बेहतर बनाना और LPG का उपयोग बढ़ाकर प्रदूषण को कम करना था |

अप्रैल 2018 में सरकार ने योजना के लाभार्थियों का दायरा बढ़ाते हुए 7 और कैटेगरी की महिलाओं को भी योजना में शामिल किया था | इनमें अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अंत्योदय अन्न योजना, अति पिछड़ा वर्ग, चाय बागान वर्कर, वनवासी और द्वीपों में रहने वाले लोग शामिल हैं | इसके बाद लाभार्थियों की संख्या बढ़कर 8 करोड़ हो गई |

उज्जवला योजना के दूसरे चरण में क्या बदलाव किए गए:-

उज्जवला के पहले चरण में सरकार LPG कनेक्शन के लिए 1600 रुपए (Deposit Money) की आर्थिक सहायता देती थी | इस योजना के तहत गैस कनेक्शन पाने वाले परिवार स्टोव और सिलेंडर के लिए बिना ब्याज के लोन भी ले सकते थे | दूसरे चरण में LPG कनेक्शन के अलावा पहले सिलेंडर की रीफिलिंग भी फ्री होगी। इसके अलावा गैस चूल्हा भी मुफ्त में दिया जाएगा |

दूसरे चरण में आवेदन के लिए जरूरी पेपरवर्क और डॉक्युमेंट को भी कम किया गया है | KYC के लिए किसी नोटरी या हलफनामे की जरूरत नहीं होगी | साथ ही दूसरी जगह पर रह रहे लोगों के पास अगर निवासी प्रमाण पत्र नहीं है, तो उन्हें सेल्फ डिक्लेरेशन का ऑप्शन भी मिलेगा | नौकरीशुदा लोगों और प्रवासी मजदूरों को इस कदम से बड़ी राहत मिलेगी |

उज्जवला योजना के तहत किसे मिलेगा गैस कनेक्शन:-

  • 18 साल से ज्यादा उम्र की महिलाओं को | महिला नीचे दी गई किसी एक कैटेगरी में से होनी चाहिए |
  • एससी, एसटी, प्रधानमंत्री आवास योजना (Rural), अति पिछड़ा वर्ग (MBC), अंत्योदय अन्न योजना (AAY), चाय और पूर्व-चाय बागान जनजाति, वन निवासी, 14-सूत्रीय घोषणा के अनुसार SECC परिवारों या आइलैंड और रिवर आइलैंड में रहने वाले लोग | घर में किसी भी कंपनी का कोई दूसरा गैस कनेक्शन नहीं होना चाहिए |

उज्जवला योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज:-

  • असम और मेघालय को छोड़कर बाकी सभी राज्यों के लिए eKYC होना जरूरी है |
  • पहचान और पते के प्रमाण के लिए आधार कार्ड। (असम और मेघालय के लिए जरूरी नहीं)
  • राशन कार्ड या ऐसा डॉक्युमेंट जिसमें परिवार के सदस्यों के नाम हो |
  • लाभार्थी और परिवार के व्यस्क सदस्यों का आधार कार्ड |
  • बैंक अकाउंट नंबर और IFSC |
  • पासपोर्ट साइज फोटो |

आधार कार्ड में दूसरी जगह का पता होने पर आप वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, बैंक स्टेटमेंट, राशन कार्ड, बिजली/ टेलीफोन बिल (पिछले 3 महीने तक का), पानी बिल, फ्लैट अलॉटमेंट/पजेशन लेटर, LIC पॉलिसी, हाउस रजिस्ट्रेशन डॉक्युमेंट, लीज एग्रीमेंट का इस्तेमाल भी एड्रेस प्रूफ के तौर पर दे सकते हैं |

उज्जवला योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया:-

  • सबसे पहले https://www.pmuy.gov.in/ujjwala2.html वेबसाइट ओपन करें |
  • यहां आपको 3 अलग-अलग गैस कंपनी का ऑप्शन दिखेगा – Indane, HP और Bharat गैस | अपनी सहूलियत के हिसाब से आपके घर के नजदीक जिस कंपनी का डिस्ट्रीब्यूटर हो उसके सामने Apply पर क्लिक करें |
  • क्लिक करने के बाद आप एक कंपनी की वेबसाइट पर रिडायरेक्ट कर दिए जाएंगे | यहां अपने डॉक्युमेंट के आधार पर पूरी डिटेल एंटर करें |

ऑनलाइन आवेदन पूरा होने के बाद डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन भी होगा | आपने जो भी डॉक्युमेंट अपलोड किए हैं वो कंपनी के डिस्ट्रीब्यूटर के पास ले जाएं | ध्यान रखें, सभी डॉक्युमेंट्स ओरिजिनल होना चाहिए | ओरिजिनल डॉक्युमेंट के बिना वेरिफिकेशन नहीं होगा |

उज्जवला योजना के तहत कहाँ कितने कनेक्शन:-

  • उत्तरप्रदेश – 14728593
  • मध्यप्रदेश – 7143500
  • राजस्थान – 63584272
  • छत्तीसगढ़ – 2988243
  • महाराष्ट्र – 4418563
  • झारखण्ड – 3258264
  • दिल्ली – 76138
  • हरियाणा – 725690
  • बिहार – 8523347
  • पंजाब – 1219518
  • गुजरात -2898837

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here