PM Kisan Status: पीएम किसान बैनिफिशरी स्टेट्स मे दिखने लगा 12वीं किस्त का पैसा, ऐसे चेक करें स्टेटस

0
273
PM KISAN SAMMAN NIDHI STATUS
PM KISAN SAMMAN NIDHI STATUS

PM Kisan Status: हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा पी. एम. किसान सम्मान निधि की 12वी किस्त दिनांक 17.10.2022 जारी कर दी गयी है| जो कि किसान भाइयो के लिए देश के प्रधानमंत्री की तरफ दीपावली का उपहार है|

पी.एम किसान  योजना के तहत मिलने वाली 12वीं क़िस्त के पैसों का एक महत्वपूर्ण संदेश अर्थात 12वीं क़िस्त के पैसों का कॉलम बेनेफिशरी स्टेटस में दिखने लगा है। जिस संदेश अर्थात कॉलम का साफ-साफ यह अर्थ है कि पीएम किसान 12वीं क़िस्त का पैसा आज यानी 17 अक्टूबर 2022 को सभी के बैंक खाते में भेज दी है।

वहीं आपको बता दें कि 12वीं क़िस्त का पैसा, कैसे आप चेक कर सकते है कि आपके खाते में पैसा आया है कि नहीं इसकी पूरी जानकारी विस्तार से इस पोस्ट के अंत तक बताया गया है । इसलिए आप इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें। साथ ही साथ आपको बता दें कि बेनेफिशरी स्टेटस चेक करने के लिए आपके पास पी.एम किसान का पंजीकरण संख्या या फिर पी.एम किसान योजना में, पंजीकृत मोबाइल नंबर  को  तैयार रखना होगा उसके बाद ही आप बहुत ही आसानी से इसका बैनिफिशरी स्टेट्स  चेक कर सकते हैं, तथा इसका पूरा पूरा लाभ उठा सकते हैं।

इसके अलावा इसी पोस्ट के अन्त में, हम आपको डायरेक्ट व क्विक लिंक्स प्रदान करेगे जिस लिंक कि मदद से आप सभी किसान भाइयों इसका पूरा-पूरा लाभ प्राप्त कर सकते है।

PM Kisan Yojana Beneficiary Status – Highlights

योजना का नाम पी. एम. किसान सम्मान निधि
आर्टिकल का नाम PM Kisan Status 12th इन्सटॉलमेंट
आर्टिकल का प्रकार पी. एम. किसान सम्मान निधि सरकारी योजना
PM Kisan 12th Installment Will Release On?17th October, 2022
Mode of Payment?AADHAR MODE ONLY
Amount of Installment?2,000 Rs Per Beneficiary Farmers
Official Websitepmkisan.gov.in

पीएम किसान बैनिफिशरी स्टेट्स:

किसान भाई एवं बहनों काफी लम्बे समय से पीएम किसान 12वीं किस्त  के तहत मिलने वाली पैसों का इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं। क्योंकि आज का हमारा यह पोस्ट उन्ही लोगो के लिए एक क्योंकि आज कि इस पोस्ट में हम आपको सूत्रों से मिली नई व ताजा जानकारी के बता दें कि जो भी किसानो को पीएम किसान योजना के तहत मिलने वाली 12वीं किस्त के लिए योग्य अर्थात एलिजिबल है उन सभी किसानो के बैनिफिशरी स्टेट्स में, 12वीं किस्त का कॉलम दिखाई देने लगा है इससे साफ साफ पता चलता है कि केंद्र सरकार 17 अक्टूबर 2022 को सभी किसान के बैंक खातो में पीएम किसान योजना के तहत मिलने वाली 12वीं किस्त  का रुपया भेज देगी।

इसके अलावा इस पोस्ट के अंत में हम आपको डायरेक्ट व क्विक लिंक प्रदान करेंगे जिस लिंक के मदद से आप इसका पूरा-पूरा लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

पीएम किसान के बेनेफिशरी स्टेटस चेक करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को ध्यानपूर्वक फॉलो जरूर करें।

Step-1. PM Kisan PFMS Status  की मदद से बैनिफिशरी स्टेट्स चेक करने के लिए सबसे पहले आपको आधिकारीक वेबसाइट  के होम-पेज पर जाना होगा।

PM Kisan Status

Step-2. होम-पेज पर जाने के बाद आपको Know your Payments Status का लिंक देखने को मिलेगा।

Step-3. जिस लिंक पर आपको क्लिक कर देना हैं।

Step-4. उसके  बाद आपके सामने इसका स्टेट्स पेज खुलेगा।

Step-5. जिस पेज पर आपको पी.एम किसान योजना से लिंक अपना Account Number  को दर्ज  कर देना है।

Step-6. उसके बाद आपको फाइनली सबमिट के बटन पर क्लिक कर देंना हैं।

Step-7. ऐसा करने के बाद आपके स्क्रीन पर बैनिफिशरी स्टेट्स दिख जाएगा।

इस प्रकार आप सभी किसान आसानी से अपना–अपना बैनिफिशरी स्टेट्स चेक कर सकते है और इसका लाभ उठा सकते है।

Check 12th Installment Payment StatusClick Here
Download Beneficiary ListClick Here
New Farmer RegistrationClick Here 
Know Your Registration NumberClick Here

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here