PMKISAN लाभार्थी सूची, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना 2020:-

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना 2020 की लाभार्थी सूची को केंद्र सरकार द्वारा ऑनलाइन पोर्टल पर जारी कर दिया गया है | देश के जिन छोटे व सीमांत किसानो ने सरकार द्वारा आर्थिक सहायता प्राप्त करने के लिए इस योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन किया है वह लाभार्थी PM Kisan Samman Nidhi Yojana की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर लाभार्थी नई सूची में अपना नाम देख सकते है | जिन लोगो का नाम इस किसान सम्मान निधि योजना सूची 2020 में आएगा उन्हें सरकार द्वारा 6000 रूपये की आर्थिक सहायता तीन किश्तों में प्रदान की जाएगी |

PMKISAN लाभार्थी सूची

देश जिन छोटे व सीमांत किसानो ने अभी तक इस योजना के तहत आवेदन नहीं है वह जल्द से जल्द इस योजना में आवेदन करे और फिर PMKISAN लाभार्थी सूची में अपना नाम देखे और इस योजना का लाभ उठाये | इस सूची के तहत 2 हेक्टेयर तक की भूमि वाले छोटे व सीमांत किसानो को ही सरकार द्वारा वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी | सभी किसान घर बैठे इंटरनेट के माध्यम से लाभार्थी सूची में अपना नाम बड़ी सरलता से देख सकते है |

PMKISAN लाभार्थी सूची 2020 के लाभ:-

  • देश के इच्छुक लाभार्थी जो इस किसान सम्मान निधि योजना सूची 2020 में अपना नाम देखना चाहते है तो उन्हें कही जाने की आवश्यकता नहीं है । अब किसान घर बैठे आसानी से ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से आसानी से लिस्ट में अपना नाम देख सकते है ।
  • इस सूची में जिन किसानो का नाम आएगा उन्हें 6000 रुपए की सहायता 3 बराबर किस्तों में प्रदान करवाई जाएगी।
  • सरकार द्वारा दी जाने वाली धनरशि सीधे लाभार्थी के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाएगी ।
  • इस योजना के ज़रिये खेती करने वाले किसानो को बेहतर आजीविका प्रदान करना तथा किसानो को आत्म निर्भर बनाना तथा सशक्त बनाना ।
  • इस पोर्टल पर PM किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों की राज्यवार और जिले वार नई सूची जारी की गई है |

PMKISAN लाभार्थी सूची State-wise/ Installment-wise सूची:-

अंडमार एण्ड निकोबार द्वीप समूहClick Here
आन्ध्र प्रदेशClick Here
अरूणाचल प्रदेशClick Here
असमClick Here
बिहारClick Here
चण्डीगढ़Click Here
छत्तीसगढ़Click Here
दादर एण्ड नागर हवेलीClick Here
दमन एण्ड द्वीवClick Here
दिल्लीClick Here
गोवाClick Here
गुजरातClick Here
हरियाणाClick Here
हिमाचल प्रदेशClick Here
जम्मू एण्ड कश्मीरClick Here
झारखंडClick Here
कर्नाटकClick Here
केरलClick Here
लक्षद्वीपClick Here
मध्य प्रदेशClick Here
महाराष्ट्रClick Here
मनिपुरClick Here
मेघालयClick Here
मिजोरमClick Here
नागालैण्डClick Here
ओडिशाClick Here
पाण्डीचेरीClick Here
पंजाबClick Here
राजस्थानClick Here
सिक्किमClick Here
तमिलनाडूClick Here
तेलंगानाClick Here
त्रिपुराClick Here
उत्तर प्रदेशClick Here
उत्तराखण्डClick Here
पश्चिम बंगालClick Here

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here