PM Kisan Samman Nidhi E-Kyc Status: पी एम किसान सम्मान निधि E- Kyc हुई है या नहीं स्टेटस जाने यहाँ पर. . .

0
395
PM Kisan Samman Nidhi E-Kyc Status
PM Kisan E-Kyc Status

PM Kisan Samman Nidhi E-Kyc Status : पी एम किसान सम्मान निधि योजना के लिए भारत सरकार की तरफ से E- Kyc की सुविधा चालू की गयी थी , जिसकी अंतिम तिथि 31 मई 2022 रखी गयी है पी किसान सम्मान निधि योजना के लिए E- Kyc करना बहुत ही आवश्यक है.

E – Kyc के बिना किसी भी किसान को पी एम किसान सम्मान निधि की राशि जारी नहीं की जावेगी, अतः किसानो को चाहिए कि अपना E- Kyc समय रहते करवा ले और यदि किसानो ने अपना E-Kyc करवा लिया है तो उसका स्टेटस चेक कर ले कि E- Kyc हुए है या नहीं,

पी एम किसान सम्मान निधि योजना के तहत 12 करोड़ किसानो साल में तीन बार क़िस्त के रूप में 6000 रुपये दिए जाते हैं इस आर्टिकल में हम आप सभी लोगो को पी एम किसान सम्मान निधि E- Kyc हुई है या नहीं इसके स्टेटस के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं

अतः आप सभी से अनुरोध है कि हमारे इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़े| पी एम किसान सम्मान निधि की E -Kyc नहीं होने की दशा में आप की आप की पी एम किसान सम्मान निधि की अगली क़िस्त रोक दी जावेगी |

PM Kisan Samman Nidhi E-Kyc Process:

पी एम किसान सम्मान निधि योजना के तहत E-Kyc करने के लिए निम्नन प्रोसेस को फॉलो करना पड़ेगा |

  1. पी एम किसान सम्मान निधि योजना के तहत E-Kyc करने के लिए सर्वप्रथम ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |
  2. होम पेज को थोड़ा स्क्रॉल डाउन करने पर फॉर्मर कार्नर में सबसे ऊपर eKYC का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है |
  3. यहाँ पर आपको अपना आधार नंबर नंबर एंटर करने के बाद सर्च बटन पर क्लिक करे |
  4. इसके बाद आपको आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर एंटर करके कॅप्टचा कोड एंटर करना है और Get OTP पर क्लिक करना होगा
  5. इसके बाद आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर OTP आएगा वह OTP दर्ज करना है |
  6. अगर आप जानकारी सही है तो आपकी E- Kyc सक्सेस्स्फुल्ली का SMS प्राप्त होगा |
  7. अगर आप के आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक नहीं है या अन्य कोई प्रॉब्लम है तो आपको Invalid का सन्देश कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखाई देगा |
  8. E- Kyc नहीं होने की दशा में आपकी आने वाली अगली क़िस्त लटक सकती है |

PM Kisan Samman Nidhi E-Kyc Status :

पी एम किसान सम्मान निधि योजना के तहत E-Kyc का स्टेटस जानने के लिए निम्नन प्रोसेस को फॉलो करना पड़ेगा |

पी एम किसान सम्मान निधि योजना की E – Kyc का स्टेटस चेक करने से पहले यह ध्यान रखे की बताई गयी प्रोसेस को फॉलो करे बिना आप पी एम किसान सम्मान निधि E -Kyc स्टेटस चेक नहीं कर सकते हैं| इसके लिए हमारे द्वारा बताई गयी प्रोसेस को फॉलो करे :-

  1. पी एम किसान सम्मान निधि योजना के तहत E-Kyc करने के लिए सर्वप्रथम ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |
  2. होम पेज को थोड़ा स्क्रॉल डाउन करने पर फॉर्मर कार्नर में सबसे ऊपर eKYC का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है |
  3. अब आपको जिसका E- Kyc स्टेटस जानना है उसका आधार कार्ड नंबर सर्ज करना है |
  4. इसके पश्चात सर्च बटन पर क्लिक करना है
  5. अब आपको आधार रेजिस्ट्रेड मोबाइल नंबर दर्ज करना है
  6. इसके बाद Get Mobile OTP पर क्लिक करना है |
  7. अब अगर आपने ने पहले ही E -Kyc कम्पलीट कर दी है तो आपके सामने एक massage दिखाई देगा जिसमे Ekyc is already done .
  8. अगर ये massage नहीं आता है तो आप जल्द से जल्द Ekyc कर ले ताकि आप को समय पर अगली क़िस्त मिल सके |

PM Kisan Samman Nidhi Important Links :

New Farmer RegistrationCLICK HERE
E KycCLICK HERE
Beneficiary StatusCLICK HERE
Beneficiary ListCLICK HERE
Online RefundCLICK HERE
Edit Aadhaar Failure RecordsCLICK HERE
Updation of Self Registered FarmerCLICK HERE

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here