pm kisan e kyc : देश के लाखों पात्र कृषक पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM-Kisan Samman Nidhi Yojana) की 11वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं | वहीं पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट ने किसानों के लिए जरूरी संदेश दिया है | ई-केवाईसी कराने का समय 31 मई 2022 तक है |
ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार ई-केवाईसी (e-KYC) पीएम किसान योजना के लाभार्थियों के लिए जरूरी है | कृपया आधार आधारित ओटीपी वेरिफिकेशन (OTP Verification) के लिए किसान कॉर्नर में ईकेवाईसी विकल्प पर टैप करें | वह बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण (Biometric Authentication) के लिए नजदीकी सीएससी (CSC) केंद्रों से संपर्क करें |
पीएम किसान सम्मान निधि योजना में किए गए बदलाव के मुताबिक अब योजना में पंजीकृत सभी किसानों को अपना PM Kisan e KYC करवाना होगा | अगर पीएम किसान ईकेवाईसी नहीं किया जाता है, तो योजना के तहत किसानों को दी जाने वाली 6000 रुपये (दो हजार की तीन किस्त) की राशि बंद कर दी जाएगी |
पीएम किसान योजना में Aadhar और eKYC अनिवार्य कर दिया गया है। जो योजना में पंजीकृत हर किसान को करना होगा। योजना की अधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in पर एक मैसेज प्रकाशित किया जा रहा है, जिसमें साफ लिखा है कि eKYC करवाना जरूरी है |
हमारे सभी किसान मित्र प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत eKYC करने के लिए यहाँ क्लिक करे
किनको मिलेंगे 4,000 रुपये:-
नए साल की शुरआत के साथ ही 1 जनवरी 2022 को किसानों को इस योजना की 10वीं किश्त के 2000 रुपये मिले थे | अब जल्दी ही पीएम किसान योजना में 11वीं किस्त आने वाली है | ऐसे में योजना के लाभार्थियों के पास एक खास मौका है और वे इस बार 4000 रुपये पा सकते हैं | ये मौका उन किसानों को मिलेगा जो इस योजना के लिए योग्य तो हैं, लेकिन अभी तक अप्लाई नहीं कर पाए हैं | अगर नए किसान 31 मई , 2022 से पहले पीएम किसान योजना के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कराते हैं, तो उन्हें दो किश्त के पैसे एक साथ मिलेंगे | यानी वे 11वीं किश्त के साथ ही दसवीं किश्त के 2,000 रुपये मिलाकर कुल 4,000 रुपये पा सकते हैं |
eKYC is MANDATORY for PMKISAN Registered Farmers. Pls. contact nearest CSC centres for Biometric authentication
PM Kisan e kyc ऑनलाइन प्रक्रिया:-
सीएससी द्वारा पीएम किसान आधार ई-केवाईसी सत्यापन प्रक्रिया के लिए निम्नलिखित प्रोसेस को फॉलो करना पड़ेगा :
स्टेप 1: यदि आप सीएससी के माध्यम से ई-केवाईसी करवाना चाहते है, तो उसके लिए आपको योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/पर जाना होता है |
स्टेप 2 . आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल कर आ जाता है |
स्टेप 3. होम पेज में आपको CSC Login के विकल्प पर क्लिक करना होगा |
स्टेप 4 . CSC Login के विकल्प पर क्लिक करते ही आप एक नए पेज पर पहुंच जायेगे | जिसमे आप को यूजर नाम, पासवर्ड और कॅप्टचा कोड एंटर करने के बाद Login के बटन पर क्लिक करना होगा |
स्टेप 5 . CSC में login के बाद आपको Pmkisan.Gov.Inका डैशबोर्ड दिखाई दे जाता है |
स्टेप 6. इस डैशबोर्ड में आपको Biometric Aadhar authentication के विकल्प पर क्लिक करना होगा |
स्टेप 7. अब आप को इस पेज में आपको किसान का आधार नंबर और कैप्चा कोड दर्ज कर सर्च के बटन पर क्लिक करना होता है |
स्टेप 8. इसके बाद किसान अपना मोबाइल नंबर दर्ज करे, और PM Kisan Aadha E KYC के लिंक पर क्लिक करे |
स्टेप 9. इसके बाद किसान को अपना फिंगरप्रिंट मशीन में अंगूठा लगाकर केवाईसी पूरी करनी होती है |
स्टेप 10. केवाईसी सफल होने के पश्चात् आपके सामने एक सक्सेसफुल केवाईसी का नोटिफिकेशन आ जाता है |
स्टेप 11. केवाईसी सक्सेसफुल का नोटिफिकेशन आने के बाद आपको निर्धारित पेमेंट का ट्रांसक्शन करना होगा |
PM KISAN E- KYC ऑफलाइन प्रोसेस:
यदि आप पीएम किसान योजना के अंतर्गत ऑनलाइन खुद से एक केवाईसी करने में असमर्थ हैं कोई भी कारण हो सकता है तो ऐसी स्थिति में आप अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर भी पीएम किसान ईकेवाईसी कर सकते हैं । इसके लिए केवल आपको अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर पर जाना होगा और साथ में अपना आधार कार्ड ले जाना होगा । कॉमन सर्विस सेंटर संचालक को कहें कि आप अपना पीएम किसान ईकेवाईसी करवाना चाहते हैं और वह आपका ईकेवाईसी ऑनलाइन अपने पोर्टल के माध्यम से कर देंगे ।
पीएम किसान सम्मान निधि पोर्टल (https://pmkisan.gov.in/) पर जाकर किसान पीएम किसान योजना PM Kisan e KYC कर सकते हैं | इसके बाद आप किसान कॉर्नर में जाएं। यहां eKYC के न्यू ऑप्शन पर क्लिक करें | अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, जिसमें आपको आधार नंबर और इमेज का टेक्स्ट डालना होगा। इसके बाद आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर डालें और ओटीपी डालें | इस प्रक्रिया को करने पर आपका ekyc आपके पीएम किसान आवेदन फॉर्म के साथ लिंक हो जायेगा |
बता दें पीएम किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत 2019 में हुई थी | इस स्कीम के तहत किसानों के खातों में हर साल 6000 रुपए तीन किस्ते में आते हैं | जल्द ही लाभार्थियों के बैंक अकाउंट में 10वीं किस्त आने वाली है | किसान https://pmkisan.gov.in/ पर जाकर अपनी किस्त का स्टेटस चेक कर सकते है |
यह भी पढ़े :
PM किसान योजना के तहत पैसा नहीं आये तो कहाँ शिकायत करें ?
PM किसान पहचान पत्र क्या है ? PM किसान लाभार्थियों को किसान क्रेडिट कार्ड…
PM KISAN: आधार नंबर द्वारा जाने पीएम किसान योजना की भुगतान की स्थिति
PM Kisan Yojana: पीएम किसान योजना के लाभार्थियों के लिए e-KYC करना हुआ जरूरी,…
PM Krishi Udan Yojana 2.0: किसानों के उत्पादों के परिवहन को मिलेगा बढ़ावा
PM Kisan Beneficiary List: PM Kisan लाभार्थी सूची में अपना नाम कैसे देखें?
PM-Kisan Samman Nidhi आपके बैंक खाते में आयी की नहीं ऐसे करें चेक?