- PM Kisan E-Kyc Status- यदि आप पीएम किसान की अगली यानी 11वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है. जी हां…एक अप्रैल 2022 के बाद कभी भी यह आपके खाते में सरकार भेज सकती है, लेकिन याद रखें अगर आपने e-KYC नहीं पूरी की है तो 2000 रुपये की किस्त लटक सकती है.
यहां चर्चा कर दें कि पीएम किसान पोर्टल पर ई-केवाईसी शुरू हो चुकी है. ई-केवाईसी करना बहुत ही आसान है. इसे आप अपने घर बैठे मोबाइल या लैपटॉप से करने में सक्षम हैं. इसके लिए आपको किसी दफ्तर के चक्कर काटने की जरूरत नहीं है. यदि आपको अगली किस्त बिना किसी रुकावट के चाहिए तो 31 मार्च तक इसे जरूर पूरा कर लें
पीएम किसान योजना ई-केवाईसी करने का जाने स्टेप बाय स्टेप आसान तरीका: PM Kisan E-Kyc Status
स्टेप1. सबसे पहले आप अपने मोबाइल फोन के ब्राउजर जैसे क्रोम के आइकान पर टैप करें और वहां pmkisan.gov.in टाइप करे|
स्टेप 2. अब आपको पीएम किसान पोर्टल का होमपेज नजर आयेगा. इसके नीचे जाएं और यहां आपको e-KYC लिखा नजर आएगा|
स्टेप 3. इसको टैप करें और आप अपना आधार नंबर डालकर सर्च बटन पर टैप करने का काम करें|
स्टेप 4. अब इसमें AADHAAR से लिंक मोबाइल नंबर डालने का काम करें. इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर 4 अंकों का ओटीपी भेजा जाएगा. इसे दिए गए बाक्स में सही से टाइप करें|
स्टेप 5 : इसके बाद एक बार फिर आपसे आधार आथंटिकेशन के लिए बटन को टैप करने को कहा जाएगा. ऐसा करने के बाद अब 6 अंकों का एक और ओटीपी आपके आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर आएगा. इसे भरें और सबमिट करने का काम करें|
स्टेप 6. यदि सबकुछ ठीक रहा तो eKYC पूरी हो जाएगी वरना Invalid लिखा आपको नजर आएगा. अगर ऐसा हुआ तो आपकी किस्त लटक सकती है. आप आधार सेवा केंद्र जाएं और इसे ठीक करा लें|
स्टेप 7. यदि आपका eKYC पहले से ही पूरा हो चुका है तो eKYC is already done का मैसेज नजर आएगा|
PM किसान योजना EKYC स्टेटस चेक कैसे करे? PM Kisan E-Kyc Status
स्टेप1. सबसे पहले आपको निचे बटन पर क्लिक करके प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की ऑफिसियल वेबसाइट https://pmkisan.gov.in पर जाना होगा|
स्टेप 2. अब आपको निचे स्क्रॉल करना है और फार्मर कार्नर के निचे eKYC (New) वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है, जैसा निचे फोटो में दिखाया गया है |
स्टेप 3. अब आपके सामने PM Kisan eKYC फॉर्म खुल कर आ जाएगा, यहाँ पर आपको अपना आधार नंबर डालकर Search बटन पर क्लिक करना है, जैसा नीचे फोटो में दिखाया गया है|
स्टेप 4. आगे आपसे आपका मोबाइल नंबर पूछा जायेगा, आपको वही मोबाइल नंबर डालना है जो आपने ऑनलाइन ईकेवाईसी करवाते समय दिया था. आपको मोबाइल नंबर डालकर Get OTP पर क्लिक करना है|
स्टेप 5 . क्लिक करते ही आपके सामने एक पॉपप खुल कर आएगा जिसमे लिखा होगा, Mobile Number Already Exist !
अब यदि आप के मोबाइल या लैपटॉप की स्क्र्रीन पर Mobile Number Already Exist ! इस प्रकार से लिखा हुआ आता है तो इसका मतलब है की आपका ईकेवाईसी हो चूका है|
स प्रकार से आप बड़ी ही आसानी से घर बैठे अपने मोबाइल फ़ोन या लैपटॉप के माध्यम से PM Kisan KYC Status चेक कर सकते है और जान सकते है की आपका eKYC हुआ है या नहीं?
अक्सर पूछे जाने वाले प्र्श्न:
1. पीएम किसान ई-केवाईसी स्टेटस कैसे देखें?
पीएम किसान ई-केवाईसी स्टेटस देखने के लिए आपको PMKisan.Gov.in की वेबसाइट पर जाना होगा और वहां पर अपना आधार नंबर और मोबाइल नंबर डालकर चेक करना होगा|
2. PM किसान eKYC नहीं हुआ है तो क्या करे?
यदि अभी तक आपने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए eKYC नहीं करवाया है तो आप अपने नजदीकी कमान सर्विस सेंटर या Mponline सेंटर पर जाकर जल्द से जल्द eKYC पूर्ण करवाए |
3. कब हुई थी योजना की शुरूआत ?
पीएम-किसान योजना को 24 फरवरी 2019 को माननीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा शुरू किया गया था
4. PM Kisan eKYC हेल्पलाइन नंबर क्या है?
PM किसान योजना के लिए ऑनलाइन eKYC करने में आपको कोई भी समस्या आ रही है तो आप PM Kisan eKYC Helpline Number 155261 कॉल करके जानकारी प्राप्त कर सकते है|