प्रधानमंत्री जन धन योजना पैसे मिलेंगे, प्रधानमंत्री जन धन योजना खाता:-

प्रधानमंत्री जन धन योजना पैसे मिलेंगेप्रधानमंत्री जन धन योजना (PMJDY) की शुरूआत प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी जी के द्धारा 28 अगस्‍त 2014 को गई थी | यह एक ऐसी योजना है जिसके तहत देश के ऐसे गरीब लोगो का बैंक में खाता खोला जाता है जो पैसे की कमी के चलते खुद अपना बैंक खाता नही खुलवा सकते है | जनधन योजना (JanDhan Yojna) में गरीब लोग किसी भी राष्‍ट्रीय कृत बैंक और पोस्‍ट ऑफिस में Zero Balance पर अपना खाता खुलवा सकते है |

Latest Update: आज हमारा देश कोरोना वायरस की समस्‍या से जूझ रहा है | इस वायरस के सक्रमण से बचाने हेतु हमारे माननीय प्रधानमंत्री ने पूरे भारत में 21 दिनों के लिए लॉकडाउन की घोषणा की है | इसी कारण हालही में सरकार द्धारा जनधन खाताधारक महिलाओ के लिए अगले 3 महीने तक 500-500 रूपये की राशि प्रदान करने की घोषणा की गई है | जनधन खाताधारक महिलओ को यह राशि सीधे उनके जनधन खातो में DBT (Direct Beneficiary Transfer) के माध्‍यम से भेजी जाएगी |

इंडियन बैंक एसोसिएशन (IBA) ने सभी बैंकों को आदेश दिया है कि वह अपने यहां खुले हुए महिलाओं के जनधन खाते में 3 मार्च से 500 रुपये हर महीने डालना शुरू कर दें | इस महीने यह रकम महिलाओं के खाते में 3 अप्रैल से 9 अप्रैल के बीच डाली जाएगी | (प्रधानमंत्री जन धन योजना पैसे मिलेंगे)

प्रधानमंत्री जन धन योजना पैसे मिलेंगे

3 से 9 अप्रैल के बीच आएगी पहली क़िस्त:-

केंद्र सरकार के आदेश के मुताबिक महिलाओं के जनधन खाते में तीन महीने तक हर महीने 500 रुपये की राशि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत मदद में दी जाएगी | खाताधारकों के Account में पैसे उनके Account Number के आखिरी अंक के अनुसार अलग-अलग दिन डाले जाएंगे, ताकि किसी तरह की गड़बड़ी न हो |

जनधन खाते में पैसे इस नियम के मुताबिक डाले जाएंगे:-

  • जिन जनधन खाताधारकों के Account Number के आखिरी डिजिट 0 या 1 है, उसके खाते में 3 अप्रैल को पैसे डाले जाएंगे |
  • जिन जनधन खाताधारकों के Account Number के आखिरी डिजिट 2 या 3 है, उसके खाते में 4 अप्रैल को पैसे डाले जाएंगे |
  • जिन जनधन खाताधारकों के Account Number के आखिरी डिजिट 4 या 5 है, उसके खाते में 7 अप्रैल को पैसे डाले जाएंगे |
  • जिन जनधन खाताधारकों के Account Number के आखिरी डिजिट 6 या 7 है, उसके खाते में 8 अप्रैल को पैसे डाले जाएंगे |
  • जिन जनधन खाताधारकों के Account Number के आखिरी डिजिट 8 या 9 है, उसके खाते में 9 अप्रैल को पैसे डाले जाएंगे |

देश में लॉकडाउन के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा था कि गरीब महिलाओं के जनधन खातों में हर महीने 500 रुपये डाले जाएंगे | कुल जनधन खातों में 53 फीसदी महिलाओं के नाम है | इस तरह से करीब 20 करोड़ महिलाओं को इसका सीधा लाभ मिलेगा |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here