जन-धन बैंक खातों को PM कोरोना सहायता:-

जन-धन बैंक खातों को PM कोरोना सहायता– आज हमारा देश कोरोना वायरस की समस्‍या से जूझ रहा है | इस वायरस के सक्रमण से बचाने हेतु हमारे माननीय प्रधानमंत्री ने पूरे भारत में 21 दिनों के लिए लॉकडाउन की घोषणा की है | इसकी वजह से सबसे ज्यादा गरीब लोग परेशान है जो अपने घर की आजीविका चलाने के लिए हर दिन मजदूरी करते है | पर अब देश में चल रहे लॉकडाउन की वजह से घर में बैठे है और उनके पास आय का कोई दूसरा साधन नहीं है | इसी को देखते हुए सरकार ने निर्णय लिया था कि PM कोरोना सहायता योजना के अंतर्गत सभी गरीब महिलाओं के खातों में 1500 रुपये अगले तीन महीनों में जमा किये जाएंगे |

केंद्र सरकार ने लाभार्थियों के खाते में अगले 3 महीने की एडवांस पेंशन जमा करने का आदेश दिया है। इसके साथ ही जन-धन बैंक खातों में महिलाओं को 500 रुपये प्रति माह के हिसाब से 1500 रुपये देने का निर्णय लिया गया है | लॉकडाउन के समय मजदूरी करने वाले मजदूरों को भी 1000 रुपये कोरोना सहायता के रूप में सरकार की तरफ से दिए जाने हैं | यह सभी आर्थिक मदद सीधे बैंक खाते में जमा की जाएगी | जिसके लिए डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) सुविधा का उपयोग किया जाएगा |

Also Read:-

जन-धन बैंक खातों का status जांचें:- जन-धन बैंक खातों को PM कोरोना सहायता

केंद्र सरकार द्वारा जन-धन बैंक खाता धारकों के खाते में 500 रुपये प्रति माह के हिसाब से 1500 रुपये जमा करने के निर्णय के बाद कई लाभार्थी यह जानना चाहते हैं कि उनके खाते में पैसा जमा हुआ है या नहीं ? वैसे तो status ऑनलाइन चेक करने की सुविधा उपलब्ध है किन्तु सभी लाभार्थी अपने पीएम जन-धन बैंक खाते का विवरण/स्टेटस ऑनलाइन चेक करने में समर्थ नहीं होते हैं | क्योंकि उनके पास नेट बैंकिंग जैसी सुविधाएं नहीं होती हैं | इसीलिए बैंक द्वारा विशेष प्रकार के सहायता नंबर लांच किए गए हैं | जिसकी मदद से लाभार्थी अपने बैंक खाते का स्टेटस देख सकते हैं |

मोबाइल फोन के माध्यम से:-

जन-धन बैंक खातों को PM कोरोना सहायता
  • लाभार्थी उस सहायता नंबर पर Missed Call देकर अपने खाते का विवरण जान सकता है। जैसे ही कोई लाभार्थी उस नंबर पर मिस कॉल देता है उसे मैसेज के जरिए बैंक उसके खाते का विवरण भेज देती है |
  • लेकिन अगर लाभार्थी इस सुविधा का उपयोग करना चाहते हैं तो उनका मोबाइल नंबर बैंक पहले से बैंक खाते से रजिस्टर होना चाहिए |
  • इस तरह लाभार्थी प्रधानमंत्री कोरोना सहायता योजना के अंतर्गत खाते में पैसा जमा हुआ है या नहीं की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं |

ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से:-

जन-धन बैंक खाते का विवरण (status) जानने के लिए वित्त प्रबंधन प्रणाली द्वारा एक आधिकारिक वेबसाइट https://pfms.nic.in/NewDefaultHome.aspx लांच की गई है | जो भी लाभार्थी अपने खाते स्थिति देखना चाहता हैं, उन्हें इस पोर्टल पर जाना होगा |

  • वेबसाइट के होम पेज पर जाने के बाद, लाभार्थी को “Know Your Payment” लिंक पर क्लिक करना होगा |
जन-धन बैंक खातों को PM कोरोना सहायता
  • खाते का बैलेंस चेक करने के लिए लाभार्थी को अपने बैंक के नाम का चुनाव करना होता है।
  • जिसके बाद, खाता क्रमांक (Bank Account Number) भरना भरना होगा।
  • इसके बाद सत्यापन के लिए ओटीपी मोबाइल पर आएगा। यह OTP ईमेल एड्रेस पर भी आ सकता है।
  • जिसे भरने के बाद, “Search” बटन पर क्लिक करना होगा।
  • उपरोक्त प्रक्रिया के बाद खाताधारक को यह जानकारी मिल जाएगी कि उसके पीएम जन-धन खाते में पैसा जमा हुआ है या नहीं?

1 COMMENT

  1. Raju ingle Lavahala mahkar Buldhana Maharashtra India.मैने,जनधन,खाता,2014,को,खोलाथा,लेकीन,मुझे,आभितक,कोई,लाभ,नही,मिला,है,तो,आप,मेरी,मददत,करे, please help me to Sir please help

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here