फोनपे: एकाउंट नंबर & IFSC CODE के माध्यम से पैसे कैसे भेजें

0
6963
PhonePe Account Number से पैसे कैसे ट्रांसफर करे

PhonePe Account Number से पैसे कैसे ट्रांसफर करे? Phonepe Money Transfer using Account Number And IFSC Code: दोस्तों नमस्कार मै हूँ विनीत राज सिंह और आप इस वक्त हैं आपके अपने ब्लॉग http://enterhindi.com/ पर तो चलिए शुरू करते हैं बिना वक्त गवाए आज के लेख पर आज का लेख अकाउंट नंबर & IFSC कोड का उपयोग करते हुए भुगतान करने से सम्बंधित है।

फोनपे से मनी ट्रांसफर तीन तरीकों से किया जाता है पहला तरीके के बारे में हमने आपको पिछले लेख में बताया था जिसे आप यहाँ क्लिक करके पढ़ सकते हैं सिर्फ मोबाइल नंबर के माध्यम से फोनपे से पैसे(MONEY TRANSFER ) कैसे भेजते और प्राप्त करते हैं ? आज हम दूसरे तरीके अकाउंट नंबर एवं IFSC कोड से पैसे भेजने के बारे में विस्तार से जानेंगे|

यदि अपने अभी तक फोनपे इनस्टॉल नहीं किया है तो यहाँ से फोनपे इनस्टॉल करें। इनस्टॉल करने के बाद अपना बैंक अकाउंट लिंक करें बैंक अकाउंट फोनपे से कैसे लिंक करते हैं इसके बारे में पूरी जानकारी यहाँ से प्राप्त करें फ़ोन पे (Phone Pe) में अपना बैंक अकाउंट कैसे लिंक करें उसके बाद अपना UPI पिन बताई गयी प्रोसेस के माध्यम से बनायें सिर्फ मोबाइल नंबर के माध्यम से फोनपे से पैसे(MONEY TRANSFER ) कैसे भेजते और प्राप्त करते हैं ?

PhonePe Account Number से पैसे कैसे ट्रांसफर करे?

Phonepe Money Transfer using Account Number And IFSC Code

STEP 1: ओपन करें अपना फोनपे एप्लीकेशन और पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन करें

PhonePe Account Number से पैसे कैसे ट्रांसफर करे

STEP 2: सफलतापूर्वक लॉगिन होते ही फोनपे मुख्य पृष्ठ पर TRANSFER MONEY अनुभाग में TO ACCOUNT विकल्प का चयन करें।

Phonepe Money Transfer using Account Number And IFSC Code

STEP 3: अब स्क्रीन के नीचे वाले भाग में ADD BANK ACCOUNT पर क्लिक करें पहले से सेव अकाउंट नंबर की जानकारी आपको स्क्रीन पर दिखाई देगी

PhonePe Account Number से पैसे कैसे ट्रांसफर करे?

STEP 4: जिस अकाउंट में आप पैसे भेजना चाहते हैं उस बैंक का IFSC CODE तथा बैंक अकाउंट नंबर दर्ज करें ध्यान रखे IFSC CODE तथा बैंक अकाउंट नंबर दर्ज करते समय दोनों को ध्यान से वेरीफाई कर लें अन्यथा गलत होने की स्थति में पैसे किसी और के अकाउंट में जा सकते हैं। वेरीफाई करने के बाद स्क्रीन के नीचे दी बटन CONFIRM पर क्लिक करें।

Phonepe Money Transfer using Account Number And IFSC Code

STEP 5: अब आप एमाउंट दर्ज करें जितना आप उस अकाउंट में ट्रांसफर करना चाहते हैं अमाउंट दर्ज करने के बाद आपसे कन्फर्म करने के लिए तथा UPI PIN दर्ज करने के लिए कहा जायेगा UPI PIN दर्ज करते ही अमाउंट सम्बंधित बैंक में ट्रांसफर हो जाता है जिसका जिसका मैसेज आपको कुछ इस तरह का मिलता है TRANSACTION SUCCESSFUL

Phonepe Money Transfer using Account Number And IFSC Code

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here