Phone Pe में एक से अधिक अकाउंट कैसे ऐड करें- Phone Pe ऐसा मोबाइल प्लेटफ़ॉर्म है जो की UPI(UNIFIED PAYMENT INTERFACE) की मदद से हमें पैसे ट्रान्सफर, रिचार्ज, विभिन्न प्रकार के बिल आदि जमा करने की सुविधा प्रदान करता है | फ़ोन पे UPI(UNIFIED PAYMENT INTERFACE) सिस्टम पर वर्क करता है जिसमे हमें अपने बैंक अकाउंट को जोड़ने की आवश्यकता होती है जिससे की हम एक UPI आईडी क्रिएट कर सकें | इस प्रकार से हमें फ़ोन पे वॉलेट में पैसे रखने की आवश्यकता नहीं होती है क्योंकि UPI की मदद से सीधे हम अपने लिंक बैंक अकाउंट से उक्त सेवाओं का भुगतान सुरक्षित तरीके से पाते हैं |
Phone Pe में एक से अधिक अकाउंट कैसे ऐड करें?
Step 1. Go to Profile Page
फ़ोन पे में कुछ बदलाव के कारण अब नए अकाउंट को जोड़ने के लिए My Profile पेज में जाना होगा जैसा की नीचे चित्र में दिखाया गया है |
Step 2. View All Payment Method
प्रोफाइल पेज में पहले से लिंक अकाउंट पेमेंट मेथड सेक्शन में दिखाई देते हैं जैसे यहाँ केवल एक SBI अकाउंट दिखाई दे रहा है अब आपको एक या एक से अधिक अकाउंट ऐड करने के लिए View All Payment Method पर जाना होगा |
Step 3. Add New
पेमेंट मेथड में पहले से लिंक अकाउंट दिखाई देंगे यदि आपका कोई अकाउंट पहले लिंक है अब आप नया बैंक अकाउंट जोड़ने के लिए +ADD NEW बटन पर क्लिक करें |
Step 4. Salect Bank
बैंक का चयन करें जिसे आप फ़ोन पी अकाउंट से लिंक करना चाहते हैं ध्यान रहे आपके अकाउंट से लिंक मोबाइल नंबर उस मोबाइल पर होनी चाहिए जिसमे आप फोनेपे चला रहे हैं अन्यथा आपको बैंक डिटेल्स फाइंड नहीं हो पायेगी
Step 5. Fetching your account details & set up UPI pin
बैंक का चयन करते ही अकाउंट वेरीफाई किया जाता है सफलतापूर्वक वेरीफाई होने के पश्चात आपके एटीएम के अंतिम छह दर्ज करने के बाद कार्ड एक्सपायरी डेट दर्ज करें और 4 या 6 अंकों का (बैंक के अनुसार) एक पिन सेट करें पिन ऐसा बनायें जो आपको याद रहे|
Step 6. Bank account added successfully!
सफलतापूर्वक बैंक ऐड होने के बाद कुछ इस प्रकार का मेसज आपको स्क्रीन में दिखाई देगा |अब आप बैंक बैलेंस चेक करेंगे तो वह पर ऐड अकाउंट दिखाई देने लगेगा | इस प्रकार आप दो या दो से अधिक अकाउंट इस प्रक्रिया द्वारा जोड़ सकते हैं |