फ़ोन पे (Phone Pe) में अपना बैंक अकाउंट कैसे लिंक करें

12
9938
PhonePe में बैंक अकाउंट कैसे जोड़े?
Phone Pe में अपना बैंक अकाउंट कैसे लिंक करें online

PhonePe में बैंक अकाउंट कैसे जोड़े?, Phone Pe में अपना बैंक अकाउंट कैसे लिंक करें

PhonePe में बैंक अकाउंट कैसे जोड़े-: जी हाँ दोस्तों आज हम बात करेंगे फ़ोन पे (Phone Pe) के बारे में की कैसे आप अपना बैंक अकाउंट फ़ोन पे में लिंक कर सकते हैं और हर छोटी बड़ी जरुरत में डिजिटल पेमेंट करके COVID 19 से बच सकते हैं। जी हाँ दोस्तों पैसों का कैश लेन देन आपको इस महामारी में धकेल सकता है और आप कोरोना से संक्रमित हो सकते हैं इसलिए डिजिटल पेमेंट अपनाकर खुद को सुरक्षित रखें।

फोनपे एक UPI यूपीआई आधारित एप्लीकेशन है जो आपको डिजिटल या कैशलेश पेमेंट करने की सुविधा प्रदान करता है इसे ऑपरेट करने के लिए कुछ ख़ास स्किल की आवश्यकता नहीं होती है केवल यदि आप एंड्राइड या स्मार्टफोन चलाना जानते हैं तो आप फ़ोन पे को भी आसानी से चला सकते हैं और डिजिटल पेमेंट कर सकते हैं इसे चलाना बहुत ही आसान एवं सुरक्षित है|

दोस्तों यदि आपने अभी तक Phonepe अपने मोबाइल में इनस्टॉल नहीं किया है या की अभी तक आपने अपना बैंक अकाउंट फ़ोन पे से लिंक नहीं किया है तो यह खबर आपके लिए है। आज ही अपने मोबाइल में फ़ोन पे इनस्टॉल करें Phonepe इनस्टॉल करने के लिए यहाँ क्लिक करें या गूगल प्लेस्टोर में जाकर इनस्टॉल करें|

  • अकाउंट जोड़ने से पहले जरुरी है की जिस मोबाइल नंबर को आपने अपने बैंक में दे रखा है वह आपके मोबाइल में हो और उसी से फ़ोन पे अकाउंट बना हो क्योंकि अकाउंट वेरिफिकेशन उसी मोबाइल नंबर के माध्यम से होता है | Phone Pay ka Number = Bank Men Link Mobile Number
  • जिस खाते का जोड़ना है उसी का डेबिड या एटीएम कार्ड

PhonePe में बैंक अकाउंट कैसे जोड़े? PhonePe Bank Account Linking

STEP 1: सबसे पहले अपना फ़ोन पे एप ओपन करें अब स्क्रीन में तीन लाइन वाले ऑप्शन में क्लिक करें अब Add Bank Account विकल्प पर क्लिक करें।

PhonePe में बैंक अकाउंट कैसे जोड़े?

STEP 2: अब आप बैंक चुने जिसे आप अपने फ़ोन पे से लिंक करना चाहते हैं ध्यान रखें जिस मोबाइल नंबर से आपने फोनपे अकाउंट बनाया है वही आपके बैंक खाते से भी लिंक होना चाहिए|

PhonePe में बैंक अकाउंट कैसे जोड़े?

STEP 3: जैसे ही आप बैंक का चयन करेंगे फ़ोन पे आपके कहते को सम्बंधित बैंक से वेरीफाई करेगा साथ ही वेरीफाई होने के पश्चात आपकी स्क्रीन पर बैंक अकाउंट रिफ्लेक्ट करने लगेगा अब आपको UPI पिन सेट करने के लिए कहा जायेगा।अपने एटीएम कार्ड के अंतिम 6 अंकों तथा वैलिडिटी को दर्ज करते हुए बैंक से प्राप्त OTP दर्ज कर UPI पिन सेट करें।

Phone Pe में अपना बैंक अकाउंट कैसे लिंक करें

सफलता पूर्वक बैंक अकाउंट लिंक होने पर You have added your bank account successfully (Phone Pe में अपना बैंक अकाउंट ) मैसेज प्राप्त होता है इसका मतलब है आप आपने फ़ोन पे को अपने बैंक खाते से लिंक कर लिया है। कहते से लिंक होते ही आप डिजिटल मोड से पेमेंट का भुगतान कर सकते हैं साथ ही फोनपे द्वारा दी जा रही सभी सेवाओं का आसानी से उपयोग कर सकते हैं।साथ ही इसी प्रक्रिया के द्वारा आप एक या एक से अधिक अकाउंट अपने फोनपे से लिंक कर सकते हैं.

12 COMMENTS

  1. 9672539272 मेरे मेसेज साधु करें इस नंबर को बेक में लिंक करना है और रजिस्टर करना है और मेसेज साधु करना है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here