Petrol Diesel Price Today:

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा शनिवार को पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क में 8 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 6 रुपये प्रति लीटर की कटौती की घोषणा के बाद सोमवार को ईंधन की कीमतें अपरिवर्तित रहीं | दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये प्रति लीटर हो गई है, जबकि प्रति लीटर डीजल की कीमत अब 89.62 रुपये हो गई है |

केंद्र सरकार द्वारा ईंधन की कीमतों में कमी की घोषणा के एक दिन बाद, महाराष्ट्र प्रशासन ने रविवार को पेट्रोल और डीजल पर मूल्य वर्धित कर (VAT) घटा दिया | पेट्रोल पर वैट 2.08 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 1.44 रुपये प्रति लीटर घटा दिया गया है |

इसलिए, मुंबई में, नवीनतम उत्पाद शुल्क में कटौती के बाद पेट्रोल 111.35 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा था, जबकि डीजल 97.28 रुपये प्रति लीटर पर बेचा जा रहा था |

कोलकाता में, नवीनतम पेट्रोल की कीमत अब 106.03 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल की कीमत 92.76 रुपये प्रति लीटर है | चेन्नई में रविवार को पेट्रोल 102.63 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा था | पंजाब के चंडीगढ़ में पेट्रोल की कीमत 96.20 रुपये और डीजल की कीमत 84.26 रुपये प्रति लीटर है |

45 दिन से नहीं हुआ था बदलाव:- Petrol Diesel Price Today

पेट्रोल-डीजल के रेट में बीते 45 दिन से कोई बदलाव नहीं हुआ था | बता दें देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतें 137 दिन की स्थिरता के बाद गत 22 मार्च से बढ़नी शुरू हुई थीं | कंपनियों ने 45 दिन में 14 बार पेट्रोल और डीजल के दामों में वृद्धि की | इस दौरान इनके दामों में करीब 10 रुपये प्रति लीटर की तेजी आई है | इसके बाद से लगातार 45 दिन तक इसमें शांति थी |

महंगाई पर राहत का मरहम लगाते हुए शनिवार को केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क घटाने का ऐलान किया था | पेट्रोल पर केंद्रीय उत्पाद शुल्क 8 रुपये और डीजल पर 6 रुपये प्रति लीटर की कटौती की गई है | इससे पेट्रोल की कीमत 9.5 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 7 रुपये प्रति लीटर कमी आई है | ऐसे में हम आपको बता रहे हैं कि आपके शहर में पेट्रोल की ताजा कीमत क्या हो गई है |

आपके शहर में क्या है पेट्रोल – डीजल के रेट:-

शहर का नामपेट्रोल रुपये/लीटरडीजल रुपये/लीटर
दिल्ली96.7289.62
कोलकाता106.0392.76 
मुंबई111.3597.28
चेन्नई102.7494.33
गुरुग्राम97.1890.05
नोएडा96.7989.96
बेंगलुरु101.9487.89
भुवनेश्वर103.6095.15
चंडीगढ़96.2084.26
हैदराबाद109.6697.82
जयपुर109.4694.61
लखनऊ96.3389.53
पटना107.5494.32
भोपाल108.4593.72

ऐसे चेक करें आज के नए दाम:-

पेट्रोल-डीजल के भाव रोजाना सुबह 6 बजे अपडेट हो जाते हैं | पेट्रोल-डीजल का रोज़ का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं (How to check diesel petrol price daily) | इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP के साथ शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और BPCL उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं | वहीं, HPCL उपभोक्ता HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here