Paytm क्या है:-
Paytm भारत की नंबर एक Transaction Application है, जिसकी मदद से आप अनेक प्रकार के बिल भर सकते हैं, ट्रेन, बसें, एयरलाइन आदि की टिकटें बुक कर सकते हैं, ऑनलाइन खरीददारी कर सकते हैं, ऑनलाइन लेन – देन कर सकते हैं, मोबाइल रिचार्ज करवा सकते हैं और जरुरत पड़ने पर लोन भी ले सकते हैं | भारत में Paytm का इस्तेमाल लगभग 45 करोड़ से भी ज्यादा लोग कर रहे हैं | Paytm के फाउंडर विजय शंकर शर्मा जी हैं |
PayTm से लोन कैसे लें?
- PayTm से लोन कैसे लें- Paytm से लोन लेने के पहले आपको अपना Paytm अकाउंट बनाना पड़ता है जो कि आप आसानी से बना सकते हैं | Paytm अकाउंट बन जाने के बाद अपने नजदीकी साइबर कैफे में चले जाइए और Paytm में अपनी KYC की Process को पूरा कर लें | तभी आप Paytm में लोन के लिए Apply कर सकते हैं | इसके बाद आपको आसानी से Paytm Personal लोन मिल सकता है |
Paytm ने अपने ग्राहकों की सुविधा के लिए Paytm Payment Bank की स्थापना की थी | और हाल में ही Paytm Payment Bank ने ICICI बैंक के साथ Agreement करके उपयोगकर्ताओं को 2 लाख तक का लोन देने की व्यवस्था भी की है |
Paytm से लोन कैसे मिलेगा:-
- Step 1 – जब आप अपने Paytm Account को Verify करवा लेते हैं तो आपको Paytm के Dashboard पर Personal Loan का option मिल जाएगा आप इस पर क्लिक कर लें |
- Step 2 – इसके बाद नयी window में आपके सामने एक Form खुल जाएगा जिसमें आपको अपना पैन कार्ड नंबर, जन्म तिथि, Email ID और लोन लेने का कारण भरना पड़ेगा | आप Form Fill करके Proceed वाले option पर क्लिक कर लें |
- Step 3 – इसके बाद आपको कुछ Additional Details भरने के लिए कहा जायेगा जिसमें आपको अपना पेशा सेलेक्ट करना होता है कि आप Salaried हैं, Self Employ है या फिर Not Employed हैं | उसके बाद उसी के अनुसार नीचे Details को भरिये और अपने माता – पिता का नाम Fill करके Confirm पर क्लिक कर लें |
- Step 4 – इसके बाद अगर आप लोन लेने के लिए योग्य होंगे तो आपकी एप्लीकेशन को स्वीकार कर लिया जाएगा और अगर आप योग्य नहीं होंगे तो आपको एप्लीकेशन को Reject कर दिया जायेगा |
- Step 5 – अगर आपकी एप्लीकेशन को स्वीकार कर लिया जाता है तो आपको कुछ समय बाद Paytm से तरफ से एक कॉल आएगा जिसमें आपको बताया जाएगा कि आपका लोन Approved हो गया | और 24 घंटों के अन्दर लोन की राशि आपके अकाउंट में आ जाएगी |
Paytm से लोन लेने के लिए योग्यता:-
- आपकी राष्ट्रीयता भारतीय होनी चाहिए |
- आपकी आयु 25 से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए |
- आपके पास कोई आय का श्रोत होना चाहिए लोन वापस करने के लिए |
Paytm से लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज:-
- पैन कार्ड
- आधार कार्ड
- चालू बैंक खाता |
Paytm पर्सनल लोन कितना मिलेगा:-
जब भी आप लोन लेने किसी बैंक या वित्तीय संस्थानों में जाते हैं तो पहले यह पता कर लें कि आपको लोन की राशि कितनी मिलेगी | आपको Paytm से 10 हजार से लेकर 2 लाख रूपये तक का Personal लोन आसानी से मिल जाता है |
पेटीएम के इस लोन को 6-36 महीने में चुकाना होता है और आप इसके हिसाब से पेमेंट कर सकते हैं | कंपनी ने यह सुविधा देने के लिए कई NBFC और बैंकों के साथ समझौता किया है और आप पेटीएम ऐप से पूरा अकाउंट मैनेज कर सकते हैं |
Paytm लोन की विशेषताएं:-
- Paytm से आप 2 लाख रूपये तक का लोन ले सकते है |
- Paytm में लोन पर ब्याज की दरें भी कम रहती है |
- Paytm से पर्सनल लोन लेने पर आपको 3 साल तक का समय मिल जाता है लोन चुकाने के लिए जिसे आप आसानी से चुका सकते हैं |
- लोन देने से पहले Paytm किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लेता है |
- Paytm से आप घर बैठे ऑनलाइन लोन के लिए Apply कर सकते हैं |
- Paytm से लोन लेते समय आपको कम दस्तावेजों की जरुरत पड़ती है |
- आप भारत के किसी भी कोने में रहते हैं आसानी से Paytm से लोन ले सकते हैं |
- Paytm लोन क्रेडिट स्कोर के आधार पर दिया जाता है |
Paytm लोन का इस्तेमाल कहाँ कर सकते हैं:-
Paytm लोन का इस्तेमाल आप निम्न कामों के लिए कर सकते हैं –
- शादी – विवाह में
- आप छुटियाँ मनाने जा सकते हैं |
- अपनी शिक्षा में Paytm लोन का इस्तेमाल कर सकते हैं |
- घर की जरूरतों को पूरा करने के लिए आप Paytm लोन का इस्तेमाल कर सकते हैं |
- वाहन को लेने के लिए Paytm लोन का इस्तेमाल कर सकते हैं |
- अपने इलाज के लिए आप Paytm लोन का इस्तेमाल कर सकते हैं |
- अपने निजी खर्चे के लिए आप Paytm Personal लोन का इस्तेमाल कर सकते हैं |
Frequently Asked Questions(FAQs):-
Paytm से इंस्टेंट लोन किन लोगों को मिलता है?
Paytm से इंस्टेंट लोन नौकरीपेशा, छोटे – बड़े व्यापारियों और पेशेवर व्यक्तियों को मिल जाता है | Paytm लोन क्रेडिट स्कोर के आधार पर दिया जाता है | इसके अलावा उन व्यक्तियों को भी Paytm से इंस्टेंट लोन मिल जाता है जिनके Paytm से सम्बन्ध अच्छे हैं | मतलब कि Paytm से लेन – देन करते रहते हैं |
Paytm से किस प्रकार का लोन ले सकते हैं?
Paytm से पर्सनल लोन आसानी से ले सकते हैं |
Paytm से कितना लोन मिल सकता है?
Paytm से 10 हजार से 2 लाख तक का पर्सनल लोन ले सकते हैं |
यदि मैं Paytm लोन का वापस भुगतान नहीं करता हूँ तो क्या होगा?
अगर आप Paytm लोन का वापस भुगतान नहीं करते हैं तो पहले Paytm आपको कई चैनल के माध्यम से याद दिलाएगा, तब भी आप किश्त का भुगतान नहीं करते हैं तो आपसे अतिरिक्त ब्याज लिया जाएगा और Paytm भविष्य में आपको कभी लोन नहीं देगा | और इससे आपका क्रेडिट स्कोर भी ख़राब हो जायेगा |