OWLS Kiosk Center Cyber Cafe Mponline Center :ऑनलाइन कीओस्क सेन्टर, साइबर कैफ़े या एमपी ऑनलाइन सेन्टर खोलना चाहते हैं तो आज से हम एक नयी शुरुआत कर रहे हैं जिसका नाम दिया गया है OWLS (Online Work Learning School) जहाँ पर इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए क्या जरुरी है, क्या इंफ्रास्ट्रक्चर की जरुरत पड़ेगी, कौन से लाइसेंस लेने होंगे, किस -किस प्रकार सेवाएं आप ग्राहक को दे सकते हैं और सबसे मुझ्या आप ऑनलाइन काम कैसे सीखेंगे ताकि आप अपने ग्राहक को इस प्रकार की सभी सेवाओं का लाभ दे पाएं साथ ही अच्छी से अच्छी अर्निंग कर पाएं।
दोस्तों मैं मध्य प्रदेश का रहने वाला हूँ मध्य प्रदेश में एमपी ऑनलाइन एक सरकारी उपक्रम के तौर पर संचालित है ऐसे ही आपके प्रदेश में भी कोई न कोई उपक्रम होंगे जिससे आप ग्राहक सेवा केंद्र के माध्यम से सेवा दे सकेंगे साथ ही भारत सरकार द्वारा CSC (कॉमन सर्विस सेंटर) द्वारा संचालित किया जाता है जो की पुरे भारतवर्ष में सेवाएं प्रदान करता है।
साथियों यहाँ पर हमारा उद्देश्य है की आपको ऑनलाइन का काम करते आना चाहिए ताकि आप अपने ग्राहक को सेवाएं प्रदान कर सके। जितना ज्यादा आपको काम आएगा उतना ही आप ग्राहक का काम कर पाएंगे। पूरे इंटरनेट में आपको ऑनलाइन काम कैसे करना है या कोई कोर्स जो की आपको पूरा काम सीखा सके ऐसे कोई वेबसाइट या यूट्यूब में वीडियो नहीं मिलेगा। हालाँकि कोई काम नहीं आता है और उसे सीखना चाहते हैं तो ऐसा नहीं की आपको नहीं मिलेगा पूरा इंटरनेट ऐसे वीडियो और लेखों से भरा पड़ा है। लेकिन ऑर्गनाइज़ तरीके से आपको नहीं मिलने वाला।
यह लेख केवल रेफ़्रेन्स के लिए है की आपको हमारे आने वाले OWLS के लेखों में क्या सीखने को मिलने वाला है अब से आने वाले लेखों में हम आपको हर उस ऑनलाइन वर्क को सीखने वाले हैं जिसकी जरुरत आपको पड़ेगी यकीन मानिये हम हर एक छोटे से छोटे काम को सीखने वाले हैं ताकि आप खुद अच्छी से अच्छी सर्विस अपने ग्राहक को दें पाएं
सबसे पहले तो आप सर्विसेज के बारे में जान लें की किस – किस प्रकार की सेवा आप ग्राहक को दे पाएंगे आपसे कहें तो जिस भी काम के लिए खुद आपको ऑनलाइन सेंटर जाने की जरुरत पड़ती है उन सभी सेवाओं को आप खुद दे सकेंगे यदि हम लिस्ट बनाने बैठ जायेंगे तो हो सकता है 10 -20 पेज भी कम पड़ जायेंगे लेकिन फिर भी कुछ सेवाओं की लिस्ट हम यहाँ दे रहे हैं (OWLS Kiosk Center Cyber Cafe Mponline Center)
- फोटोकॉपी से सम्बंधित कार्य जैसे (कलर प्रिंट, ब्लैक एंड वाइट प्रिंट आदि)
- बाइंडिंग
प्रोजेक्ट कार्य (स्कूल, कॉलेज या किसी भी अन्य कार्य से सम्बंधित) - पासपोर्ट फोटो या आईडी सम्बंधित कार्य (जैसे पासपोर्ट फोटो बनाना, आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर कार्ड या कोई अन्य कार्ड बनाना )
- एमपी ऑनलाइन या CSC से सम्बंधित सभी कार्य
- पैन कार्ड, आधार कार्ड सेंटर
- टिकट बुकिंग (रेलवे, बस या फ्लाइट), होटल बुकिंग आदि
- शैक्षणिक सम्बंधित सभी ऑनलाइन कार्य (ऑनलाइन एग्जाम आवेदन, स्कूल कॉलेज के आवेद।, फीस संबधित कार्य )
- स्टेट या सेंटर बोर्ड से सम्बंधित सभी ऑनलाइन कार्य
- बेकिंग संबधित कार्य (मनी ट्रांसफर, नगद निकासी आदि अन्य बैंकिंग कार्य )
- लाइसेंस आवेदन (शॉप लाइसेंस, फ़ूड ड्रग्स लाइसेंस ऑनलाइन संबधित लाइसेंस आदि)
- जमीन(राजस्व) संबधित ऑनलाइन कार्य (खसरा, खतौनी, नामांतरण,ऋण पुस्तिका आदि)
- न्यायलय संबधित ऑनलाइन कार्य
- नगरपालिका नगर निगम संबधित कार्य
- ट्रांसपोर्ट संबधित कार्य (ड्राइविंग लाइसेंस, बीमा रोड टैक्स आदि)
- टाइपिंग वर्क (बायोडाटा, शपथ पत्र)
ऐसे ही लाखो काम है जो ऑनलाइन किये जाते हैं जितनी भी लिस्ट हमने दी है प्रति लिस्ट से संबधित आपको काम से काम 50 प्रकार के काम करने पड़ सकते हैं। आज के दिन ऐसे कोई विभाग नहीं है जो ऑनलाइन न हो जिसका ऑनलाइन पोर्टल न हो और हम इन सभी कामों को करने के लिए एक अच्छे प्रशिक्षण की आवश्यकता है|
अब चले हैं योग्यता की ओर तो हम कहेंगे की ऑनलाइन काम को करने के लिए किसी भी शैक्षणिक योग्यता या प्रमाण पत्र की जरूरत नहीं होती आपको ऑनलाइन का काम करना आना चाहिए ताकि आप ग्राहक को अच्छे सेवा दे सकें हालाँकि कई प्रकार के लाइसेंस लेने के लिए आपसे योग्यता का प्रमाण पत्र माँगा जाता है। ऐसा नहीं कह सकते की आप पढ़ें लिखें ही न योग्यता होने से आप को हर काम को सीखने में आसानी और समझ विकसित होती है फिर भी यदि आपने हायर सेकेंडरी (10 +2) उत्तीर्ण हैं तो आप सभी प्रकार के ऑनलाइन सम्बंधित लाइसेंस ले सकते हैं (OWLS Kiosk Center Cyber Cafe Mponline Center)
अब आगे बढ़ते हैं इंफ्रास्ट्रक्चर की तरफ तो आपको काम शुरू करने के लिए कम से कम एक कंप्यूटर, एक प्रिंटर, इंटरनेट और जगह (शॉप) की आवश्यकता होगी।जिसमे लगभग 100000 (एक लाख) का खर्च आ सकता है फिर जैसे जैसे आपका काम बढ़ता जाये आप अपनी आवश्यकता के अनुसार चीजों को बढ़ा सकते हैं (OWLS Kiosk Center Cyber Cafe Mponline Center)
अब जब आपने मन बना ही लिया है की आपको ऑनलाइन का काम करना है तो आपको जरुरत होगी कुछ ऑनलाइन लाइसेंस की ताकि आप बिना किसी परेशानी के काम कर सकें हालाँकि बिना लाइसेंस के भी कम की शुरुआत की जा सकती है लेकिन अधिक और बेहतर सेवा देने के लिए जरुरी है की आपके पास काम संबधित लाइसेंस हों शॉप रजिस्ट्रेशन की जरूरत तो सबसे पहले होगी ही बाकि तो आप बाद में भी ले सकेंगे नीचे लिस्ट में देखें कौन से लाइसेंस लेने पड़ सकते हैं (OWLS Kiosk Center Cyber Cafe Mponline Center)
- एमपी ऑनलाइन कीओस्क लाइसेंस
- CSC सेंटर
- बैंकिंग लाइसेंस
- पैन सेंटर लाइसेंस
- टिकट बुकिंग लाइसेंस (IRCTC)
- बीमा संबधित लाइसेंस आदि
तो दोस्तों आप तो ऑनलाइन सेंटर के बारे में बहुत कुछ जान गए होंगे की कैसे खोलना है क्या जरूरत होगी लेकिन इतने से काम आपका नहीं चलेगा। हम आपको ऑनलाइन कार्य से सम्बंधित हर छोटी से छोटी चीज़ बताएँगे चाहे कुछ भी जैसे फॉर्म भरने के लिए फोटो की से कैसे सेट करना है, डोकेमेन्ट कैसे सेट करना है किस फार्मेट में होना चाइये, प्रिंट कैसे करना है प्रिंटर में कोई समस्या है तो उसे खुद कैसे सुलझाना है, क्या क्या समस्याएं आती हैं, ऑनलाइन में फ्रॉड से कैसे बचना है इसलिए अब से इस OWLS ब्लॉग को फॉलो जरूर करें।
ईमानदारी से कहें तो हमारी वेबसाइट भी ऑनलाइन वर्क पर ही बेस्ड है लेकिन हमने पहले ही कहा है की एक सिस्टेमेटिक तरीके से आपको इंटरनेट पर ऑनलाइन काम सीखने से संबधित कहीं कुछ नहीं है इसलिए हमने OWLS की शुरुआत की है एक बात और जरुरी नहीं की यह ब्लॉग केवल उन्ही को अनुसरण करना चाहिए जो कीओस्क सेंटर खोला चाहते हैं यदि आपको खुद के लिए काम सीखना है तब आप खुद भी फॉलोकर सकते हैं। तो आपका बहुत बहुत धन्यवाद अगला लेख OWLS 2 जल्द ही प्रकाशित होगा तब तक के लिए जय हिन्द