Voter ID Card Correction Online:- Step-by-Step ऑनलाइन सुधार प्रक्रिया Form 8 भरने का तरीका

यहां पर Step-by-Step पूरी प्रक्र‍िया को आसानी से समझाया गया है, नीचे दी गयी प्रक्र‍िया का पालन कर आप स्‍वयं अपनी या किसी की भी वाेटर आईडी में आसानी से सुधार कर सकते हैं।

A. पोर्टल पर लॉग इन करें

  • Step 1: आधिकारिक वेबसाइट https://voters.eci.gov.in/ पर जाएँ।
  • Step 2: रजि‍स्‍टर मोबाइल नम्‍बर से ‘Login’ करें यद‍ि पोर्टल पर रजस्टिर नहीं हैं तो ‘Sign Up’ पर क्लिक करके अपना अकाउंट बनाएँ/लॉग इन करें।
  • Step 3: ‘Forms’ सेक्शन में ‘Form 8’ (Correction of entries in existing Electoral Roll) का चयन करें।
Voter ID Card Correction Online

B. फॉर्म 8 भरें

  • Step 4: Self या Other elector में जिसका सुधार करना है विकल्‍प का चयन करें और Epic Number दर्ज करें और सबमिट करें।
  • Step 5: अपनी विधानसभा/संसदीय क्षेत्र की जानकारी भरें।
  • Step 6: अपनी EPIC संख्या (वोटर आईडी नंबर) भरें और ‘Submit’ करें।

C. सुधार की जानकारी दर्ज करें

  • Step 7: फॉर्म के भाग-B में उन सभी आवश्‍यक फील्‍ड का चयन करें जिसमें आप सुधार करना चाहते हैं जैसे नाम, लिंग, जन्‍म त‍िथि, मोबाइल नंबर आदि।
  • Step 8: अब उन सभी आवश्‍यक फील्‍ड के अनुसार जानकारी को सही करें और नयी जानकारी हिन्‍दी और इग्‍लि‍श में में भरें।
  • Step 9: चुने हुए विकल्‍पों के आधार पर आवश्‍यक दस्‍तावेज संलग्‍न करें।

D. सबमिट और ट्रैकिंग

  • Step 10: घोषणा को स्वीकार करें, स्थान र्ज करें और कैप्चा भरकर Submit करें।
  • Step11: OTP से सत्‍यापित करें आधार kyc यदि आवश्‍यक हो तो जरूर करें।
  • Step 11: आवेदन की प्रक्रि‍या पूरी होने पर आपको एक रि‍फ्ररेंश नम्‍बर मिलेगा उसे सम्‍भाल कर रखें।
  • Step 12: इसी पोर्टल पर ‘Track Application Status’ पर जाकर अपने आवेदन की स्थिति चेक करते रहें।

5. सुधार में कितना समय लगेगा? (Time Frame)

  • आमतौर पर, वेरिफिकेशन के बाद 15 दिन से 1 महीने का समय लग सकता है।
  • BLO (Booth Level Officer) द्वारा वेरिफिकेशन (Verification) की प्रक्रिया पूरी होती है आमतौर पर आवेदन जमा होते ही आपके मोबाइल नम्‍बर पर उक्‍त अधिकारी की जानकारी भेज दी जाती है जिससे की आप सम्‍बधित अधिकारी से सम्‍पर्क कर सकें।

 इन्हें भी पढ़ें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here