उत्तर प्रदेश नर्सिंग होम के लिए आवेदन, Online Registration of UP Medical Establishment

उत्तर प्रदेश नर्सिंग होम के लिए आवेदन- उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग पोर्टल (Department Of Medical Health and Family Welfare) http://up-health.in/online/ के माध्यम से नर्सिंग होम के लिए ऑनलाइन आवेदन की सुविधा प्रदान की गयी है नए नर्सिंग हेतु आवेदन हो या नवीनीकरण हो दोनों के लिए यहाँ से ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता हैं

नर्सिंग होने के लिए ऑनलाइन आवेदन करने से पहले इन सभी निम्न दस्तावेजों को स्कैन कर अपलोड हेतु तैयार रखें । दस्तावेजों को JPEG / PDF फार्मेट में होना चाहिए और ध्यान रखें प्रत्येक की साइज 2 MB से ज्यादा की न हो-

  • Structural Layout of Building
  • Address Proof of the Establishment
  • Passport Size Photograph of Person In-charge
  • Certificate from Medical Council of India/State Medical Council
  • Self Attested Documents of Relevant Qualification for Doctor & Paramedical Staff.
  • NOC Certificate from Pollution Control Board
  • NOC Certificate for Disposal of Medical Waste
  • Photo for Proof of Fire Fighting System Installed In the Premises of Establishment
  • Notarized Affidavit on Stamp paper of Rs. 10.

STEP 1: नर्सिंग होम हेतु आवेदन के लिए लॉगिन आईडी(रजिस्टर्ड मोबाइल) एवं पासवर्ड के माध्यम से http://up-health.in/online/ पोर्टल पर लॉगिन करें|यदि आपके पास आईडी पासवर्ड नहीं है तो आपको बता दें उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग पोर्टल (Department Of Medical Health and Family Welfare) द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवाओं का लाभ लेने के लिए आपको यूजर रजिस्ट्रेशन करना होगा जिसकी जानकारी के लिए आप यहाँ क्लिक करें |

उत्तर प्रदेश नर्सिंग होम के लिए आवेदन

STEP 2: लॉगिन करने के बाद मुख्य पृष्ठ में चिकित्सा प्रतिष्ठान का पंजीकरण (Registration of Medical Establishment) टैब में क्लिक करें और New Registration Application Form का चयन करें और आगे बढ़ें

Online Registration of UP Medical Establishment

STEP 3: बताये गए निर्देशों को ध्यान से पढ़ें तथा निर्देशानुसार सभी जानकारी तथा दस्तावेजों को अपलोड करें दिए गए आवेदन फॉर्म में संस्थान से सम्बंधित जानकारी जैसे DETAILS OF MEDICAL ESTABLISHMENT, ADDRESS OF MEDICAL ESTABLISHMENT, MEDICAL SERVICES DETAILS OF PERSON IN CHARGE, DETAILS OF DOCTOR DETAILS OF PARAMEDICAL STAFF, TYPE OF FACILITIES OFFERED सभी जानकारी को आवेदन में ध्यान से दर्ज करें तथा वेरीफाई करें किसी भी त्रुटि की स्थिति में सुधार कर दर्ज जानकारी को सेव कर लेंसेव करने के पश्चात निर्देशानुसार प्रक्रिया को पूर्ण करें ।

उत्तर प्रदेश नर्सिंग होम के लिए आवेदन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here