कक्षा 1 से 5 के शिक्षकों के लिए

निष्ठा (FLN) बुनियादी साक्षरता और संख्या ज्ञान पर आधारित कोर्स शृंखला अब दीक्षा ऐप पर उपलब्ध है।

कोर्स पर जाने हेतु कृपया लिंक पर क्लिक करें –

  1. बुनियादी साक्षरता और संख्या ज्ञान मिशन का परिचय

https://bit.ly/MPN-FLN-C1

  1. दक्षता आधारित शिक्षा की ओर बढ़ना

https://bit.ly/MPN-FLN-C2

यह दोनों कोर्स कक्षा 1 से 5 तक पढ़ाने वाले सभी शिक्षकों के साथ ही जिला अधिकारियों, डाइट फेकल्टी, ब्लॉक अधिकारियों सहित सभी जनशिक्षकों के लिए अनिवार्य हैं।

महत्वपूर्ण बिंदु :

1) कोर्स करने हेतु दीक्षा ऐप पर अपने यूनीक आईडी (जो आप एमशिक्षा मित्र एप पर उपयोग करते है) से ही लॉग इन करें।

2) उक्त दोनों कोर्स राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा निर्देशित समय-सीमा में पूर्ण करना आवश्यक है।

3) प्रत्येक कोर्स को क्रमानुसार ही पूर्ण करें, पहले कोर्स को समझ के साथ पूर्ण करने के बाद ही दूसरा कोर्स शुरू करे।

3) कोर्स में दी गई पोर्टफ़ोलियो गतिविधियों को पूर्ण करें तथा अपने शिक्षक साथियों से साझा करें।

4) प्रत्येक कोर्स के अंत में दी गई मूल्यांकन प्रश्नोत्तरी में न्यूनतम 70% अंक प्राप्त होने पर ही डिजिटल प्रमाण-पत्र प्रदान किये जायेंगे। इस हेतु आपको अधिकतम 3 प्रयास दिए जाएंगे। अतः कोर्स को ध्यानपूर्वक पूर्ण करें।

5) सर्वोच्च महत्वपूर्ण : प्रत्येक कोर्स की सीख को अपनी कक्षा के बच्चों को सिखाने की दिशा में लेकर जाए।

धन्यवाद।

प्रशिक्षण कक्ष

राज्य शिक्षा केन्द्र,
मध्य प्रदेश, भोपाल

बुनियादी साक्षरता और संख्या ज्ञान मिशन का परिचय

Description : प्रशिक्षण प्रश्न्नोत्तरी लिंक : क्लिक करें
बच्चों की शिक्षा के प्रारम्भिक वर्षों में भाषा और गणित कौशल का निर्माण करने और दिशा निर्देश प्रदान करने के लिए भारत सरकार ने बुनियादी साक्षरता और संख्या ज्ञान मिशन (एफएलएन) मिशन आरंभ किया है। यह कोर्स मिशन के उद्देश्यों और लक्ष्यों से संबंधित है और इस संबंध में विभिन्न हितधारकों की भूमिका पर प्रकाश डालता है।

Course modules

  • कोर्स का सिंहावलोकन
  • बुनियादी साक्षरता और संख्या ज्ञान मिशन – परिचय
  • प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल एवं शिक्षा : आधारभूत अधिगम
  • बुनियादी साक्षरता और संख्या ज्ञान मिशन की दृष्टि
  • एफएलएन मिशन की आवश्यकता और महत्व
  • मिशन के संचालन में विभिन्न हितधारकों की भूमिका
  • सारांश
  • पोर्टफोलियो गतिविधि
  • अतिरिक्त संसाधन
  • मूल्यांकन
  • कोर्स समापन

दक्षता आधारित शिक्षा की ओर बढ़ना

Description : प्रशिक्षण 2 लिंक: https://bit.ly/MPN-FLN-C2
इस कोर्स में दक्षता आधारित शि‍क्षा की ओर बढ़ने की आवश्यकता पर प्रकाश डाला गया है। इसमें बुनियादी साक्षरता और संख्‍याज्ञान के तीन विकासात्मक लक्ष्‍यों पर चर्चा की गई है। इसमें प्रतिभागियों को सीखने के प्रतिफलों के संहिताकरण से परिचित भी कराया गया है।

कोर्स का सिंहावलोकन

  • बुनियादी साक्षरता और संख्या ज्ञान मिशन – परिचय
  • प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल एवं शिक्षा : आधारभूत अधिगम
  • बुनियादी साक्षरता और संख्या ज्ञान मिशन की दृष्टि
  • एफएलएन मिशन की आवश्यकता और महत्व
  • मिशन के संचालन में विभिन्न हितधारकों की भूमिका
  • सारांश
  • पोर्टफोलियो गतिविधि
  • अतिरिक्त संसाधन
  • मूल्यांकन
  • कोर्स समापन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here