निक्षय पोषण योजना 2021:-

केंद्र सरकार ने क्षय रोग जैसे की टीबी (TB) जैसी बीमारी के लिए निक्षय पोषण योजना (Nikshay Poshan Yojana), NI-KSHAY-(Ni=End, Kshay=TB) चला रखी है | यह सरकारी योजना उन लोगों के लिए प्रधानमंत्री द्वारा शुरू की गई है जो क्षय रोग से ग्रसित है |

निक्षय पोषण योजना टीबी (TB) मरीजों के लिए एक तरह की पोषण सहायता योजना (Nutritional Support Scheme) है | जिसमें रोगियों व प्रत्येक लाभार्थी को हर महिनें 500 रूपये उपचार के साथ-साथ दिये जाएंगे |

निक्षय पोषण योजना 2021 के लिए आप स्वास्थ्य केंद्रों पर पंजीकरण व नामांकन कर सकते हैं, जहां से वे अपना इलाज ले रहें हैं |

टीबी (TB) एक खतरनाक और गंभीर बीमारी है जिससे हर साल लगभग हजारों लोगों की मौत हो जाती है | टीबी के मरीजों की मौत का कारण आज के समय में पोषण से भरपूर खाने की कमी है |

क्योकि टीबी की बीमारी से लड़ने वाली दवाइयाँ तो बहुत है पर कहीं न कहीं अच्छे पोष्टिक भोजन की कमी है | डॉक्टरों के अनुसार टीबी की दवाइयों के साथ मरीज को अच्छे भोजन की भी बहुत जरूरत होती है और ऐसा ना होने पर कुछ परिस्थितियों में रोगी की मृत्यु तक हो जाती है | निक्षय पोषण योजना केंद्र सरकार की राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा मिशन (NHM) द्वारा वित्त पोषित योजना है |

निक्षय पोषण योजना क्या है:-

निक्षय पोषण योजना के लिए वैसे तो किसी तरह का पंजीकरण सरकार द्वारा नहीं मांगा गया है | पर रोगी को योजना का लाभ लेने के लिए https://nikshay.in/Home/Index पर सूचित करना होता है | जिससे की वे अपने डेटाबेस में रोगी का रिकॉर्ड रख सकें | समय पर पर टीबी के मरीज को SMS भी भेजें जाते हैं जिससे की वह अपना टिकाकरण न भूले | टीबी का इलाज करने वाले केन्द्रों को रोगियों का इलाज करने के लिए सरकार द्वारा भुगतान भी किया जाता है:

मरीजों की श्रेणीपहला प्रोत्साहनदूसरा प्रोत्साहनतीसरा प्रोत्साहनचौथा प्रोत्साहन
नये मरीजनामांकन के साथआईपी फॉलो – अप एग्जामिनेशन के बाद 2 महीने के लिएफॉलो – अप एग्जामिनेशन के बाद 6 महीने के लिएN/A
औपचारिक रूप से रोगियों का ईलाजनामांकन के साथआईपी फॉलो – अप एग्जामिनेशन के बाद 3 महीने के लिएईलाज के बाद 5 महीने के लिएफॉलो – अप क्लिनिकल एग्जामिनेशन के बाद 8 महीने के लिए
टीबी से पीड़ित व्यक्तिनामांकन के साथफॉलो – अप एग्जामिनेशन के 2 महीने के लिएक्लिनिकल एग्जामिनेशन के बाद 4 महीने के लिएफॉलो – अप सेशन के दौरान 6 महीने के लिए

निक्षय पोषण योजना के लिए जरूरी दस्तावेज:-

डॉक्टर से प्रमाणित पेपर जो यह साबित करता हो की व्यक्ति टीबी का मरीज हो | जिसके लिए आवेदकों को मेडिकल प्रमाण पत्र (Medical Certificate) की आवश्यकता होगी | इसके अलावा ऑनलाइन आवेदन पत्र भी भरना होगा, जो पोर्टल पर उपलब्ध है | यह नामांकन फॉर्म सम्बंधित अधिकारी एवं हेल्थ केयर सेण्टर को मरीज का रिकॉर्ड रखने में मदद करेगा |

यदि इस योजना के तहत नये मरीज हैं या औपचारिक रूप से मरीज का ईलाज हो रहा हैं तो सभी को 2 महीने के लिए अतिरिक्त उपचार एवं थेरेपी पर 1,000 रुपये सरकार के द्वारा मिलेंगे | यानि प्रति महीने के उपचार के लिए उन्हें 500 रुपये प्राप्त होंगे |

निक्षय पोषण योजना के लिए पात्रता:-

  • व्यक्ति ने 1 अप्रैल 2018 या उसके बाद निक्षय पोर्टल पर सूचित कर दिया हो |
  • वह मरीज जो पहले से ही टीबी का इलाज ले रहें हैं, इसके पात्र होंगे |
  • इसके साथ ही जो व्यक्ति पोर्टल पर सरकार को सूचित नहीं करेगा, वह स्कीम का पात्र नहीं होगा |

निक्षय पोषण योजना के लाभ:-

  • निक्षय पोषण योजना का मुख्य उद्देश्य मरीजों की निगरानी करना, उन्हें आसानी से टीबी के इलाज के लिए सहयोग प्रदान करना है |
  • इस योजना की खास बात यह है की केंद्र सरकार द्वारा एक डेटाबेस बनाया जाता है। जिसमें वे उन सभी रोगियों के लिए आवश्यक रिकॉर्ड समय-समय पर तैयार करते रहें |
  • इसके अलावा टीबी रोगियों को 500 रूपये प्रति माह दिये जाते ही हैं |
  • Nikshay Poshan Yojana में मदद लेने वाले रोगियों की कुल संख्या पूरे देश में 13 लाख से ऊपर है |
  • यह योजना राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (National Health Mission) के तहत है शुरू की गई है |

निक्षय पोषण योजना के लिए पंजीकरण प्रक्रिया:-

  • सर्वप्रथम आवेदक को NATIONAL TUBERCULOSIS ELIMINATION PROGRAMME की आधिकारिक वेबसाइट https://nikshay.in/Home/Index पर जाना होगा |
  • यहाँ पर आपको ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म प्राप्त करने हेतु New Health Facility Registration बटन पर क्लिक करें |
निक्षय पोषण योजना 2020
  • अब आप रजिस्ट्रेशन फॉर्म को सही से भरकर ऑनलाइन सबमिट कर दें |
  • इसमें आवेदकों को सभी जरुरी जानकारी जैसे – राज्य, जिला, कांटेक्ट पर्सन नेम, मोबाइल नंबर आदि विवरण भरने होंगे |
  • इसके बाद, आप Application को सेव कर लें। इस तरह से आपका निक्षय पोषण योजना के अंतर्गत नामांकन हो जाएगा |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here