New DigiLocker Account Setup: Full Process Explained 2025 :- डिजिटल इंडिया ! माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की एक महत्वाकांक्षी योजना है डिजिटल इंडिया, और इसी डिजिटल इंडिया प्रोग्राम का एक मह्त्वपूर्ण हिस्सा है डिजिटल लॉकर | डिजिटल लॉकर एक वेब आधारित प्रोग्राम है जिसमें अपने  मह्त्वपूर्ण दस्तावेजों  को डिजिटल रूप में ऑनलाइन स्टोर करके सुरक्षित रखा जाता है |आपके डॉक्युमेंट्स कभी भी,कहीं भी (Your Documents Anytime, Anywhere)  एक बेहद ही प्रभावशाली टैगलाइन  से डिजिटल लॉकर की शुरुआत होती है| बिना पेपर के शासन  प्रणाली का (Paperless Governance) निर्माण करना इसका प्रमुख उद्‍देश्य है| अब  आपको अपने प्रमुख दस्तावेज़ों को कहीं लाने  ले जाने की ज़रूरत नही है इसमे एक बार स्टोर करने के बाद आप कभी भी कहीं भी उपयोग कर सकते हैं और सबसे महत्वपूर्ण बात की यह बिल्कुल फ्री है,सुरक्षित है और उपयोग करना बहुत ही आसान है |

डिजिटल लॉकर में अकाउंट बनाने के लिए आपको सिर्फ़ 12 अंकों वाले  आधार नंबर की ज़रूरत पड़ती है आइए जानते है की कैसे अकाउंट बनाया जाता है |

New DigiLocker Account Setup: Full Process Explained

1: Digital Locker पोर्टल या ऐप में जाएँ  

  •  https://digitallocker.gov.in/ आधिकारिक पोर्टल पर आपको जाना होगा
  • होम पेज पर राइट कॉर्नर में sign up बटन पर क्लिक करें
New DigiLocker Account Setup: Full Process Explained

2: मोबाइल नं. दर्ज करें

  • नया अकाउंट बनाने के लिए कुछ मोबाइल नं दर्ज करें जिससे आप ड‍िजिलाकर बनाना चाहते हैं। आधार से लिंक मोबाइल का प्रयोग करें तो आपके लिए ज्‍यादा सुविधाजनक होगा।
New DigiLocker Account Setup: Full Process Explained

3: OTP वेरिफिकेशन करें

  • अब आपके आधार से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर 6 अंकों का OTP प्राप्त होगा|
  • OTP को BOX में दर्ज करने और सबमिट करें|

4. आधार नम्‍बर दर्ज करें औ‍र सत्‍यापित करें आधार से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर 6 अंकों का OTP प्राप्त होगा OTP बाक्‍स में दर्ज करें और सबमिट करें।

New DigiLocker Account Setup: Full Process Explained

4: डाटा का सत्यापन एवं पुष्टि करें

 एंटर करते ही आपके आधार कार्ड की जानकारी आपके सामने आ जाती है जैसे की आधार नंबर आपका पूरा नाम एवं आपका रिजिस्टर्ड मोबाइल नंबर

  • आप अपना यूज़र नेम चुनें यूज़र नेम यूनीक होता है और इसके  के द्वारा आप अपने डिजिटल लॉकर  अकाउंट में प्रवेश कर सकते हैं
  • आप अपने डिजिटल लॉकर की सुरक्षा हेतु बढ़िया सा स्ट्रॉंग पासवर्ड चुनें ताकि कोई और आपका पासवर्ड ना जान सके  |
  • फिर से वही पासवर्ड एंटर करें यह कन्फर्मेशन के लिए है |
  • आप अपना ईमेल आइडी एंटर करें
  • साइन अप बटन में क्लिक करें |
New DigiLocker Account Setup: Full Process Explained

5: डॉक्यूमेंट अपलोड करें या इम्पोर्ट करें

ये डिजिटल लॉकर का होम पेज है यहाँ से आप अपनें डिजिटल  डॉक्युमेंट्स फाइल को  अपलोड कर सकते हैं|ध्यान देने वाली बात यह है की आप केवल 1 GB तक का ही डाटा अपलोड कर सकते हैं इसलिए आप अपने ज़रूरी डॉक्युमेंट्स ही अपलोड करें|

  • “Issued Document” विकल्प से आधार से पहले से लिंक दस्तावेजों को सीधे इम्पोर्ट किया जा सकता है
  • लेकिन कुछ जरुरी ऐसे डॉक्यूमेंट जिन्हे इम्पोर्ट न किया जा सके उन्हें आप “Upload Document” ऑप्शन के माध्यम से अपलोड कर सकते हैं|
New DigiLocker Account Setup: Full Process Explained

महत्त्वपूर्ण सुझाव:

  • फ़ाइल को अपलोड करने से पहले, दोबारा जाँच करें कि सभी जानकारी सही और पूर्ण है।
  • पोर्टल की दिए गए निर्देशों और दिशानिर्देशों का पालन करें।

यदि आपको और अधिक सहायता की आवश्यकता हो, तो आप सपोर्ट सेक्शन से सहायता प्राप्त कर सकते हैं या हमे कमेंट कर जानकारी ले सकते हैं

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here