आजकल इंटरनेट पर आपने एक चीज़ जो है Nepotism इसके बारे में बहौत सुना होगा। और सायद अभी ये जानना चाहते होंगे की आखिर ये Nepotism क्या है? और क्यू इसका यूज़ इतना ज्यादा इन दिनों किआ जा रहा है।
तो आज ये लेख हम खास आपके लिए ही लाएं हैं, जिसमे हम आपको बताने वाले हैं Nepotism क्या है के बारे में, और साथ ही इससे जुडी हुई और भी महत्वपूर्ण जानकारी भी आज हम आपको देंगे, तो इसे अच्छे से पढ़ें और नेपोटिस्म के बारे में पूरी जानकारी पाएं।
Nepotism क्या है?
‘नेपोटिज़्म’ अंग्रेज़ी भाषा का शब्द है। हिंदी भाषा में इसका अर्थ है: ‘भाई-भतीजावाद’, ‘रिश्तेदारों को तरज़ीह देना’ मतलब ‘रिश्तेदारों को अनैतिक फ़ायदा पहुँचाना’।
आज के समय में हर क्षेत्र में परिवारवाद बढ़ता ही जा रहा है, आए दिन हमें ये खबर मिलते ही रहतीं हैं कि, उनके साथ ये हुआ, इनके साथ वो हुआ, मतलब ये है कि, हर क्षेत्र में लोग अपना दबदबा ही बनाए रखना चाहते हैं।
उनका मुख्य लक्ष्य ये होता है कि उस क्षेत्र में उनके बच्चे उनके रिश्तेदारों ही आगे बढ़े, वे लोग हमेशा बाहर से आए मेहनती लोगों का विरोध करते, उनके कामों में तरह-तरह के बांधा डालते, ताकि वो उन इंडस्ट्रीज, या पेशा छोड़ कर भाग जाएं, ताकि उनके बच्चे को मोका मिले चाहे, उन्हें कुछ आता हो या नहीं ।
भारत में नेपोटिज़्म।
भारत में यह शब्द उन राजनेताओं के लिए प्रयोग किया जाता है जो अपने परिवार के सदस्यों, दोस्तों और रिश्तेदारों को (ये कहना कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी कि अयोग्य को योग्य बनाकर, और ज़ाहिर है योग्य व्यक्ति इससे वंचित रह जाते हैं।) नौकरी पाने में मदद करते हैं या अपनी राजनैतिक शक्ति अथवा पहुँच का प्रयोग करके अनुचित व्यवहार करते हैं।
नेपोटिज्म का सीधा अर्थ भाई भतीजावाद या अपने पावर का इस्तेमाल कर के योग्य व्यक्तियों के बजाय परिवार व क़रीबियों को नौकरी, व्यवसाय या किसी पेशे में फ़ायदा देना. अभी हाल में फ़िल्म जगत में यह शब्द काफ़ी चर्चा में था और इसको लेकर करन जौहर सहित कई लोगों को जो स्थापित फ़िल्मी कलाकारों के परिवार से हैं को निशाना बनाया गया था.
बॉलीवुड में नेपोटिस्म
बॉलीवुड में नेपोटिस्म का मामला हमेशा ही सामने आता है, लेकिन हमलोग इसे इग्नोर कर देते हैं, अक्सर फिल्म इंडस्ट्री में बाहर के आए लोग जिनकी कोई फिल्मी बैकग्राउंड नहीं होते, उन्हें ये फिलमी दुनिया के लोग आगे बढ़ने नहीं देना चाहते। समय समय पर बहुत सारे बाहर से आए अपने हुनर और मेहनत के दम पर आए, एक्टर – एक्ट्रेस ये बोलते रहते हैं कि उनके साथ ये बालिवुड के लोग गलत वेवहार करते हैं, उनका विरोध करते हैं, उनके कामों में बांधा डालते हैं।
आशा करते हैं की अब आप समझ गए होंगे की Nepotism क्या है? और कैसे ये हर जगह इतना ज्यादा चर्चा में लाया जा रहा है। ऐसे ही अच्छी जानकारी रोज़ पाने के लिए EnterHindi के साथ जुड़े रहें।