Nawab Malik:-

Latest Update:-

अंडरवर्ल्ड डॉन ‘दाऊद’ इब्राहीम की बहन हसीना पारकर से जमीन खरीदने के आरोप में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता नवाब मलिक की मुश्किलें बढ़ सकती हैं | मनी लॉन्ड्रिंग केस में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की चार्जशीट में खुलासा हुआ है कि नवाब मलिक, उनके भाई असलम मलिक, दाऊद इब्राहिम की बहन हसीना पारकर और 1993 मुंबई सीरियल ब्लास्ट के दोषी सरदार खान के बीच कुर्ला स्थित गोवावाला कॉम्प्लेक्स को लेकर कई दौर की बैठकें हुई थीं |

महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक को बुधवार को स्पेशल PMLA कोर्ट ने 3 मार्च तक के लिए ED की हिरासत में भेज दिया | 8 घंटे की पूछताछ के बाद मलिक को मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में मंगलवार को गिरफ्तार किया गया है |

ED नवाब मलिक द्वारा दाऊद इब्राहिम की बहन हसीना पारकर को कुर्ला में 3 एकड़ जमीन के अधिग्रहण के लिए 80 लाख रुपए के भुगतान की जांच कर रही है | इनमें से करीब 25 लाख रुपए चेक से और बाकी 55 लाख रुपए नकद दिए गए थे |

ED ने आरोप लगाया है कि मलिक ने कुर्ला में जो जमीन खरीदी थी, वह मुनीरा प्लंबर की थी | हसीना पारकर ने वह जमीन फर्जी पावर ऑफ अटॉनी के जरिए ली थी | इसके बाद उसे 1993 ब्लास्ट के दो आरोपियों के सहारे नवाब मलिक को बेच दिया गया था |

मुंबई क्रूज ड्रग्स केस (Mumbai Cruise Drug Case) को लेकर महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक (Nawab Malik) लगातार नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं | इस मामले में आर्यन खान (Aryan Khan)  समेत 8 लोगों को एनसीबी की टीम ने मुंबई से गोवा जा रहे लग्जरी क्रूज से हिरासत में लिया था | इसके बाद आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धानोचा को गिरफ्तार कर लिया गया था |

हालांकि आर्यन के पास ना तो कोई ड्रग्स मिली थी और ना ही कोई अन्य पदार्थ | इस मामले को लेकर एनसीपी के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने NCB के खिलाफ जैसे मोर्चा ही खोल दिया है | उन्होंने NCB के जोनल चीफ समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) पर संगीन आरोप लगाए हैं | नतीजा ये हुआ कि अब समीर खुद भी सफाई पेश के लिए सामने आ गए हैं |

नवाब मलिक महाराष्ट्र की सरकार में अल्पसंख्यक, विकास, महाराष्ट्र के कौशल विकास और उद्यमिता मंत्री है | इसके अलावा वह राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता और NCP मुंबई के अध्यक्ष भी है | नवाब मलिक एक ऐसे नेता है अक्सर अपने बयानों को लेकर मीडिया की सुर्ख़ियों में रहते है |

नवाब मलिक की जीवनी:- Nawab Malik Biography

Nawab Malik Biography

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) नेता नवाब मलिक का जन्म 20 जून 1959 को उत्तरप्रदेश के दुसवा में हुआ था | नवाब मलिक मूल रूप से उत्तरप्रदेश के ही रहने वाले है | हालाँकि साल 1970 में नवाब मलिक का परिवार मायानगरी मुंबई में आकर बस गया था |

नवाब मलिक का परिवार:-

नवाब मलिक की पत्नी का नाम महजबीन है | नवाब मलिक के बेटों का नाम फ़राज़ और आमिर है | नवाब मलिक की बेटियों के नाम निलोफर और सना है | नवाब मलिक के दामाद का नाम समीर खान है |

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद बॉलीवुड में नशे और ड्रग्स की बात सामने आई थी | उस वक्त नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने कई कलाकारों से सवाल जवाब किए थे | पूछताछ में एक संदिग्ध ने नवाब मलिक के दामाद समीर खान का नाम लिया था | उसी के आधार पर एनसीबी ने 13 जनवरी को उन्हें पूछताछ के लिए अपने दफ्तर बुलाया था | वहां समीर खान से घंटों लंबी पूछताछ की गई थी | इसके बाद समीर को गिरफ्तार कर लिया गया था | समीर की गिरफ्तारी के बाद एक विदेशी नागरिक और शाहिस्त फर्नीचरवाला को भी गिरफ्तार कर लिया गया था |

नवाब मलिक की शिक्षा:-

नवाब मलिक ने अंजुमन इस्लाम हाई स्कूल से 10वीं तक पढ़ाई की है | इसके बाद नवाब मलिक ने बुरहानी कॉलेज से 12वीं पास किया है | नवाब मलिक ने बुरहानी कॉलेज से ही BA की शिक्षा भी हासिल की है |

नवाब मलिक का करियर:-

नवाब मलिक ने अपने करियर की शुरुआत व्यापार से की थी, लेकिन इस बीच उनकी दिलचस्पी राजनीति में बढ़ी तो वह राजनीति के मैदान में कूद पड़े | नवाब मलिक पहली बार साल 1996 में नेहरू नगर से विधायक चुने गए | इसके बाद नवाब मलिक ने साल 1999 और साल 2004 में भी नेहरू नगर विधानसभा से जीत दर्ज करके विधायक बने |

साल 2009 में नवाब मलिक ने अणुशक्ति नगर विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ा और चौथी बार विधायक बने | हालाँकि इस सीट पर उन्हें साल 2014 में मामूली अंतर से हार का सामना करना पड़ा | इसके बाद साल 2019 में नवाब मलिक ने एक बार फिर अणुशक्ति नगर विधानसभा सीट चुनाव लड़ा और चुनाव जीतकर पांचवीं बार विधायक बने | यहीं नहीं नवाब मलिक महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार में मंत्री भी बने | नवाब मलिक को एनसीपी प्रमुख शरद पवार का बेहद विश्वासी और खास माना जाता है |

नवाब मलिक के विवादित बयान:-

  • एनसीपी नेता नवाब मलिक ने पुलवामा हमले की बरसी पर मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि, ‘एक साल में ये पता नहीं चल पाया कि RDX कहां से आया | 40 जवान शहीद हुए, चुनाव का मुद्दा बना और मोदी जी चुनाव जीत गए |’ उनके इस बयान को लेकर काफी विवाद हुआ था |
  • अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद जब NCB ने नशे और ड्रग्स के कार्रवाई की थी तो उस मामले में एक संदिग्ध ने नवाब मलिक के दामाद समीर खान का नाम लिया था | इसके बाद NCB ने समीर खान को गिरफ्तार भी किया था |
  • अक्टूबर 2021 में नवाब मलिक ने NCB के अफसर समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) पर बॉलीवुड के लोगों से वसूली का आरोप लगाया था | नवाब मलिक ने कहा था कि वसूली करने के लिए समीर वानखेड़े दुबई और मालदीव गए थे | यहीं नहीं नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े को जेल भेजने की भी धमकी दी थी |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here