Navoday Class Six Registration 2020

Navoday Class Six Registration 2020: नवोदय स्कूलों में प्रवेश के लिए इन्तजार कर रहे छात्रों के लिए खुशखबरी है । नवोदय विद्यालय समिति द्वारा वर्ष 2020 में कक्षा 6  की प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रारम्भ कर दिए गए हैं । नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए इच्छुक छात्र 15 नवंबर 2019 से पहले अपना आवेदन सबमिट कर सकते हैं जिसके लिए आपको किसी भी प्रकार का भुकतान नहीं करना है नवोदय विद्यालय का प्रवेश परीक्षा फॉर्म पूर्णतः निःशुल्क है लेकिन यदि आप किसी कंप्यूटर सेंटर से फॉर्म भरवाते हैं तो आपको फॉर्म भरवाने का सर्विस चार्ज देना पढ़ सकता है ।इस आर्टिकल को लिखना का हमारा मुख्य उद्देश्य है की आप खुद स्वयं से फॉर्म को भरें ताकि आपको जानकारी भी मिले और साथ में आपके समय और पैसे की भी बचत हो |तो आईये दोस्तों हम फॉर्म भरने की प्रोसेस को जानते हैं | इस आर्टिकल में हम आपको कक्षा 6 का ऑनलाइन फॉर्म भरने की पूरी जानकारी देंगे कक्षा 9 का फॉर्म भरने की जानकारी हम अपने अगले आर्टिकल में आपसे साझा करेंगे|

आवेदन करने से पहले …ऑनलाइन आवेदन करने से पहले कुछ जरुरी चीजें जो आपके पास होनी चहिये

  • नवोदय समिति द्वारा जारी किया गया प्रवेश फॉर्म जिसका प्रिंट लेकर आपको अपने स्कूल के हेडमास्टर से प्रमाणित कराना है। प्रमाणित करने के बाद उसको स्कैन करके अपने कंप्यूटर में रख लें ।यदि आपके पास प्रवेश फॉर्म नहीं है तो यहाँ से डाउनलोड करें और उसका प्रिंट निकाल लें  आवेदन फॉर्म डाउनलोड करें 
  • मोबाइल जो फॉर्म भरते समय आपके पास हो ताकि आप उस नंबर पर आवेदन क्रमांक एवं पासवर्ड प्राप्त कर सकें
  • स्कैन किये हुए फॉर्म से छात्र एवं पिता के हस्ताक्षर एवं फोटो को अलग से एक फोल्डर में रख लें |

ऊपर बताई गयी जानकारी यदि आपके पास हैं तो अब नीचे आवेदन करने की प्रोसेस को जानें (Navoday Class Six Registration 2020)….

How to apply

STEP 1: ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको जाना होगा नवोदय विद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट में इस लिंक https://www.nvsadmissionclasssix.in/nvs6reg/homepage की सहायता से आप आधिकारिक वेबसाइट में जा सकते हैं | इसके बाद होम पेज को थोड़ा स्क्रॉल डाउन करें और नीचे राइट साइड में What’s New सेक्शन में पर क्लिक करें 

Navoday Class Six Registration 2020

STEP 2: 

Navoday Class Six Registration 2020

या तो आवेदन के लिए सीधे इस लिंक https://www.nvsadmissionclasssix.in/nvs6reg/homepage का प्रयोग कर सकते हैं । लॉगिन करने से पहले आपको इस लिंक  Note : Candidate click here for Registration – Phase I के माध्यम से बेसिक रजिस्ट्रेशन करना होगा |

STEP 3: अब कुछ बेसिक जानकारी भरकर फॉर्म को सबमिट करें । सबमिट करने के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर रजिस्ट्रेशन नंबर एवं पासवर्ड भेज दिया जायेगा जिसका उपयोग आपको लॉगिन करने के लिए करना होगा इसलिए उसे संभालकर रखें मैसेज को डिलीट न करें |

STEP 4: अब प्राप्त हुए रजिस्ट्रेशन नंबर एवं पासवर्ड की सहायता से लॉगिन करें और मेन फॉर्म को भरें|

Navoday Class Six Registration 2020

STEP 5: जैसे ही आप ऊपर की स्टेप फॉलो करेंगे आप नेक्स्ट पेज पर पहुँच जायेंगे आप आपको फेस 2 या मेन फॉर्म को भरने के लिए Registration Form – Phase 2 पर क्लिक करना होगा |

Navoday Class Six Registration 2020

STEP 6: अब आप फेस 2 के फॉर्म में आवश्यक जानकारी ध्यान से भरकर अपने डॉक्यूमेंट अपलोड करें और सबमिट करें इस तरह से आप नवोदय कक्षा 6 का फॉर्म आसानी से भर पाएंगे 

अपने अगले आर्टिकल में हम आपको नवोदय कक्षा 9 का ऑनलाइन आवेदन करने की प्रोसेस बतायेगे इसलिए हमसे जुड़े रहिये और रेगुलर हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहिये ताकि आपको लेटेस्ट जानकारी प्राप्त हो सके

पूरा नोटिफिकेशन देखने के लिए यहाँ क्लिक करें

अलग अलग भाषा में नोटिफिकेशन देखने के लिए सम्बंधित लिंक्स पर क्लिक करें नोटिफिकेशन में आपको फॉर्म भी मिल जायेगा जिसे आपको स्कूल से प्रमाणित कराना है ।

Notifications(Prospectus)
Assamese BengaliBodo
EnglishGaroGujarati
HindiKannadaKhasi
MalayalamManipuri Bangla
Manipuri  Meitei Mayek
MarathiMizoNepali
OdiaPunjabiTelugu
TamilUrdu

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here