NPCI Unified Payment Interface:-

कुछ समय पूर्व ही भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम / National Payments Corporation of India (NPCI) ने Unified Payment Interface (UPI) के लिए बैंकों की application को आधिकारिक तौर पर परिचालन में लाने की घोषणा की है | जिसका मतलब है कि अब बैंकों की UPI app को डाउनलोड किया जा सकता है और लेन-देन के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है |

 

UPI App से User क्या कर सकते हैं :-

UPI एक भुगतान प्रणाली (payment system) है जो एक Smarthone का उपयोग करके किन्हीं भी दो बैंक खातों के बीच धन हस्तांतरण (money transfer) की अनुमति देता है |

UPI ग्राहकों को सीधे Credit Card के विवरण, IFSC Code, या Net Banking / Wallet Password टाइप करने  की परेशानी के बिना, विभिन्न व्यापारियों को Online और Offline दोनों माध्यम से एक बैंक खाते से भुगतान करने की अनुमति देता है |

 

एक UPI App कैसे Download कर सकते हैं :-

  1. आंध्र बैंक (Andhra Bank)
  2. एक्सिस बैंक (Axis Bank)
  3. बैंक ऑफ महाराष्ट्र (Bank of Maharashtra)
  4. भारतीय महिला बैंक (Bhartiya Mahila Bank)
  5. केनरा बैंक (Canara Bank)
  6. कैथोलिक सीरियन बैंक (Catholic Syrian Bank)
  7. डीसीबी बैंक (DCB Bank)
  8. फेडरल बैंक (Federal Bank)
  9. आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank)
  10. TJSB सहकारी बैंक (TJSB Sahakari Bank)
  11. ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स (Oriental Bank of Commerce)
  12. कर्नाटक बैंक (Karnataka Bank)
  13. यूको बैंक (UCO Bank)
  14. यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India)
  15. यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया (United Bank of India)
  16. पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank)
  17. साउथ इंडियन बैंक (South Indian Bank)
  18. विजया बैंक (Vijaya Bank)
  19. यस बैंक (YES Bank)

उपरोक्त सभी 19 बैंकों की UPI Application, Google Android phone के Play Store पर उपलब्ध है जिसे ग्राहक Download कर इस्तेमाल कर सकते हैं |

UPI आरंभ करने के Steps :-

  1. Play Store से Application को Download करें और इसे फोन पर install करें |
  2. Application में Login सेट करें |
  3. virtual address बनाएं |
  4. अपना बैंक खाता add करें |
  5. M-Pin सेट करें |
  6. UPI का उपयोग कर लेनदेन शुरू करें |

UPI कैसे सुरक्षित है :-

UPI इंटरनेट बैंकिंग (Internet Banking ) या मोबाइल बैंकिंग (Mobile Banking) जितना ही सुरक्षित है |UPI App के माध्यम से पैसे के हस्तांतरण (money transfer) के लिए, आपको दो प्रमाणीकरण कारक (two-factor authentication) से गुजरना पड़ता है :-

  1. UPI App को खोलने के लिए, आपको एक पिन की आवश्यकता होती है |
  2. धन हस्तांतरण (money transfer) करने के लिए आपको MPin की आवश्यकता होती है।

UPI ​​के माध्यम से किस तरह के लेन-देन किये जा सकते हैं :-

व्यापारी भुगतान (Merchant payments), remittances, बिल भुगतान (Bill Payment) इत्यादि |

UPI में प्रति लेन-देन की सीमा कितनी है :-

UPI में प्रति लेनदेन (Per Transaction) की सीमा 1 लाख रुपये तय की गयी है |

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here