MPTASS Profile Panjiyan Update: MPTAASC प्रोफाइल के बारे में हमने कई लेखों के माध्यम से आपको आने वाली समस्याओं उसके निराकरण से अवगत कराया है। पंजीयन सम्बन्धी सभी जानकारी के लिए आप इन लेखों को पढ़ सकते हैं |आज के लेख में हम MPTAASC प्रोफाइल अपडेशन के बारे में चर्चा करेंगे। प्रोफाइल बनने के बाद यदि आपके डाटा जैसे समग्र, आधार, जाति आदि दस्तावेजों में कोई सुधर होता है तो आप अपनी प्रोफाइल में उसी के अनुसार सुधार कर सकते हैं |
- MPTAASC: SC/ST/OBC प्रोफाइल पंजीयन में आने वाली समस्याएं एवं उनका समाधान
- SC/ST/OBC हितग्राही प्रोफाइल पंजीयन कैसे करें? Hitgrahi Profile Panjiyan
- एससी एसटी हितग्राही प्रोफाइल यूजर आईडी भूल जाने या गुम हो जाने पर फिर से कैसे पाएं ?
- MPTAASC Profile Panjiyan Login कैसे करें
- MPTAASC Profile Panjiyan Print कैसे करें
तो चलिए स्टार्ट करते हैं आज की कैसे आप अपनी प्रोफाइल अपडेट कर सकते हैं वो भी स्वयं से : –
MPTASS Profile Panjiyan Update कैसे करें?
STEP 1: MPTASS Profile Panjiyan Update करने के लिए सबसे पहले पोर्टल में प्रोफाइल आईडी एवं पासवर्ड से लॉगिन करें यदि किसी प्रकार की कोई समस्या है तो ऊपर लेखों को पहले पढ़े फिर लॉगिन करें | MPTAASC पोर्टल पर जाने के लिए सबसे पहले इस लिंक पर क्लिक करें https://www.tribal.mp.gov.in/MPTAAS
STEP 2:डैशबोर्ड ओपन होने के बाद आप माय प्रोफाइल लिंक पर क्लिक करने लिंक पर क्लिक करते ही कई विकल्प आपके सामने आएंगे जीने आप अपने बदले हुए डाटा के आधार पर बारी बारी से अपडेट कर सकते हैं
STEP 3: अपडेट प्रोफाइल करने के बाद इस प्रकार के विकल्प आपके स्क्रीन पर होंगे
- Update Personal Detail
- Update Caste Detail
- Update Samagra Detail
- Update Income Detail
- Update Domicile Detail
STEP 4: सभी लिंक पर जा कर अपना पुराना डाटा चेक कर सकते हैं बदल की स्तिथि में किसी भी लिंक पर जाकर आप सुधार कर सकते हैं जैसे आधार में नाम या कुछ चेंगे हुआ है तो अपडेट पर्सनल डिटेल में जाकर आधार के अनुसार जानकारी परवर्तित कर सकते हैं ऐसे ही बारी बारी से सभी जानकारी में सुधार करें और फिर अंत में प्रिंट प्रोफाइल में जाकर नयी जानकारी के साथ प्रोफाइल को प्रिंट करें |
Also Read :-
- एससी एसटी हितग्राही प्रोफाइल यूजर आईडी भूल जाने या गुम हो जाने पर फिर से कैसे पाएं ?
- ट्राइबल पंजीयन पोर्टल पर SC/ST हितग्राही प्रोफाइल का पासवर्ड भूल जाने पर क्या करें?
- MPTAASC: SC/ST/OBC प्रोफाइल पंजीयन में आने वाली समस्याएं एवं उनका समाधान
- MPTAASC Profile NPCI Status कैसे चेक करें
- MPTASS Profile Panjiyan Update कैसे करें?
- MPTAASC Profile Panjiyan Login कैसे करें