MPL App se Paise Kaise Kamaye? How to earn money from MPL app

0
420

हेलो दोस्तों ,हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहे हैं, जिनकी मदद से आप बेहद साधारण गेम खेलकर रोजाना 20 हजार रुपये से ज्यादा कमा सकते हैं। यह नाम है MPL APP (मोबाइल प्रीमियर लीग) आजकल एमपीएल भारत का सबसे बड़ा खेल खेलकर पैसे कमाने का प्लेटफॉर्म बन गया है। MPL पर डेली गेम खेलकर आप काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं। यह पूरी तरह से लीगल एप्लीकेशन है जिसके ब्रांड एंबेसडर विराट कोहली हैं।अगर आप भी रोजाना घर बैठे गेम खेलकर पैसे कमाना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें। हम आपको एमपीएल के बारे में पूरी जानकारी देंगे। जिससे आप बिना किसी शक के एमपीएल से पैसे कमा सकते हैं।

MPL APP क्या है ?

MPL का पूरा नाम Mobile Premier League होता है | यह APP एक ऑनलाइन गेमिंग APP है जिससे हम ऑनलाइन गेम खेलकर ढेर सारे पैसे कमा सकते हैं और साथ ही हम अपनी गेमिंग स्किल को और भी अच्छा कर सकते हैं। आज के समय में सभी लोग मोबाइल का इस्तेमाल कर रहे हैं और लोग मोबाइल पर गेम खेलना भी बहुत पसंद करते हैं | लेकिन क्या आप जानते हैं कि मोबाइल पर गेम खेलने के साथ-साथ पैसे भी कमाया जा सकता है | तो आज मैं आपको बताने जा रहा हूँ की आप इस APP का यूज़ कैसे कर सकते हैं और गेम खेलकर पैसे कैसे कमायें?

इस ऍप के ब्रांड एम्बैस्डर भारत के क्रिकेट इतिहास के जानेमाने खिलाडी विराट कोहली हैं MPL APP में आप गेम खेलकर पैसे कमा सकते हैं, लेकिन बहुत से लोगों को यह गलत फहमी है कि यह Dream11 एप्प की तरह है लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह Dream11 से बिल्कुल अलग है क्योकि इस ऍप में हम फैंटसी गेम के अलावा नार्मल गेम भी खेल सकते हैं ,जैसे की LUDO ,CARROM , आदि ऐसे ही काफी सारे गेम्स इस ऍप में हैं जिन्हे आप फ्री में व् खेल सकते हैं और पैसे भी कमा सकते हैं।

MPL App डाउनलोड कैसे करें –

MPL APP को डाउनलोड करने के लिए आपको एमपीएल के official website https://www.mpl.live/more-games/ पर जाना होगा जहाँ से आप MPL APP को सीधे अपने मोबाइल में या लैपटॉप में डाउनलोड कर सकते हैं।

  • MPL ऐप को डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल में एक ब्राउजर ओपन करना होगा।
  • ब्राउजर ओपन करने के बाद आपको सर्च बॉक्स में mpl टाइप करना है टाइप करने के बाद सर्च आइकॉन पर क्लिक करें।
  • सर्च आइकन पर क्लिक करने के बाद आपको एमपीएल ऐप की आधिकारिक वेबसाइट दिखाई देगी जो कि mpl.live है या आप सीधे नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका होम पेज खुल जाएगा।
  • होम पेज पर आपको एमपीएल एप डाउनलोड करने का विकल्प दिखाई देगा, इस विकल्प पर क्लिक करें।
  • डाउनलोड ऑप्शन पर क्लिक करें, आपकी डाउनलोडिंग शुरू हो जाएगी
  • इस तरह आप इस ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं।

MPL App LOG IN कैसे करें ?

  • जब आप MPL एप को इनस्टॉल कर लेंगे तो उसे सबसे पहले ओपन करें।
  • अब आपके सामने लॉगइन पेज खुल जायगा, जहां पर आपको अपना मोबाइल नंबर डालना होगा ।
  • लॉग इन करते ही आपको  20 MPL Token मिलेंगे जिन्हे आप गेम खेलने में यूज़ करके पैसे कमा सकते हैं।
  • इसके बाद आपके दिए गए मोबाइल नंबर पर एक OTP (वन टाइम पासवर्ड) आएगा जो एमपीएल में ऑटोमेटिकली सेव हो जायगा और आप MPL एप्लीकेशन में प्रवेश कर जायंगे जायेंगे।
  • इसके बाद आपके सामने बहुत सारे गेम्स दिखाई देंगे । जहां पर आप किसी भी गेम का चयन करके खेल सकते हैं ।

MPL APP से पैसे कैसे कमायें –

इस APP से आप कई प्रकार से पैसे कमा सकते हैं , जैस की अगर आपको ड्रीम 11 में  रूचि है तो आप अपनी फैंटसी टीम बना सकते हो और लाखो रुपये जीत सकते हो साथ ही आप जीते हुए पैसो को तुरंत अपने अकाउंट में डाल सकते हो। इसके अलावा आप इसमें उपस्थिति काफी सारे पेड गेम्स भी खेल सकते हैं और अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।  यह गेम पूरी तरह लीगल है।

  1. CARROM
  2. FRUIT DART
  3. POOL
  4. LUDO
  5. RUNNER NO.1
  6. MONSTER TRUCK
  7. RUMMY POKER
  8. CHESS
  9. BUBBLE SHOOTER

MPL App से पैसे ट्रान्सफर कैसे करें –

अब सवाल यह आता है कि अगर हम इस एप्प में गेम खेल कर पैसे जीत भी लेते हैं तो इसके बाद अपने जीते हुए पैसे को इस्तेमाल कैसे करें | तो दोस्तों आपको बता दें कि इस एप्प से पैसे निकलने के लिए आपके पास बैंक अकाउंट रहना ज़रूरी है अगर आपके पास बैंक अकाउंट नहीं है तो आप अपने किसी पहचान के व्यक्ति के बैंक अकाउंट में भी पैसे भेज सकते है

 – सबसे पहले आपको अपने MPL APP को OPEN करना  होगा और wallet में जाना होगा

– wallet में जाने के बाद आपको withdraw का OPTION दिखाई देगा आपको उस पर क्लिक कर देना है |

क्लिक करने के बाद आपके सामने PAYTM,UPI,AMAZONE PAY और BANK TRANSFER  आप्शन नज़र आएगा |

आप इनमे से किसी भी आप्शन से अपने बैंक में पैसे ट्रान्सफर कर सकते हैं |

निष्कर्ष –

दोस्तों उम्मीद करता हूँ आज इस आर्टिकल के माध्यम से आप लोगों को MPL APP के बारे में सारी जानकारी मिल गई होगी और साथ ही MPL APP से आप घर बैठे कैसे पैसे कमा सकते हैं तथा इन पैसो को आप अपने वॉलेट या बैंक में कैसे ट्रांसफर कर सकते हैं साड़ी जानकारी मिल गई होगी । दोस्तों फिर भी, अगर आप हमसे इस आर्टिकल से जुड़े कुछ सवाल हमसे पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं हमारी टीम आपका जवाब जरूर देगी , कृपया अपने दोस्तों के साथ जरूर इस आर्टिकल को साझा करे ताकि उनको भी यह जानकारी मिल सके धन्यवाद।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here