MPBSE Declaration Examination Form Fees: वार्षिक परीक्षा प्रवेश पत्र 10 12 के डमी प्रवेश पत्र जारी होने के बाद शाला प्राचार्य द्वारा Declaration Examination Form फीस जमा की जाती है। Declaration Examination Form फीस जमा करने से पहले यह सुनिश्चित कर लेना चाहिए की किसी भी छात्र के प्रवेश पत्र में किसी भी प्रकार की कोई त्रुटि न हो मुख्य परीक्षा 10TH 12TH डमी प्रवेश पत्र हुए जारी -डमी प्रवेश पत्र 2026 (थोक प्रिंट) कैसे निकालें
मंडल द्वारा जारी प्रवेश पत्र में कोइ त्रुटि न होने पर शाला प्राचार्य द्वारा Declaration Examination Form फीस MPBSE MPONLINE पोर्टल के माध्यम से जमा की जाती है। जिसकी प्रक्रिया को स्टेप के अनुसार बताया गया है। जिसका अनुसरण कर आप स्वयं Declaration Examination Form फीस जमा कर सकते हैं।
✅ प्रक्रिया
- MPBSE पोर्टल https://mpbse.mponline.gov.in/ इस लिंक के माध्यम से जाएं।
- बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन करें या स्कूल द्वारा दिए गए पोर्टल पर जाएँ। लागिन के लिए मंडल का आईडी पासवर्ड का प्रयोग करें। पासवर्ड न होने पर
- Declaration Examination Form विकल्प का चयन करें

- प्राचार्य का नाम दर्ज करें मैं यह प्रमाणित करता हूँ कि हाई स्कूल/सेकेंडरी/अन्य परीक्षाओं से सम्बंधित मेरी संस्था के ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म में कोई त्रुटि शेष नहीं है | यदि इसके पश्चात किसी भी प्रकार की त्रुटि शेष रह जाती है तो मैं इसका स्वयं जिम्मेदार रहुगा | के सामने चेक बाक्स को वेरीफाई करें यदि कोई घाेषणा पत्र है तो संलग्न करें।

- अब फीस का भुगतान करें।
- फीस जमा हो जाने के बाद फॉर्म सबमिट करें और एक प्रिंट-आउट या रसीद अपने पास रखें।
- फीस जमा की अंतिम तिथि, व लेट फीस लागू होने की स्थिति देखें — यदि समय पर नहीं जमा हुआ तो अतिरिक्त शुल्क देना पड़ सकता है










