MP Teacher Online Transfer Application

स्कूल शिक्षा विभाग मध्य प्रदेश ने ट्रांसफर नीति में अहम् बदलाव किये हैं इस नीति में में अब शिक्षकों को ट्रांसफर (MP Teacher Online Transfer Application) के लिए कहीं भटकने की जरुरत नहीं होगी ।ट्रांसफर प्रक्रिया को ऑनलाइन एंवम ऑटोमेटेड सिस्टम से पारदर्शी बनाने की कोशिश की गयी है ।

Online Teacher Management System (ऑनलाइन शिक्षक स्थानांतरण प्रबंधन प्रणाली ) पोर्टल के माध्यम से आप ट्रांसफर हेतु रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं , यह सुविधा पोर्टल पर उपलब्ध करा दी गयी है |

Online Teacher Management System (ऑनलाइन शिक्षक स्थानांतरण प्रबंधन प्रणाली ) पोर्टल के माध्यम से आप ट्रांसफर हेतु रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं (MP Teacher Online Transfer Application) ट्रांसफर हेतु आपके पास दो विकल्प होंगे पहला स्वैक्षिक ट्रांसफर एवं दूसरा पारस्परिक ट्रांसफर (Mutual Transfer ) आप अपनी सुविधानुसार विकल्प का चयन कर सकते हैं |

MP Teacher शिक्षक ट्रांसफर हेतु ऑनलाइन ऑनलाइन आवेदन कैसे करे ?

STEP 1: शिक्षा विभाग में शिक्षक ट्रांसफर हेतु ऑनलाइन ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सर्वप्रथम किसी भी ब्राउज़र को ओपन करके एजुकेशन पोर्टल को ओपन करना है|

STEP 2 : एजुकेशन पोर्टल के ओपन हो जाने के बाद राइट कार्नर में लॉगिन के बटन पर क्लिक करना है | और अपनी यूनिक आई डी (यूजरनेम) और पासवर्ड से लॉगिन हो जाये|

STEP 3 : लॉगिन होने पर नया इंटरफ़ेस कुछ इस प्रकार से हमारे सामने आ जायेगा| अब हम यहाँ पर देखेंगे की यहाँ पर ऑनलाइन ट्रांसफर का एक ऑप्शन दिखाई देगा, जैसा की आप इमेज पर देख प् रहे हैं|

STEP 4 : अब आप को ऑनलाइन ट्रांसफर के ऑप्शन पर क्लिक करना है साथ ही इस ऑप्शन पर मैन मेनू के ऑप्शन से जा सकते हैं |

STEP 5: ऑनलाइन ट्रांसफर के ऑप्शन पर क्लिक करने पर एक नया पेज ओपन हो जायेगा, जिसमे बहुत सरे ऑप्शन दिखाई देंगे अब आप को Transfer Application वाले टैब पर क्लिक करना है|

STEP 6: Transfer Application वाले टैब पर क्लिक करते ही एक सब मेनू ओपन होगा जिसमे से आप को Register Application वाले लिंक पर क्लिक करना है |

STEP 7: Register Application वाले लिंक पर क्लिक करते ही एक नया पेज ओपन होगा जिसमे आप को आप से और आप के विभाग से सम्बंधित कुछ जानकारी स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी , और साथ ही कुछ जानकारी आप से पूछी जाएगी |

STEP 8 स्क्रीन पर पूछी गयी सभी जानकारी भरने के बाद आप को Register Detail बटन पर क्लिक करना है | जानकारी रजिस्टर हो जाने के बाद आप को Register Choice टैब पर क्लिक करना है और आप को स्कूल्ज की चॉइस फिलिंग करनी करनी है चॉइस फिलिंग करने के बाद चॉइस फिलिंग को लॉक करना है |

STEP 9 : चॉइस फिलिंग लॉक हो जाने के बाद Print Draft Application टैब का उपयोग करते हुए अपने एप्लीकेशन का प्रिंटआउट प्राप्त करना है | और भरी गयी सारी जानकरी चेक करना है |

STEP 10 : सारी जानकारी चेक हो जाने के बाद Lock Application टैब का उपयोग करते हुए अपने एप्लीकेशन को लॉक करना है |

STEP 11: एप्लीकेशन लॉक हो जाने के बाद एप्लीकेशन का प्रिंटआउट निकाल लेना है |

इस प्रकार से आप शिक्षक ऑनलाइन ट्रांसफर रजिस्ट्रेशन फॉर्म को भर सकते हैं |

यह भी पढ़े :

MP Teacher ट्रांसफर हेतु ऑनलाइन रिक्त पद कैसे देखे? जानिए यहाँ पर…

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here