MP Post Matric Scholarship Scheme 2021 (SC Students):-

MP Post Matric Scholarship Scheme 2021- मध्य प्रदेश सरकार एक ऑनलाइन पोर्टल लेकर आई है जिसके माध्यम से राज्य के छात्र छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं | इस छात्रवृत्ति पोर्टल के कार्यान्वयन के माध्यम से, सभी छात्रों को कई प्रोत्साहन प्रदान किए जाएंगे ताकि वे छात्रवृत्ति का लाभ उठा सकें |

मध्यप्रदेश स्कॉलरशिप पोर्टल (MP Scholarship Portal) एक ऑनलाइन स्कॉलरशिप पोर्टल है जो मध्य प्रदेश सरकार द्वारा चलाया जाता है | मध्यप्रदेश छात्र SC, ST, OBC और अन्य श्रेणियों के लिए उपलब्ध सभी छात्रवृत्ति पा सकते हैं |

सभी उम्मीदवार जो ऑनलाइन आवेदन करने के इच्छुक हैं तो आधिकारिक अधिसूचना डाउनलोड करें और सभी पात्रता मानदंड और आवेदन प्रक्रिया को ध्यान से पढ़ें | हम योजना लाभ, पात्रता मानदंड, योजना की मुख्य विशेषताएं, आवेदन की स्थिति, आवेदन प्रक्रिया और अधिक जैसे “MP Scholarship Portal 2.0 2021” के बारे में कम जानकारी प्रदान करेंगे |

मध्यप्रदेश छात्रवृत्ति सूची:- MP Post Matric Scholarship Scheme 2021

मध्यप्रदेश छात्रवृत्ति पोर्टल के लिए आवेदन प्रक्रिया:-

  • आधिकारिक वेबसाइट या MP Scholarship Portal 2.0 यानी http://scholarshiademyal.mp.nic.in/ पर जाएं |
  • Homepage पर, अब, Student Corner के कॉलम तक पहुंचने के लिए नीचे स्क्रॉल करें और “Register Yourself” पर क्लिक करें |
  • सभी निर्देशों को ध्यान से पढ़ें और सहमति स्वीकार करें | आवेदक के विवरण भरें और पंजीकरण पूरा करने के लिए इसे जमा करें | पंजीकरण करने पर, एक Username और Password उत्पन्न होता है |
  • अब, पोर्टल पर ऑनलाइन योजनाओं के कॉलम पर जाएं और लागू होने वाली छात्रवृत्ति का चयन करें |
  • नीचे स्क्रॉल करें और “If Registered, Login Here” पर क्लिक करें |
  • अब, username  और Password का उपयोग करके एमपी छात्रवृत्ति 2.0 में लॉग इन करें |
  • सभी आवश्यक विवरण भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें
  • छात्रवृत्ति आवेदन पत्र जमा करें |

Check Scholarship Status : MP Scholarship Portal:-

  • MP State Scholarship Portal 2.0 के मुख पृष्ठ http://scholarshipportal.mp.nic.in/slogin.aspx पर जाएँ |
  • Student Corner तक स्क्रॉल करें और Track Application Status सेक्शन के तहत Track Your All Scholarship Application(s) / Activities पर क्लिक करें |
  • अपनी सभी छात्रवृत्ति गतिविधियों को देखने के लिए अपनी आवेदक आईडी और पासवर्ड भरें |

Important Document: MP Post Matric Scholarship Scheme:-

  • आधार कार्ड
  • समग्र आईडी
  • हाई स्कूल मार्कशीट
  • डिजिटल जाति प्रमाणपत्र (SC / ST / OBC)
  • माता-पिता का आय प्रमाण पत्र
  • दस्तावेजों की सत्यापित फोटोकॉपी
  • निवासी प्रमाण
  • हाल ही में पासपोर्ट आकार की तस्वीर |

Eligibility: Post Matric Scholarship Scheme for SC Students:-

  • आवेदक मध्य प्रदेश का निवासी होना चाहिए |
  • आवेदक SC वर्ग से संबंधित होना चाहिए |
  • आवेदक को पोस्ट-मैट्रिक या माध्यमिक स्तर के बाद की पढ़ाई करनी चाहिए |
  • आवेदक को कक्षा 10 उत्तीर्ण होना चाहिए |

MP Scholarship E-KYC Process:-

  • आधिकारिक वेबसाइट MP Scholarship Portal 2.0 यानी http://scholarshiademyal.mp.nic.in/ पर जाएं |
  • Homepage पर, Verify Your Aadhaar via E-KYC पर क्लिक करें |
  • निम्नलिखित जानकारी दर्ज करें:
  • अंत में, छात्रवृत्ति ई- केवाईसी प्रक्रिया सबमिट बटन पर क्लिक करें |

अगर आपको ये Article अच्छा लगा हो तो आप इसे अपने friends और family के साथ भी जरूर Share करे | अगर आपको  कोई Problem आ रही हो तो आप हमसे निचे दिए गए comment box में पूछ सकते है | EnterHindi Team आपकी जरूर Help करेगी |

इसी तरह से जानकारी रोज पाने के लिए EnterHindi को follow करे FacebookTwitter पर और Subscribe करे YouTube Channel को |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here