बहुप्रतीक्षित MP Gram Panchayat Sachiv 2025 भर्ती के लिए पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग ने भर्ती को लेकर नियमों का प्रारूप जारी कर दिया है । जारी नियमों के प्रारूप के अनुसार MP Gram Panchayat Sachiv 2025 का पद जिला स्‍तर कैडर का होगा एवं इसमें ग्राम रोजगार सहायकों के लिए 50% पद आरक्षित होंगेे। प्रारूप के अनुसार चयन प्रकिया जिला कैडर के आधार पर होगी और आवेदक की नियुक्ति उसके ग्रह ग्राम निवास नहीं की जाएगी।

MP Gram Panchayat Sachiv 2025

प्रमुख विन्‍दु

MP Gram Panchayat Sachiv 2025 के लिए शैक्षणिक याेग्‍यता | Education Qualification

योग्यताविवरण
स्नातक उपाधिकिसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से
कंप्यूटर दक्षता CPCT में हिंदी टंकण यानी कि हिंदी से CPCT होना चाहिए

MP Gram Panchayat Sachiv 2025 के लिए उम्र सीमा । Age Limit

उम्र सीमाविवरण
सामान्‍य आवेदक के लिए21 से 35 वर्ष
आरक्षित श्रेणी के लिएनियमानुसार आरक्षण नियम लागू होगा

ग्राम रोजगार सहायकों (GRS) के लिए 50% पदों के लिए

MP Gram Panchayat Sachiv 2025 में GRS (ग्रामीण रोजगार सहायक) के लिए शैक्षणिक याेग्‍यता

आवश्यक योग्यताविवरण
शैक्षणिक योग्यतामाध्यमिक शिक्षा मंडल मध्य प्रदेश से हायर सेकेंडरी (12वीं पास)
कंप्यूटर दक्षताCPCT में हिंदी टंकण यानी कि हिंदी से CPCT होना चाहिए

MP Gram Panchayat Sachiv में GRS (ग्रामीण रोजगार सहायक) के लिए उम्र सीमा । Age Limit

उम्र सीमाविवरण
GRS (ग्रामीण रोजगार सहायक)आवेदक के लिए21 से 5० वर्ष
अनुभवकम से कम 5 वर्ष

MP Gram Panchayat Sachiv का वेतनमान क्‍या होगा

जारी प्रारूप के अनुसार MP Gram Panchayat Sachiv के वेतनमान के लिए तीन लेवल बनाए गए हैं।

  1. लेवल 1 ग्राम पंचायत सचिव स्‍तर पर दो वर्ष की सेवा के उपरांत 10 हजार का निश्चित वेतन दिया जाएगा।
  2. लेवल 2 में दो साल की सेवा होने के बाद 19500-62000 रुपये का वेतनमान होगा।
  3. लेवल 3 में आने पर दस साल की सेवा के पश्‍चाात 23500-80000 का वेतनमान दिया जाएगा।

IMPORTANT DATES

  • राजपत्र के अनुसार 2026 ( 1 जनवरी से 31 दिसम्‍बर तक ) में भर्ती प्रकिया पूर्ण की जायेगी।
  • 10 जनवरी तक कर्मचारी चयम मण्‍डल को संबोधित मांगपत्र के साथ संचालनालय को भेजी जायेगी।

आधिकारिक सूचना । Official Notification

आधिकारिक सूचना । Official NotificationPDF

जिले के अनुसार पदाें की संख्‍या

क्र.ज़िले का नाम (District Name)पदाें की संख्‍याक्र.ज़िले का नाम (District Name)पदाें की संख्‍या
1आगर मालवा23627मंडला490
2अलीराजपुर28828मंदसौर468
3अनूपपुर27729मुरैना476
4अशोकनगर32830नर्मदापुरम427
5बालाघाट69031नरसिंहपुर450
6बड़वानी40932नीमच243
7बैतूल53433निवाड़ी136
8भिंड43934पन्ना386
9भोपाल22235रायसेन521
10बुरहानपुर16736राजगढ़622
11छतरपुर55937रतलाम419
12छिंदवाड़ा79038रीवा820
13दमोह46039सागर765
14दतिया29040सतना695
15देवास49641सीहोर542
16धार76342सिवनी635
17डिंडोरी36443शहडोल390
18गुना41944शाजापुर352
19ग्वालियर42145श्योपुर236
20हरदा26346सीधी400
21इंदौर22047सिंगरौली316
22जबलपुर33448टीकमगढ़324
23झाबुआ52749उज्जैन609
24कटनी37550उमरिया236
25खंडवा40751विदिशा57
26खरगोन58952(कुल योग)(डेटा में नहीं है)
MP Gram Panchayat Sachiv 2025

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here