MP ELECTRICITY BILL OR BIJLI BILL DOWNLOAD KAREN: कुछ महीनों से आप लोगों को बिजली बिल नहीं मिल रहा जैसा की आज तक होता आया है महीने के अंत में कोई बिजली विभाग का व्यक्ति आपके घर बिल की कॉपी पहुंचाकर जाता था और फिर आप उक्त बिल का भुगतान ऑनलाइन या ऑफलाइन के माध्यम से करते थे। लेकिन बिजली बिभाग ने अब बिल की हार्ड कॉपी को प्रिंट करना एवं घर घर बाटने का काम बंद कर दिया है।
बिजली विभाग द्वारा महीने के अंत में अब आपके रजिस्टर्ड नंबर पर बिल भेज दिया जाता है जिसका भुगतान आपको समयावधि में करना होता है।
लेकिन क्या आप जानते हैं की यदि किसिस कारणवश आप बिल से असंतुष्ट है और आप यदि अपना बिल अभी भी देखना चाहते हैं तो खुद अपने मोबाइल के माध्यम से अपना बिल देख भी सकते हैं और प्रिंट भी कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं इस छोटी से प्रक्रिया के बारे में।
STEP 1: बिल की कॉपी निकलने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://www.mpez.co.in/ पर जाएँ और View & Pay Your LT & HT, Consumer Service Bills लिंक पर क्लिक करें |
STEP 2: HT बिल या घरेलु LT बिल जिसे भी आप निकलना चाहते हैं आवश्यकतानुसार लिंक पर क्लिक करें जैसे हमने घरेलु बिल की कॉपी के लिए LT बिल का चयन यहाँ पर किया है |
STEP 3: कृपया अपना IVRS नंबर अंकित करें
STEP 4: आपके IVRS से सम्बंधित बेसिक जानकारी आपकी स्क्रीन पर होगी जिसे आप नीचे डाउनलोड बटन पर क्लिक कर डाउनलोड कर सकते हैं साथ ही प्रिंट कर सकते हैं।
STEP 5: इसके साथ ही यदि आप अपने बिल का भुगतान करना चाहते हैं तो यही से आगे भुगतान लिंक पर जाकर भुगतान भी कर सकते हैं।