MP E- Uparjan Slot Booking 2022- मध्यप्रदेश सरकार के द्वारा MP Euparjan portal को किसानों की सुविधा के लिए तैयार किया गया है। MP Euparjan portal की मदद से किसान आसानी से खरीफ-रबी फसलों को समर्थन मूल्य पर बेच सकते हैं। प्रदेश में रबी विपणन वर्ष 2022-23 में समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीददारी शुरू हो गई है।
मध्यप्रदेश के जो भी किसान MP Euparjan portal पर रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं, वे गेहूं की बिक्री के लिए ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन माध्यम से स्लॉट बुकिंग करवा सकते हैं। किसान अपनी पसंदीदा दिनांक को चुनकर नजदीकी खरीदी केंद्र पर अपनी गेहूं की फसल को निर्धारित स्लॉट के अनुसार बेच सकता है। enterhindi.com में आप सभी किसान भाईओ का स्वागत है |
मध्यप्रदेश में समर्थन मूल्य पर गेहूं बेचने हेतु स्लॉट बुकिंग कैसे करें, जानने के लिए हमारे आर्टिकल को अंत तक पढ़े | और साथ ही यह भी जानिए समर्थन मूल्य पर गेहूं बेचने के लिए क्या-क्या नए नियम निर्धारित किए गए हैं।
- इ-उपार्जन से स्लॉट बुकिंग की पावती कैसे निकालें | E UPRAJAN SLOOT BOOKING RECIEPT
- मोबाइल नंबर, समग्र आईडी से किसान कोड की जानकारी कैसे निकालें
2022 – 23 समर्थन मूल्य पर गेहूं बेचने हेतु स्लॉट बुकिंग : MP E- Uparjan Slot Booking 2022
सत्र 2022 -23 में किसनों को समर्थन मूल्य पर गेहूं बेचने के लिए ऑनलाइन स्लॉट बुक करना होगा। 23 मार्च से सभी किसानों के लिए स्लॉट बुकिंग करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। वहीँ 28 मार्च से व कई स्थानों पर 1 अप्रैल से गेहूं की खरीददारी शुरू हो जाएगी। हर केन्द्र पर प्रतिदिन की तौल क्षमता निर्धारित की गई है, उसके अनुसार तौलकांटे पर्याप्त संख्या में लगाये गये हैं। राज्य के किसान ई-उपार्जन पोर्टल की मदद से मोबाईल/एमपीऑनलाईन/कॉमनसर्विस सेंटर/ग्राम पंचायत/लोकसेवा केन्द्र/इंटरनेट कैफे/निर्धारित गेहूं खरीदी से स्लॉट बुकिंग कर पाएंगे।
यह भी पढ़े :
- MP E-Uparjan Slot Booking 2022-23: समर्थन मूल्य पर गेहूं बेचने हेतु स्लॉट बुकिंग के लिए किसान कोड कैसे प्राप्त करे|
- MP E-Uparjan 2022: कैसे पता करें कि समर्थन मूल्य पर विक्रय की गई फसल का पैसा किस बैंक खाते में आएगा?
- MP E-Uparjan Update 2022: अब किसानो को खरीदी केंद्र में गेहूं बेचने से पहले स्लॉट बुक करना होगा, जानिए कैसे करें स्लॉट बुक
MP E- Uparjan Slot Booking 2022, मध्यप्रदेश में समर्थन मूल्य पर गेहूं बेचने हेतु स्लॉट बुकिंग ऐसे करे :
स्टेप 1. स्लॉट बुक करने के लिए सर्वप्रथमआपको MP E Uparjan की ऑफिसियल वेबसाइट http://mpeuparjan.nic.in/mpeuparjan/Home.aspx पर जाना होगा।
स्टेप 2. ऑफिसियल वेबसाइट http://mpeuparjan.nic.in/mpeuparjan/Home.aspx ओपन हो जाने के बाद आप को रबी 2022 -23 वाले टैब पर क्लिक करना है| किसान स्लॉट बुकिंग (गेहूं) किसान स्लॉट बुकिंग (चना, सरसो, मसूर) दोनों में से जिस भी फसल के लिए एसएसपी स्लॉट बुक करना चाहते हैं उपरोक्त लिंक पर क्लिक करें
स्टेप 3. किसान स्लॉट बुकिंग वाले टैब पर क्लिक करते ही एक नया पेज ओपन होगा| जिसमे आप अपने जिले का चयन करें और किसान कोड के साथ सुरक्षा कोड को अंकित करते हुए सेंड OTP बटन पर क्लिक करें |रजिस्टर्ड नंबर पर प्राप्त OTP अंकित करने के पश्चात OTP वेरीफाई करते हुए आगे बढ़ें
स्टेप 4. तिथि का चयन करने के बाद सेण्टर का चयन करें जहा पर आपको अपनी उपज को तौल के लिए लेकर जाना है।
स्टेप 5.सेण्टर चयन के बाद उपज की अधिकतम मात्रा अंकित करें और टाइम स्लॉट का चयन करने के बाद सुरक्षित बटन पर क्लिक करें |
सुरक्षित करने के बाद स्क्रीन पर मैसेज डिस्प्ले होगा की आपको बुकिंग हो चुकी है साथ ही सम्बंधित मैसेज भी मोबाइल पर प्राप्त होगा। जिसका प्रिंट लेकर आपको चयन तिथि और सेण्टर पर जा सकते हैं।
किसान स्लॉट कहां से बुक करें?
किसान खुद के मोबाइल से स्लॉट बुक कर सकते हैं। इसके अलावा MP Online, कॉमन सर्विस सेंटर, ग्राम पंचायत, लोक सेवा केंद्र, इंटरनेट कैफे, खरीदी केंद्र से भी बुकिंग हो सकेगी।
स्लॉट बुक करने/कराने के कितने रुपए देने होंगे?
किसान खुद अपने मोबाइल या कम्प्यूटर सिस्टम से स्लॉट बुक करते हैं, तो उन्हें चार्ज नहीं देना पड़ेगा। यदि MP Online, कॉमन सर्विस सेंटर, ग्राम पंचायत, लोक सेवा केंद्र, इंटरनेट कैफे से बुकिंग कराते हैं, तो कुछ रुपए चुकाने पड़ेंगे। इसके लिए सरकार ने फिलहाल राशि तय नहीं की है।
किसान किस समय करें स्लॉट बुकिंग?
सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक और दोपहर 2 से शाम 6 बजे तक किसान स्लॉट बुक कर सकेंगे।
स्लॉट की कितने दिन वैधता?
स्लॉट बुकिंग की वैधता 3 दिन रहेगी। ऑनलाइन तरीके से होने वाली बुकिंग सिर्फ सोमवार से शुक्रवार के बीच ही होगी। किसान शनिवार और रविवार को बुकिंग नहीं करा सकेंगे।
स्लॉट बुकिंग में कोई दिक्कत आए तो क्या करें?
स्लॉट बुकिंग में कोई दिक्कत आए, तो किसान पास के खरीदी केंद्र पर जा सकते हैं। वहां पर बुकिंग हो जाएगी। इसे लेकर अभी सरकार ने हेल्पलाइन नंबर जारी नहीं किया है।
किसान किन सेंटरों पर बेच सकेंगे?
किसान अपनी तहसील के किसी भी सेंटर पर गेहूं बेच सकेंगे।
किसान कब-कहां बेच सकेंगे गेंहू ?:
इंदौर और उज्जैन संभाग में सरकार 28 मार्च से 10 मई के बीच गेहूं की खरीदी करेगी। इनमें इंदौर, धार, झाबुआ, आलीराजपुर, खरगोन, बड़वानी, बुरहानपुर, खंडवा, उज्जैन, देवास, रतलाम, शाजापुर, मंदसौर, नीमच और आगर शामिल हैं।
नर्मदापुरम, जबलपुर, रीवा, शहडोल, सागर, ग्वालियर, भोपाल और चंबल संभाग में 4 अप्रैल से 16 मई तक खरीदी होगी। इनमें भोपाल, रायसेन, राजगढ़, सीहोर, विदिशा, नर्मदापुरम्, हरदा, बैतूल, जबलपुर, कटनी, नरसिंहपुर, मंडला, सिवनी, बालाघाट, छिंदवाड़ा, डिंडौरी, रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली, शहडोल, उमरिया, अनूपपुर, सागर, छतरपुर, दमोह, टीकमगढ़, पन्ना, निवाड़ी, शिवपुरी, गुना, दतिया, अशोकनगर, मुरैना, भिण्ड और श्योपुर जिले शामिल हैं।
यह भी पढ़े :
- MP E-Uparjan Slot Booking 2022-23: समर्थन मूल्य पर गेहूं बेचने हेतु स्लॉट बुकिंग के लिए किसान कोड कैसे प्राप्त करे|
- MP E-Uparjan 2022: कैसे पता करें कि समर्थन मूल्य पर विक्रय की गई फसल का पैसा किस बैंक खाते में आएगा?
- MP E-Uparjan Update 2022: अब किसानो को खरीदी केंद्र में गेहूं बेचने से पहले स्लॉट बुक करना होगा, जानिए कैसे करें स्लॉट बुक
[…] MP E- Uparjan Slot Booking 2022-23: मध्यप्रदे&… […]
Slot book