MP-e Uparjan से धान पंजीयन पावती कैसे निकालें

2
4308

MP E-UPARJAN MP Dhan Panjiyan Parchi 2022: जून जुलाई में बोई जाने वाली खरीफ फसल जैसे धान की खरीदी कृषि उपज मंडियों के माध्यम से प्रारम्भ हो चुकी है सभी किसानों को मैसेज के माध्यम से सूचित भी किया जा चुका है जिसके लिए से रजिस्टर्ड मोबाइल या किसान कोड के माध्यम से ऑनलाइन पावती निकलकर आपको उपज मंडी में जमा करना होता है.

कुछ किसान बंधू विचलित हो जाते हैं और परेशान हो जाते है की आखिर ये है क्या चीज़ कहाँ से और किस प्रकार मिलेगी । हम ये तो नहीं कह सकते की सभी किसान बंधू ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का उपयोग करते हैं और वो इस आर्टिकल को पढ़ सकते हैं लेकिन उनके घर में जरूर कोई न कोई होगा जो की इंटरनेट का उपयोग करता होगा यदि आप भी उन्ही में से हैं तो इस पोस्ट को पढ़ें और उनकी मदद करें की कैसे वो ऑनलाइन पंजीयन सम्बंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं|

MP Dhan Panjiyan Parchi

जैसा की आप सभी जानते हैं धान खरीदी हेतु पंजीयन की प्रक्रिया प्रारम्भ हो चुकी है। और आप कृषि उपज मंडी या ऑनलाइन माध्यम से पंजीयन कर लिया है या करा लिया है तो पंजीयन की पावती निकलने के लिए नीचे बताई जा रही प्रक्रिया को फालो करें।

STEP 1: धान पंजीयन रजिस्ट्रेशन प्रिंट करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट http://mpeuparjan.nic.in/ पर जाएँ। गूगल में MP E-UPARJAN सर्च करके भी इस वेबसाइट तक पहुँच सकते हैं|अब होम पेज में खरीफ सेक्शन में जाकर खरीफ 2022-23 लिंक पर क्लिक करें जैसा की नीचे इमेज में दिखाया गया है।

MP Dhan Panjiyan Parchi

STEP 2: किसान पंजीयन/आवेदन सर्च टैब पर क्लिक करें

MP E-UPARJAN DHAN PANJIYAN 2021

STEP 3: किसान पंजीयन की जानकारी आवेदन/किसान कोड, मोबाइल न.,समग्र न. में से किसी एक को प्रविष्ट करें और सुरक्षा कोड को दर्ज करते हुए किसान सर्च बटन पर क्लिक करें।

MP E-UPARJAN DHAN PANJIYAN 2021

STEP 4: जैसे ही किसान सर्च बटन पर क्लिक करेंगे किसान पंजीयन से सम्बंधित सभी जानकारी आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगी अब आप इस पंजीयन का प्रिंट लेने के लिए प्रिंट बटन में क्लिक करें और पंजीयन का प्रिंट लेकर इसे सुरक्षित रख लें

MP Dhan Panjiyan Parchi

NOTE: यदि आपको किसान पंजीयन की जानकारी प्राप्त करने में किसी भी प्रकार की असुविधा हो रही है तो हमें कमेंट के माध्यम से बताएं हमारी टीम आपको जरूर मदद करेगी

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here