MP College Allotment Latter Kaise Print Karen
मध्य प्रदेश में स्थित सरकारी और गौर सरकारी महाविद्यालयों में प्रवेश लेने के लिए पहले चरण की आवेदन एवं कॉलेज चॉइस करने की प्रक्रिया 16 जून 2019 को पूरी हो चुकी है जिसके लिए पहले चरण में आवेदन करने वाले छात्रों आवंटन पत्र जारी किया जा चुका है यदि आपने भी पहले चरण के लिए आवेदन किया था तब आप आवंटन पत्र डाउनलोड कर सकते हैं और प्रिंट लेकर सम्बंधित विद्यालय में प्रवेश ले सकते हैं ।प्रवेश लेने से पहले आपको प्रवेश फीस भी जमा करनी होगी जिसकी जानकारी हम आपको जल्दी ही अगली पोस्ट में देंगे क्योंकि प्रवेश फीस भी आपको ऑनलाइन ही जमा करनी होगी ।
पहली कॉउंसलिंग में आवंटित कॉलेज में यदि आप प्रवेश लेने के इच्छुक नहीं हैं तो आप दूसरी कॉउंसलिंग में कॉलेज चॉइस करने की प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं आपको फिर से आवेदन करने की जरूरत नहीं होगी आपको सिर्फ फिर से चॉइस फिलिंग करनी होगी
साथ ही ऐसे छात्रों को भी परेशान होने की जरुरत नहीं है जो किसी कारणवस पहली कॉउंसलिंग में भाग नहीं ले पाए हैं के लिए 3 जुलाई से आवेदन एवं कॉलेज चॉइस करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी ।
जरूर पढ़ें :-
- एमपी कॉलेज प्रवेश 2019 : कैसे करें रजिस्ट्रेशन देखें पूरी प्रोसेस
- MP College Admission – कॉलेज एवं कोर्स कोड कैसे पता करें
अब आप नीचे बताई गयी प्रक्रिया के अनुसार अपना कॉलेज आवंटन पत्र डाउनलोड एवं प्रिंट कर सकते हैं तो चलिए बिना किसी देरी के अपन आवंटन पत्र आवंटन करने की प्रक्रिया को समझते हैं |
STEP 1: आवंटन पत्र डाउनलोड करने के लिए एमपी ऑनलाइन के e -Pravesh पोर्टल पर आपको विजिट करना होगा e -Pravesh पोर्टल पर जाने के लिए https://epravesh.mponline.gov.in/portal/index.aspx लिंक का उपयोग करें। अब आप तीसरे Colorful Tab Under Graduate पर क्लिक करें |
STEP 2: Under Graduate सेक्शन में अब आपको Print Allotment Latter लिंक पर क्लिक करना है | ध्यान रहे पहली कॉउंसलिंग में आवंटित कॉलेज में प्रवेश लेने के लिए अंतिम तिथि 1 जुलाई निर्धारित की गयी है अतः निर्धारित समय से पहले प्रवेश प्रक्रिया को पूर्ण करा लें
STEP 3: अपना आवेदन क्रमांक जन्म तिथि एवं आवेदन के समय बनाये हुए पासवर्ड को दिए हुए टेक्स्ट बॉक्स में एंटर करें और सबमिट करें, सबमिट करते ही आपका आवंटन पत्र स्क्रीन में दिखाई देगा जिसमें आवंटित महाविद्यालय के बारे में जानकारी एवं कुछ दिशा निर्देश दिए हुए होंगे जिसे ध्यान से पढ़कर आगे की कार्यवाही करें |
यदि आपका आवेदन क्रमांक या की आवेदन के समय बनाया हुआ पासवर्ड खो गया है तो इन पोस्टों को पढ़कर आप अपना आवदेन क्रमांक एवं पासवर्ड प्राप्त करने की प्रक्रिया जान सकते हैं
- आवेदन क्रमांक प्राप्त करें
- पासवर्ड प्राप्त करें
[…] […]
[…] […]
[…] […]