मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस:-

मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस– देश में कोरोनावायरस के अब तक 641 मामले सामने आ चुके हैं | 15 लोगों की मौत हो चुकी है | कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते पूरे देश में 21 दिन का लॉकडाउन कर दिया गया है | मध्य प्रदेश में भी कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ते ही जा रहा है | प्रदेश में कोरोना संक्रमण से बुधवार को प्रदेश में पहली मौत हुई | उज्जैन की 65 वर्षीय महिला ने इंदौर में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया |

बीते 24 घंटे के दौरान प्रदेश में 11 लोग कोरोनावायरस के पॉजिटिव मिले हैं | इनमें 7 इंदौर, 3 उज्जैन और 1 भोपाल का मामला है | जबकि प्रदेश में यह आंकड़ा 20 पर पहुंच गया है | कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने 6 जिलों में कर्फ्यू लगा दिया है | इसके अलावा हर संदिग्ध की जांच कराई जा रही है |

मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड की अधिसूचना:-

इसी वजह से अब मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड की सभी परीक्षाएं भी स्थगित कर दी गई हैं | इस बारे में बोर्ड ने आधिकारिक नोटिस जारी करते हुए बताया है कि 14 अप्रैल तक देश भर में हुए लॉकडाउन के कारण High School, High Secondary और सभी परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया हैं |

जारी अधिसूचना के बाद 20 से 31 मार्च तक होने वाली सभी परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है | साथ ही 1 से 11 अप्रैल तक चलने वाली दृष्टिहीन मूकबधिर (दिव्यांग) छात्रों की परीक्षाएं भी रद्द कर दी गई हैं |

मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस

इससे पहले मध्यप्रदेश श‍िक्षा विभाग ने संक्रमण के चलते सभी स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए हैं | इस बारे में श‍िक्षा विभाग के एक अधिकारी ने जानकारी दी थी कि प्रदेश सरकार ने कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए अगले आदेश तक सरकारी और निजी स्कूल बंद करने का फैसला लिया है |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here