एमपी बोर्ड नामांकन के- मध्य प्रदेश बोर्ड कक्षा नौवीं की नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है जिसकी अंतिम तिथि 31 सितम्बर है। यदि आप किसी स्कूल का कार्य का नामांकन कार्य कर रहे हैं या करना चाहते हैं तो आपको पूरा लेख अवश्य पढ़ना चाहिए। जैसा कि आप जानते हैं नामांकन करते समय स्कूल पिन की आवश्यकता होती है। सभी को स्कूल पिन प्रदान नहीं किया जाता है स्कूल जिसे अपना नामांकन और परीक्षा फार्म सम्बन्धी कार्य देते हैं उन्ही के पास स्कूल पिन होता है या कि आप खुद पिन बना सकते हैं।

स्कूल पिन बनाने के लिए सबसे पहले आपको MPBSE एमपी ऑनलाइन पोर्टल लॉगिन करना होता है लॉगिन लॉगिन सम्बन्धी अधिक जानकारी के लिए इसे पढ़ें।

एमपी बोर्ड नामांकन के के लिए स्कूल पिन कैसे जनरेट करें?

STEP 1: सबसे पहले आप MPBSE एमपी ऑनलाइन पोर्टल पर जाकर मंडल कोड एवं पासवर्ड के माध्यम से स्कूल लॉगिन करें

एमपी बोर्ड नामांकन के

STEP 2:लॉगिन करने के बाद कुछ इस प्रकार का देश बोर्ड आपको स्क्रीन पर देखेगा। डैशबोर्ड में लेफ्ट साइड में आपको GENERATE PIN/UPDATE U-DISE CODE का विकल्प दिखाई देगा आपको उक्त लिंक पर क्लिक करना है।

एमपी बोर्ड नामांकन के

STEP 3: लिंक पर क्लिक करने पर नेक्स्ट पेज ओपन होगा जिसमे स्कूल से सम्बंधित जानकारी उप्लोब्ध होगी जिसका कार्य आप कार्य रहे हैं साथ ही आपको कक्षा का चयन करना होगा जिसके लिए आप पिन जनरेट करना चाहते हैं। आपको पता होना चाहिए हर काम के लिए और हर कक्षा के अलग अलग पिन जनरेट करना होता है|

हम यहाँ पर क्लास 10 एग्जाम फॉर्म के लिए पिन जनरेट कर रहे हैं। आप जिसका चाहे पिन जनरेट कर सकते हैं

STEP 4: क्लास का चयन करने के पश्चात सबमिट करते ही पिन जनरेट कर दिया जायेगा आप इसे संभाल कर रखें ककी जिस काम के लिए आपने पिन जनरेट किया है उसमे पिन की जरुरत पड़ेगी। यदि आप भूल जाते हैं तो दोबारा भी पिन जनरेट कर सकते हैं।

एमपी बोर्ड नामांकन के

आज हमने आपको लॉगिन करने के बारे में बताया है साथ ही साझा किया है की कौन कौन से कार्य पोर्टल के माधयम से किये जा सकते हैं। अगली कड़ी में हम आपको सभी कार्यों के बारे में बिस्तर से बताएँगे|

इसी तरह से जानकारी रोज पाने के लिए EnterHindi को follow करे FacebookTwitter पर और Subscribe करे YouTube Channel को |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here