MP Atithi Shikshak Online Registration

दोस्तों हमने अपनी पिछली पोस्ट में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने की प्रकिया को आपके साथ साझा किया था जिसकी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की जानकारी आप यहाँ से ले सकते हैं ।MP अतिथि शिक्षक 2019 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें |

अब ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने में आ रही समस्याओं को देखते हुए इस पोस्ट को लिखना जरुरी समझा । अभी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया में संशय की स्थिति है जैसे की पिछली बार आवेदक का फोटो,आधार कार्ड,सभी दस्तावेजों को अपलोड कराया गया था लेकिन अभी हाल ही में चालू हुए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन में कुछ नहीं माँगा जा रहा है न ही आवेदक की फोटो,आधार कार्ड या दस्तावेजों को अपलोड कराया जा रहा है और न ही किसी प्रकार की पावती (Reciept) प्रिंट नहीं मिल पा रहा है ।

समस्याएं जो आपके सामने आ रही हैं

  • फोटो कैसे अपलोड करना है ।
  • आधार वेरिफिकेशन कैसे होगा ।
  • डॉक्यूमेंट अपलोड |
  • प्रिंट स्कोर कार्ड |

दोस्तों इस प्रकार की समस्या आपके सामने आ रही है ।आवेदक भ्रम की स्थिति में हैं की पिछली बार हुए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन में तो सभी डाक्यूमेंट्स फोटो आधार कार्ड माँगा गया था लईकिन इस आर पोर्टल में कहाँ और कैसे से अपलोड होगा क्योंकि पोर्टल में शैक्षणिक योग्यता से सम्बंधित जानकारी के अलावा किसी भी प्रकार की जानकारी भरने का कोई प्रावधान नहीं है ।

MP अतिथि शिक्षक 2019 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें

तो दोस्तों आपको घबराने की जरुरत नहीं है आप सोच रहे होंगे की आपसे कोई गलती हो गयी होगी फॉर्म भरने में या कुछ और लेकिन अभी ऐसा कुछ नहीं है आप को परेशान होने की जरुरत नहीं क्योंकि अभी बेसिक रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको यूजर आई डीऔर पासवर्ड प्राप्त होता है ।

यूजर आईडी और पासवर्ड की सहायत से लॉगिन करने पर Update Qualification के अलावा डैशबोर्ड पर कुछ भी नहीं दिखाई देता ।इसलिए अभी आप अपनी शैक्षणिक योग्यता की जानकारी भर सकते हैं । और समय समय पर GFMS पोर्टल पर विजिट करते रहें ताकि किसी भी Update की स्थिति में आपको जानकारी मिल सके |साथ ही हमारी वेबसाइट पर लगातार विजिट करते रहे और Ctrl+D की बटन दबाकर बुकमार्क्स में हमारी वेबसाइट को सेव कर लें ताकि आपको लगातार अपडेट मिलते रहें ।

अगर आपको ये Article अच्छा लगा हो तो आप इसे अपने friends और family के साथ भी जरूर Share करे | अगर आपको  कोई Problem आ रही हो तो आप हमसे निचे दिए गए comment box में पूछ सकते है | EnterHindi Team आपकी जरूर Help करेगी |

इसी तरह से जानकारी रोज पाने के लिए EnterHindi को follow करे FacebookTwitter पर और Subscribe करे YouTube Channel को |

2 COMMENTS

  1. Document upload नहीं हो रहे है क्या करे इसका कोई चालू हेल्पलाइन नंबर नहीं है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here