अतिथि शिक्षक के लिए रिक्तिया कैसे देखे?- Madhya Pradesh (MP) Atithi Shikshak ke liye Sambhavit Riktiya Kaise Dekhe :जैसा की आप जानते है कि लोक शिक्षण संचालनालय मध्य प्रदेश गौतम नगर भोपाल पत्र के अनुसार शैक्षणिक सत्र 2022 -23 में प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में रिक्त पदों के विरुद्ध अतिथि शिक्षकों की व्यवस्था कराना है अतःअतिथि शिक्षकों की आवश्यकता वाले विद्यालयों की सूचि Education Portal से प्राप्त करते हुए GFMS पोर्टल पर उपलब्ध कराई जाएगी। आवेदक विद्यालयों में संभावित रिक्तिया देखने के लिए निम्न प्रकिया का पालन करे :
आवेदक तीन प्रकार से विद्यालयों में संभावित रिक्तिया देख सकते हैं
1- जिले – वार रिक्तिया
2- ब्लॉक – वार रिक्तिया
3- विषय – वार रिक्तिया
अतिथि शिक्षक के लिए रिक्तिया कैसे देखे?
STEP -1 : सर्वप्रथम आधिकारिक वेबसाइट http://gfms.mp.gov.in पर जाये। मुख्य पृष्ठ को थोड़ा स्क्रॉल डाउन करें और अतिथि शिक्षक हेतु संभावित रिक्तियाँ सेक्शन में जाकर संभावित रिक्तियाँ :: जिले-वार रिक्तियाँ, ब्लॉक-वार रिक्तियाँ, विषय-वार रिक्तियाँ लिंक पर क्लिक करे। आप को जिस भी माध्यम से संभावित रिक्तिया देखनी है उसका चयन करे।
STEP -2 : संभावित रिक्तियों में जिले वार रिक्तिया देखने के लिए जिले-वार रिक्तियाँ लिंक पर क्लिक करे। क्लिक करते ही एक नया Tab ओपन होगा। जिसमे Captcha code एंटर करने के बाद संभावित रिक्तियों की संख्या देखे बटन पर क्लिक करे जिसके बाद आप को संभावित रिक्तियों की जिले वार संख्यात्मक जानकारी स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगी।
STEP -3 – : संभावित रिक्तियों में ब्लॉक वार रिक्तिया देखने के लिए ब्लॉक -वार रिक्तियाँ लिंक पर क्लिक करे। क्लिक करते ही एक नया Tab ओपन होगा। जिसमे अपने जिले का चयन करने के बाद captcha code एंटर करने के बाद View Vacancies बटन पर क्लिक करे जिसके बाद आप को संभावित रिक्तियों की ब्लॉक वार संख्यात्मक जानकारी स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगी।
STEP -4- : संभावित रिक्तियों में विषय -वार रिक्तिया देखने के लिए विषय -वार रिक्तियाँ लिंक पर क्लिक करे। क्लिक करते ही एक नया Tab ओपन होगा। जिसमे अपने जिले का चयन, ब्लॉक का चयन , स्कूल का प्रकार चयन करते हुए विषय का चयन करना जिस विषय से सम्बंधित रिक्तिया देखना चाहते हैं उसके के बाद captcha code एंटर करने के बाद View tentative Vacancies बटन पर क्लिक करे जिसके बाद आप को संभावित रिक्तियों की विषय – वार संख्यात्मक जानकारी स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगी।
इसके माध्यम से आप प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में रिक्त पदों की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
GFMS । (Guest Faculty Management System) की Official Website में जाने के लिए यहाँ क्लिक करे।
अगर आपको ये Article अच्छा लगा हो तो आप इसे अपने friends और family के साथ भी जरूर Share करे | अगर आपको कोई Problem आ रही हो तो आप हमसे निचे दिए गए comment box में पूछ सकते है | EnterHindi Team आपकी जरूर Help करेगी |
इसी तरह से जानकारी रोज पाने के लिए EnterHindi को follow करे Facebook, Twitter पर और Subscribe करे YouTube Channel को |
[…] GFMS Portal : अतिथि शिक्षक के लिए विद्यालयों म… […]
Hme abhi tk athiti sikhshk ke liye post nhi mili or nahi khi se call msg says plc help me sirji
Abhi portal me update nahi hai website visit kar check karte rhe