Mobile Number Se Samagra ID Kaise Janen :-

दोस्तों हमने देखा है की कई लोगों को अपने समग्र आईडी के बारे में कोई जानकारी नहीं होती है (Mobile Number Se Samagra ID Kaise Janen) और वो परेशान होते रहते हैं और परेशान होने का कारण भी जायज है क्योंकि मध्य प्रदेश सरकार की लगभग सभी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने हेतु समग्र आईडी क्रमांक आपेक्षित है । हालाँकि समग्र आईडी पता करने के कई सारे रास्ते हैं जिनमसे से एक है मोबाइल नंबर से समग्र आईडी क्रमांक पता करना आज हम इसी के बारे में चर्चा करेंगे ।

समग्र आईडी के बारे में हमने पूर्व में भी कई आर्टिकल के माध्यम से जानकारी आप तक पहुंचाई जिसकी जानकारी नीचे दिए लिंक्स के माध्यम से ले सकते हैं :-


अब हम अपने वर्तमान पोस्ट में आते हैं दोस्तों मोबाइल नंबर से समग्र क्रमांक जानने के लिए जरुरी है की आपका मोबाइल नंबर समग्र आईडी से लिंक होना चाहिए । हो सकता है आपको नहीं पता हो की आपका नंबर लिंक है या नहीं और यदि होगा भी तो कौन सा मोबाइल नंबर लिंक होगा

आपको पता न हो लेकिन समग्र व्यौरा फीड करते समय समग्र फीड करने वाले कर्मचारी आपसे आपका मोबाइल नंबर जरूर लेते हैं इसलिए आप अपने उपयोग में लेन वाले नंबर्स के माध्यम से एक बार ट्राई जरूर कर सकते हैं हो सकता है आपका नंबर लिंक ही हो और । इस तरह आपकी समग्र आईडी भी मिल जाये । एक बार प्रयास करने में क्या हर्ज है ? सही कहा न दोस्तों !

(Mobile Number Se Samagra ID Kaise Janen) मोबाइल नंबर से समग्र की जानकारी के लिए नीचे दिए जा रहे नियमों को ध्यान से पढ़ें और फॉलो करें :-

STEP 1: सबसे पहले समग्र पोर्टल पर जाएँ समग्र पोर्टल पर जाने के लिए यहाँ http://samagra.gov.in क्लिक करें |

STEP 2: मोबाइल नंबर से समग्र आईडी जानने के लिए बॉक्स में सबसे पहले रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर एंटर करें फिर किसी एक सदस्य के उम्र (विकल्प में से ) का चयन करें अब उस सदस्य के नाम के पहले तो अक्षर अंग्रेजी में लिखें इसके बाद सुरक्षा कोड को लिखते हुए सबमिट करें ।

STEP 3: यदि आपके द्वारा ऊपर दी गयी जानकारी समग्र पोर्टल से मेल खायेगी तो आपकी समग्र परिवार आईडी की जानकारी आपकी स्क्रीन में होगी जिसका प्रिंट लेकर आप जरुरी योजनाओं का लाभ ले सकेंगे

Mobile Number Se Samagra ID Kaise Janen

समग्र आईडी कितने अंको की संख्या है?

परिवार समग्र आईडी एक 8 अंक की आईडी है तथा सदस्य समग्र आईडी 9 अंको की आईडी है।

समग्र आईडी का लाभ कौन उठा सकता है?

समग्र आईडी मध्य प्रदेश सरकार की पहल है अतः केवल उस राज्य के नागरिक इस योजना का लाभ था सकते हैं।

समग्र आईडी से नागरिकों को कौन से लाभ प्राप्त होते हैं?

समग्र आईडी मध्य प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गयी योजना है, जिससे प्रत्याशी विभिन्न प्रकार के लाभ प्राप्त करते हैं। जैसे: सरकारी योजनाओं के लाभ, नौकरी प्राप्ति, खाद्य सम्बन्धी लाभ, स्वास्थ्य सम्बन्धी सुविधा, छात्रवृत्ति इत्यादि लाभ।

ऑनलाइन समग्र आईडी कैसे बनायें?

समग्र आईडी का ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको समग्र पोर्टल के अधिकारिक वेबसाइट पर जायें और परिवार समग्र आईडी या सदस्य समग्र आईडी के लिए रेजिस्ट्रेशन फ़ॉर्म फ़िल करके ऑनलाइन ऐप्लिकेशन को पूरा करें।

समग्र आईडी से संबंधित जानकारी के लिए या शिकायत के लिए उनका हेल्पलाइन नम्बर क्या है?

अपनी शिकायत दर्ज करने के लिए या इस योजना से जुड़ी किसी भी जानकारी के लिए, आप उनके इस हेल्प लाइन नम्बर 0755-2558391, 0755-4945858 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

4 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here