छत्तीसगढ़ मिसल बंदोबस्त रिकार्ड:-
छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा डिजिटलीकरण अभियान के तहत मिसल रिकार्ड ऑनलाइन कर दिया है | राज्य के जो इच्छुक लाभार्थी अपना मिसल बंदोबस्त रिकॉर्ड को देखना चाहते है तो ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर आसानी से देख सकते है | छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा डिजिटलीकरण अभियान के तहत मिसल रिकार्ड ऑनलाइन कर दिया है | छत्तीसगढ़ के सभी जिलों का मिसल फार्म ऑनलाइन हो चुका है।
छत्तीसगढ़ के जो इच्छुक लाभार्थी मिसल फार्म को ऑनलाइन देखना चाहते है तो वह सभी जिले जैसे दुर्ग, धमतरी, जांजगीर, कोबरा, रायगढ़, बिलासपुर, रायपुर जैसे जिलों और अन्य जिलों का घर बैठे इंटरनेट के माध्यम से आसानी से Misal Bandobast Records Chhattisgarh (CG) ऑनलाइन देख सकते हैं तथा इसे ऑनलाइन डाउनलोड भी कर सकते है | मिसल बंदोबस्त रिकॉर्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है | जिसकी आवश्यकता आजकल कई जगहों पर पड़ती रहती है | लेकिन इसे कैसे और कहाँ देखना है, इसकी जानकारी बहुत लोगों को नहीं है |
मिसल रिकार्ड को पी1 भी कहा जाता है | यह रिकॉर्ड 1929-30, 1938-39, 1942-43 के दौरान तैयार किया गया एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है | इस महत्वपूर्ण दस्तावेज में किसानों के नाम और उनके मूल जाति का उल्लेख होता है | मिसल बंदोबस्त रिकॉर्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है |
जिसकी आवश्यकता आजकल कई जगहों पर पड़ती रहती है | पहले जहां Misal Bandobast Records Chhattisgarh (CG) प्राप्त करने के लिए नागरिकों को पटवारी के चक्कर काटने पड़ते थे | वही अब कोई भी नागरिक घर बैठे ही मिसल बंदोबस्त रिकॉर्ड ऑनलाइन अपने मोबाइल से चेक कर सकता है |
Chhattisgarh Misal Bandobast Records ऑनलाइन कैसे देखें:-
- सबसे पहले आपको विभाग की आधिकारिक वेबसाइट http://cg.nic.in/raipur/misal/UserSearch.aspx पर जाना होगा |
- वेबसाइट पर पहुंचने के पश्चात आपको अपने जिले का नाम, तहसील का नाम, फिर राजश्व नंबर, प. ह. नं. नंबर उसके पश्चात गांव के नाम और अभिलेख के प्रकार का चयन करें |
- सारी जानकारी सलेक्ट करने के पश्चात वर्ष चुनें और खोजें विकल्प पर क्लिक करें |
- जैसे ही आप चयन किए हुए डाटा को खोजेंगे | आपके सामने प. ह. नं. नंबर के अंतर्गत शामिल हुए गांव की पूरी मिसल बंदोबस्त रिकॉर्ड नामवार ओपन होकर आ जाएगी |
- इसमें से आपको अपने नाम को सर्च करना होगा | आपका अपना नाम मिलने के पश्चात आप को सेलेक्ट ऑप्शन पर क्लिक करना होगा |
- जैसे ही आप तो सेलेक्ट ऑप्शन पर क्लिक करेंगे आपके सामने आपका मिसल बंदोबस्त रिकॉर्ड खुलकर आ जाएगा | आप चाहें तो इसे प्रिंट या डाउनलोड भी कर सकते हैं |
- मिसल रिकार्ड को डाउनलोड करने के लिए आपको ओपन हुई इमेज पर लॉन्ग प्रेस करना होगा |
- जैसे ही आप लॉन्ग प्रेस करेंगे आपके सामने कुछ ऑप्शन खुल कर आएंगे | इनमें से आपको डाउनलोड इमेज ऑप्शन पर क्लिक करना होगा | जिसके पश्चात आपके मोबाइल में किसकी कॉपी डाउनलोड हो जाएगी |
कोरिया मिसल रिकार्ड (cg korea misal online records ) – www.cg.nic.in/korea/misal/default.aspx
बिलासपुर मिसल बंदोबस्त (cg misal bilaspur online records) – www.cg.nic.in/bilaspurrecordroom
कोरबा मिसल रिकार्ड (misal korba online records) – www.cg.nic.in/korba/RecordRoom/
Mishal