MADHYA PRADESH RATION CARD LIST 2022

बीपीएल परिवार पंजीयन एवं प्रबंधन प्रणाली (BPL Families Registration & Management System ) मध्य प्रदेश सरकार का आधिकारिक पोर्टल है जिसे मुख्य रूप से बीपीएल परिवारों की जानकारी के लिए निर्मित किया गया है इस पोर्टल के माध्यम से बीपीएल कार्ड से सम्बंधित सभी जानकारी को एकीकृत किया गया है ।
नए बीपीएल पात्र परिवारों को पंजीकृत करना, अपात्र परिवारों को हटाना एवं उनकी लिस्ट जारी करना, जिला वॉर, ब्लॉक वार, पंचायत वार बीपीएल सूचि का प्रकाशन करना, बीपीएल की स्थिति जानना तथा बीपीएल परिवारों को मिलने वाले लाभ आदि के बारे में जानकारी विस्तृत जानकारी प्रदान करना ही इसका प्रमुख उद्देश्य है ।

बीपीएल कैटेगरीज में शामिल परिवारों की जानकारी पंचायत वार, आप नीचे दी जा रही प्रक्रिया के मध्य से उस फॉलो करके देख सकते हैं जहाँ पर आपको सम्बंधित पंचायत में शामिल सभी परिवारों की सूचि मात्र एक क्लिक में मिल जाएगी । और यदि आपका नाम नहीं है तो आप सम्बंधित पंचायत के अधिकारियों से बात करके बीपीएल के लिए आवेदन कर सकते हैं।

STEP 1: बीपीएल परिवार पंजीयन एवं प्रबंधन प्रणाली (BPL Families Registration & Management System ) मध्य प्रदेश सरकार के आधिकारिक पोर्टल के माध्यम से आप बीपीएल परिवार की सूचि देख सकते हैं जिसके लिए आप संबंधित http://bpl.samagra.gov.in/Default पोर्टल पर जाएँ । अब मुख्य पृष्ठ में बीपीएल परिवार रजिस्टर अनुभाग में बीपीएल/एएवाय रजिस्टर लिंक पर जाएँ |

MADHYA PRADESH BPL LIST 2021 MEN NAAM KAISE DEKHEN

STEP 2: उक्त लिंक में प्रवेश के पश्चात बीपीएल परिवारों की सूचि देखने के लिए सम्बंधित जिला, लोकल बॉडी, ग्राम पंचायत या जोन का चयन करने के पश्चात सुरक्षा कोड को दर्ज करते हुए GO बटन पर क्लिक करें ।

MADHYA PRADESH BPL LIST 2020 MEN NAAM KAISE DEKHEN

STEP 3:उक्त प्रक्रिया पूरी करने पर GO बटन पर क्लिक करते ही आपके द्वारा दिए हुए विवरण के अनुसार संबधित पंचायत या जोन की बीपीएल परिवारों की सूचि परिवार आय.डी.,मुखिया,सदस्यों की संख्या, एएवाय परिवार, पता,सर्वे नंबर,सर्वे वर्ष,सदस्य कली संख्या के साथ आपकी स्क्रीन पर होगी ।

इसी तरह से जानकारी रोज पाने के लिए EnterHindi को follow करे FacebookTwitter पर और Subscribe करे YouTube Channel को |

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here