मध्यप्रदेश ग्रामीण शौचालय निर्माण योजना 2018 (Madhya Pradesh Gramin Shauchalay Nirman Yojana 2018):-

भारत सरकार देश को स्वच्छ और सुन्दर बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है | केंद्र से लेकर राज्य स्तर तक कई ऐसी योजनाओं का संचालन केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा किया जा रहा है | इस कड़ी में प्रधानमंत्री द्वारा 2 अक्टूबर 2014 को राज घाट में “स्वच्छ भारत मिशन” की शुरुआत की गई | इस योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में शौचालय बनवाने का भी काम कर रही है |

शौचालय योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को खुले में शौच न कर शौचालयों का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया गया है | साथ ही इस योजना के सफल कार्यान्वयन के लिए राज्य सरकारों को भी प्रोत्साहित किया जाएगा | ऐसे परिवार जिनकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है और जो स्वयं अपने घरों में शौचालय बनवाने में असमर्थ हैं उन्हें केंद्र व राज्य सरकारों द्वारा अनुदान प्रदान किया जाएगा |जिससे वह अपने घरों में शौचालय का निर्माण करा सकें और देश को स्वच्छ बनाने में अपना सहयोग प्रदान कर सके |

अन्य राज्यों की तरह मध्य प्रदेश सरकार भी अपने सभी जिलों के ग्रामीण क्षेत्रों को खुले में शौच से मुक्त बनाने के लिए अपना योगदान दे रही है | साथ ही मध्य प्रदेश सरकार राज्य के नागरिकों को स्वच्छ भारत बनाने के लिए जागरूक कर रही है | इसी का नतीजा है कि विगत वर्षों से देश के सबसे स्वच्छ शहरों में मध्यप्रदेश के 2 शहर पदस्थ हैं |

शौचालय योजना के अंतर्गत अब नगरीय क्षेत्रों में निजी स्वच्छ शौचालयों के निर्माण के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है | स्थानीय निकाय के अधिशाषी अधिकारियों के भौतिक सत्यापन के बाद निर्माण राशि उपलब्ध कराई जाएगी | 25% राशि आवेदक को स्वयं वहन करनी होगी |

शौचालय योजना के अंतर्गत अब ग्रामीण क्षेत्रों में निजी स्वच्छ शौचालयों के निर्माण के लिए ग्रामीणों को अनुदान के लिए स्तर पर व पंचायत से संपर्क कर सकते हैं | लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र प्रदान किया जाएगा और अनुदान राशि सीधे उनके खाते में प्रदान किया जाएगा | शौचालय निर्माण के लिए प्रत्येक परिवार को 12 हजार रुपये की अनुदान राशि 2 किस्तों में देने की व्यवस्था है |

मध्यप्रदेश ग्रामीण शौचालय निर्माण योजना के उद्देश्य:-

  • इस योजना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों के जीवन स्तर में सुधार लाना है |
  • वर्ष 2019 तक स्वच्छ भारत अभियान के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता कवरेज की गति तेज करना है | सभी ग्राम पंचायतों को निर्मल स्तर तक लाना है |
  • मध्य प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में स्थाई स्वच्छता को बढ़ावा देना है |
  • स्थाई स्वच्छता के लिए समुदायों और पंचायती राज संस्थाओं को बढ़ावा देना है |
  • ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता के लिए ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन प्रणालियों में ध्यान केंद्रित करना |
  • सामुदायिक प्रबंधन और पर्यावरण स्वच्छता पद्धति का विकास |

मध्यप्रदेश ग्रामीण शौचालय निर्माण योजना 2018 के लाभ:-

  • इस योजना के कार्यान्वयन से गांव के लोगों को शौच के लिए खुले में जाना नहीं पड़ेगा |
  • इस योजना के तहत गांव के आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को शौचालय निर्माण के लिए 12,000/- रुपये की राशि प्रदान की जाएगी |
  • इस योजना से ग्रामीण के वातावरण और लोगों के स्वास्थ्य में सुधार होगा |

मध्यप्रदेश ग्रामीण शौचालय निर्माण योजना 2018 के लिए पात्रता मापदंड:-

  • मध्यप्रदेश की BPL सूची में नामित परिवार, अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), छोटे पैमाने के किसान, शारीरिक रूप से विकलांग व्यक्ति और महिलायें इस योजना के लिए पात्र हैं |
  • योजना का लाभ राज्य के मूल निवासियों को ही मिलेगी |
  • योजना का लाभ नए शौचालय का निर्माण करवाने वालों को ही मिलेगा |
  • योजना का लाभ BPL परिवारों को ही मिलेगा |
  • योजना का लाभ उन्हें ही मिलेगा जिनके पास पहले से शौचालय की सुविधा नहीं है |
  • आवेदक को सरकारी कर्मचारी नहीं होना चाहिए |
  • आवेदक की वार्षिक आय 1,00,000/- रुपये से ज्यादा नहीं होनी चाहिए |

मध्यप्रदेश ग्रामीण शौचालय निर्माण योजना 2018 के लिए आवश्यक दस्तावेज:-

  • मध्य प्रदेश के किसी भी जिले का स्थाई प्रमाण पत्र |
  • आय प्रमाण पत्र |
  • आधार कार्ड (Aadhaar Card)
  • मतदाता आईडी कार्ड (Voter ID Card)
  • BPL Card

मध्यप्रदेश ग्रामीण शौचालय निर्माण योजना 2018 की आवेदन प्रक्रिया:-

इस योजना का लाभ उठाने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को शौचालय निर्माण हेतु ग्राम पंचायत में एक आवेदन देने की जरुरत है | जिसकी स्वीकृति सम्बंधित विकास अधिकारी द्वारा दी जाएगी | लाभार्थी को स्वयं की राशि से अपने घर में एक निश्चित design के आधार पर शौचालय का निर्माण करना होगा | इस शौचालय का उपयोग लाभार्थी और उसके परिवार के सदस्यों द्वारा ही किया जाना चाहिए | पंचायत के द्वारा शौचालय के सत्यापन के बाद ही लाभार्थी के खाते में भुगतान किया जाता है |

मध्यप्रदेश ग्रामीण शौचालय निर्माण योजना 2018 के लिए ऑनलाइन आवेदन:-

  • मध्यप्रदेश ग्रामीण शौचालय निर्माण के ऑनलाइन आवेदन के लिए आधिकारिक वेबसाइट  http://swachhbharaturban.gov.in/ihhl/InvestorRegistration.aspx पर जाएँ |
  • जिसके पश्चात आपके सामने Applicant Registration आएगा |

  • यहाँ आवेदक को अपना नाम, Mobile Number, Email ID, पता, ID का नंबर और Code दर्ज करना होगा साथ ही राज्य और ID के प्रकार का चयन करना होगा | और अंत में पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करने के लिए Register बटन पर क्लिक करना होगा |

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here