Madhulika Rawat Biography:-

भारतीय सेना के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत समेत एमआई 17 हेलिकॉप्टर पर सवार 13 सदस्यों का हादसे में निधन हो गया है | भारतीय वायुसेना ने इसकी पुष्टि कर दी है. एमआई-17 हेलिकॉप्टर तमिलनाडु के कून्नूर क्षेत्र में क्रैश हो गया था | हेलिकॉप्टर जहां क्रैश हुआ वह स्थान हेलिकॉप्टर लैंड करने वाले हेलिपैड से महज 10 किलोमीटर दूर था | यह हादसा उस वक्त हुआ जब जनरल रावत डिफेंस सर्विस स्टाफ कॉलेज, वेलिंगटन में एक कैंडेट इंटरेक्शन प्रोग्राम में हिस्सा लेने जा रहे थे |

भारत के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत की पत्‍नी मधुलिका सिंह रीवा राज घराने से ताल्‍लुक रखतीं थीं | मधुलिका सिंह के पिता मृगेंद्र सिंह सोहागपुर क्षेत्र के इलाकेदार थे | मृगेंद्र सिंह की बेटी मधुलिका की शादी बिपिन रावत से 1986 में हुई थी | बिपिन रावत को अपनी पत्‍नी मधुलिका से वे बेहद लगाव था | अंतिम पलों में भी वे साथ रहे और दुखद हादसे में एक साथ ही जिंदगी को अलविदा कह गए |

कौन हैं मधुलिका रावत:- Madhulika Rawat Biography

भारतीय सेना के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत पत्नी मधुलिका रावत मध्य प्रदेश के शहडोल जिला निवासी नेता कुंवर मृगेंद्र सिंह की बेटी थीं | मृगेंद्र सिंह का संबंध शहडोलपुर जिले में स्थित सोहागपुर रियासत से है |

सैनिकों की पत्नियों की जिम्मेदारी:-

मधुलिका रावत आर्मी वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन यानी आवा की प्रेसिडेंट भी थीं | आर्मी वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन भारतीय सैनिकों की पत्नी, बच्चों और उन पर निर्भर अन्य सदस्यों के वेलफेयर के लिए काम करने वाला देश का सबसे बड़ा एनजीओ है | वह आर्मी सैनिकों की विधवाओं को मदद पहुंचाने वाली एक संस्था से भी जुड़ी थीं |

इसके अलावा मिसेज रावत विभिन्न वेलफेयर प्रोग्राम और कैंपेन में सक्रिय भूमिका निभा चुकी थीं | इसमें वीर नारी और दिव्यांग बच्चों के लिए वेलफेयर कार्यक्रम शामिल थे| 

शहडोल को सैनिक स्कूल देने का था सपना:-

सीडीएस बिपिन रावत के छोटे साले हर्षवर्धन सिंह ने बताया कि अभी दशहरा के समय उनकी दीदी और जीजा बिपिन रावत से मुलाकात हुई थी | वो जनवरी में शहडोल आने वाले थे और उन्होंने कहा था कि वो शहडोल को एक सैनिक स्कूल देना चाहते हैं |

मधुलिका रावत के भाई यशवर्धन सिंह ने बताया कि कल दीदी ने बताया था कि किसी महत्वपूर्ण कार्यक्रम में जा रहे हैं | यह नहीं बताया की कहां जा रहे हैं, क्योंकि सेना के कार्यक्रमों को गोपनीय रखा जाता है | लोगों ने जब टेलीविजन पर हेलीकाप्टर के क्रैश होने की खबर देखी तब से लोग इस हादसे को लेकर काफी बेचैन थे | जनरल बिपिन रावत के साले साहब यशवर्धन सिंह से जब उनके फोन पर बात की तो उन्होंने कहा कि दीदी और जीजाजी हेलीकाप्टर में सवार थे और वह हेलीकाप्टर क्रैश हो गया है |

मधुलिका रावत ने कितनी की थी पढ़ाई:-

सीडीएस जनरल बिपिन रावत की पत्नी मधुलिका रावत ने अपनी पढ़ाई दिल्ली में पूरी की थीं | उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से मनोविज्ञान में ग्रेजुएशन किया था | इसके अलावा वह विभिन्न सामाजिक कार्यों खासकर कैंसर पीड़ितों के लिए लगातार काम कर रही थीं | सीडीएस जनरल रावत और मिसेज मधुलिका रावत की दो बेटियां हैं | इनमें से एक का नाम कृतिका रावत है |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here