KXIP vs DC Dream11 Prediction
Check Dream11 Prediction/KXIP vs DC/ Dream11 Team/ Kings XI Punjab Dream11 Team/ Delhi Capitals Dream11 Team/KXIP Dream11 Team DC/ Dream11 Guru Tips/ Online Cricket Tips and more. Kings XI Punjab vs Delhi Capitals, Dream11 IPL 2020, 38th Match, Team News, & Playing 11
KXIP vs DC Prediction, Dream11 Fantasy Cricket Tips: Playing XI, Pitch Report & Injury Update – IPL 2020, Match 38
13वें सीजन का 38वां मैच किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच शाम 7.30 बजे से दुबई में खेला जाएगा। रविवार को आईपीएल के इतिहास का इकलौता डबल सुपर ओवर (एक मैच में 2 सुपर ओवर) जीतकर आ रही पंजाब की टीम दिल्ली के खिलाफ जीत दर्ज कर टूर्नामेंट में अपनी उम्मीदें कायम रखना चाहेगी। वहीं, दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर इस मैच को जीतकर प्ले-ऑफ में जगह पक्की करना चाहेंगे।
इंडियन प्रीमियर लीग 2020 (IPL 2020) के 38वें मैच में मंगलवार को किंग्स इलेवन पंजाब का सामना दिल्ली कैपिटल्स से दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगा. दिल्ली ने अब तक खेले अपने 0 मुकाबलों में से 7 में जीत दर्ज की है जबकि दो मुकाबलों में उसे हार का सामना करना पड़ा है. 14 अंकों के साथ दिल्ली प्वाइंट्स टेबल में पहले नंबर पर है.
सीजन का पहला सुपर ओवर इन्हीं दोनों टीमों ने खेला था
सीजन का पहला सुपर ओवर दिल्ली-पंजाब के बीच ही खेला गया था। रबाडा की शानदार गेंदबाजी की बदौलत दिल्ली ने पंजाब को हराया था। दुबई में खेले गए मैच में दोनों ही टीमों ने 157 रन बनाए थे। बाद में मैच का फैसला सुपर ओवर में निकला था।
राहुल-मयंक टॉप रन स्कोरर
पंजाब के कप्तान लोकेश राहुल और साथी ओपनर मयंक अग्रवाल लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। राहुल (525) सीजन में 500 से ज्यादा रन बनाने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं। वहीं, मयंक 393 रन बनाकर लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं।
TOSS: The IPL 2020 match toss between Kings XI Punjab vs Delhi Capitals will take place at 7 PM (IST) –October 20.
Match Time: 7:30 PM IST
Venue: at Dubai Internationl Cricket Stadium, Dubai
KXIP vs DC : My Dream11 Team
विकेटकीपर : केएल राहुल, निकोलस पूरन
बल्लेबाज : शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, मयंक अग्रवाल
ऑलराउंडर्स : मार्कस स्टोइनिस, अक्षर पटेल
बॉलर्स : क्रिस जॉर्डन, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, कगीसो रबाडा
संभावित प्लेइंग इलेवन (Probable Playing 11)
किंग्स इलेवन पंजाब
केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, निकोलस पूरन, ग्लेन मैक्सवेल, दीपक हुड्डा, क्रिस जॉर्डन, मुरुगन अश्विन, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह.
दिल्ली कैपिटल्स
पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, रिषभ पंत, मार्कस स्टोइनिस, शिमरोन हेटमेयर, अक्षर पटेल, तुषार देशपांडे, रविचंद्रन अश्विन, कगीसो रबाडा, एनरिच नोर्जे.
मौसम और पिच रिपोर्ट
दुबई में आसमान साफ रहेगा। तापमान 22 से 36 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। यहां पिच से बल्लेबाजों को मदद मिल सकती है। यहां स्लो विकेट होने के कारण स्पिनर्स को भी काफी मदद मिलेगी। दुबई में टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेगी। इस आईपीएल से पहले यहां हुए पिछले 61 टी-20 में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम की जीत का सक्सेस रेट 55.74% रहा है।
KXIP vs DC Head-to-Head Records
Match Played | 25 |
KXIP Won | 14 |
DC Won | 11 |
Tied | 0 |
No Results | 0 |
Best Performing Batsmen
- KL Rahul
- Shikhar Dhawan
- Mayank Agarwal
- Chris Gayle
- Shreyas Iyer
Best Performing Bowlers
- Kagiso Rabada
- Ravi Bishnoi
- Mohammad Shami
- Anrich Nortje
- Arshdeep Singh
MAN OF THE MATCH
- KL Rahul
- Shikhar Dhawan
- Mayank Agarwal
- Kagiso Rabada
RCB vs KXIP Dream11 Best Choice Captain and Vice Captain:
- Shikhar Dhawan & Kl Rahul
- Shreyas Iyer & Mayank Agarwal
- Nicholas Pooran & Kagiso Rabada
KXIP vs DC Dream11 Prediction Team 1
KXIP vs DC Dream11 Prediction Team 2
दिल्ली अकेली टीम, जो अब तक फाइनल नहीं खेली
दिल्ली अकेली ऐसी टीम है, जो अब तक फाइनल नहीं खेल सकी। हालांकि, दिल्ली टूर्नामेंट के शुरुआती दो सीजन (2008, 2009) में सेमीफाइनल तक पहुंची थी। वहीं, पंजाब ने अब तक 1 बार फाइनल (2014) खेला था। उसे केकेआर ने 3 विकेट से हराया था।
Kings XI Punjab vs Delhi Capitals Dream11 Team Prediction IPL 2020- Check My Dream11 Team Hints, Best players list of KXIP vs DC, IPL 2020, Kings XI Punjab Dream11 Team Player List, Delhi Capitals Dream11 Team Player List, Dream11 Guru Tips, Online Cricket Tips KXIP vs DC, IPL 2020, Online Cricket Prediction and Tips – Kings XI Punjab vs Delhi Capitals IPL 2020 match, Online Cricket Tips KXIP vs DC IPL 2020.