प्रताप सारंगी एक आम आदमी:-

क्या आपको पता है की नरेंद्र मोदी के मंत्री मंडल में एक एसे व्यक्ति भी हैं जो, 2 बार सांसद रह चुकें हैं, और उनको बीजेपी के 2019 की मोदी 2.0 सरकार में मंत्री मंडल में भी शामिल किया गया है. हम बात कर रहे हैं, एक आम आदमी प्रताप सारंगी की जो की BJP के सांसद और मंत्री हैं l

प्रताप सारंगी का पूरा नाम प्रताप चंद्र सारंगी है, और ये बालासोर ओडिसा से हैं. सारंगी एक बहोत सरल विचार के व्यक्ति हैं, और वो बहोत निचे से ऊपर उठ कर आये हैं. इनके बारे में कहा जा रहा है कि वे आज भी कहीं आने-जाने के लिए निजी वाहन का नहीं बल्कि पब्लिक ट्रांसपोर्ट का प्रयोग करते हैं. उन्होंने बालासोर से भाजपा के टिकट पर लोकसभा चुनाव जीता है और अब वह नरेंद्र मोदी सरकार के दो मंत्रालयों में केंद्रीय राज्यमंत्री हैं.

सारंगी ओडिशा के बालासोर का नाम के कसबे में रहते हैं,और इनका 1955 में यहीं जन्म हुआ था. भारत की बैलिस्टिक मिसाइलों के परीक्षण के लिए ओडिशा के बालासोर को जाना जाता था.अब बालासोर को एक और वजह से भी जाना जायेगा, और वो हैं सारंगी जी.

सारंगी ने बचपन में दो लक्ष्य बनाए थे

सारंगी ने एक इंटरव्यू में कहा था की, या तो संन्यासी बनूंगा या मात्रभूमि के लिए कुछ करूंगा. तो कलकत्ता के रामकृष्ण मठ गया. मेरा बायोडाटा से मठ के लोगों को मालूम चला कि घर पर विधवा मां हैं. तो मुझसे कहा गया कि घर लौटकर मां की सेवा करो. लौटने के बाद मैंने समाज के लिए काम करना शुरू किया. उसी क्रम में राजनीति में भी आ गया और लोगों की सेवा करने लगा.

प्रताप चंद्र सारंगी की कुछ खास बातें

  • लोक सभा चुनाव के दौरान साइकिल से वोट मांगने और रैली करने जाया करते थे.
  • पहली बारे किसी गरीब नेता को कैबिनेट में मिली है जगह.
  • नरेंद्र मोदी जब भी ओडिशा जाते हैं, सारंगी से जरूर मिलते हैं
  • 2009 में खो गया था BJP का टिकट, तो निर्दलीय ही भर दिया था पर्चा.
  • चुनाव प्रचार में जनता से जुड़ने के लिए उन्होंने एक ऑटो रिक्शा भी किराए पर लिया था.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें अपने कैबिनेट में जगह दी है और राज्य मंत्री बनाया है. गुरुवार को जब वह शपथ लेने आए तो राष्ट्रपति भवन का प्रांगण तालियों से गूंज उठा. सोशल मीडिया पर भी उनकी काफी चर्चा हो रही है. प्रताप सारंगी, हिंदी-ओड़िया-संस्कृत भाषा में निपुण हैं.

64 वर्षीय प्रताप चंद्र सारंगी (Pratap Chandra Sarangi) को मोदी कैबिनेट का सबसे गरीब मंत्री कहा जा रहा है. वे अपनी सादगी के लिए जाने जाते हैं. कहा जाता है कि सारंगी ने कभी साधु बनना चाहा था और वह एकांत जीवन बिताना चाहते थे लेकिन उनका समाज के प्रति समर्पण और जनसेवा का भाव उनको मोदी मंत्रिमंडल में खींचे लें आया.

भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य सारंगी को ओडिशा का मोदी भी कहा जाता है। वह दो बार ओडिशा विधानसभा के लिए चुने जा चुके हैं। उनकी ओडिशा विधानसभा में बहोत लोकप्रियता है, और लोग उनके काम को बहोत सराहते भी हैं.

प्रताप सारंगी को मोदी मंत्रिमंडल में जगह मिली है। उन्हें सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय में राज्य मंत्री के साथ ही पशुपालन, डेयरी और मत्स्य पालन मंत्रालय में भी राज्य मंत्री का दायित्व मिला है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here