Jio का नया स्मार्टफोन 10 सितम्बर को लांच होने जा रहा है। जिसकी कीमत 3499 रुपये के आस पास हो सकती है। Jio का ये नया फ़ोन Jio Phone 3 या फिर Jio Phone Next के नाम से आ सकता है।

Jio का ये नया स्मार्टफोन गूगल के एंड्राइड पर आधारित होगा। Jio ने ये स्मार्टफोन गूगल के साथ मिलकर बनाया है। Jio Phone Next को दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन कहा जा रहा है। Jio Phone Next भारत में जियो और गूगल की साझेदारी में 10 सितंबर से उपलब्ध होगा। Jio Phone Next को लेकर कई तरह की बातें वायरल हो रही हैं।

किसी रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि Jio Phone Next को महज 500 रुपये में उपलब्ध कराया जाएगा और बाकि पैसे ईएमआई के तौर पर दिए जाएंगे। किसी रिपोर्ट का दावा है कि जियो फोन नेक्स्ट को कीमत की महज 10 फीसदी राशि देकर खरीदा जा सकेगा। तमाम रिपोर्ट में एक बात सामान्य है कि Jio Phone Next की कीमत 5,000 रुपये से कम होगी।

Jio Phone Next

Jio Phone Next ऐंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम के ऑप्टिमाइज्ड वर्जन से पावर्ड है, जिसे खासतौर से इंडियन मार्केट के लिए Jio और Google ने मिलकर डिवेलप किया है। जियो फोन नेक्स्ट में वॉइस असिस्टेंट, लैंग्वेज ट्रांसलेशन, ऑटोमैटिक रीड-अलाउड ऑफ स्क्रीन टेक्स्ट और एग्युमेंटेड रियल्टी फिल्टर्स के साथ स्मार्ट कैमरा जैसे लेटेस्ट फीचर होंगे।

JioPhone Next की कीमत 3,499 रुपये हो सकती है। इस स्मार्टफोन के दाम को कम करने के लिए रिलायंस जियो और ऑफर्स दे सकता है। जियो फोन नेक्स्ट को क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 215 के साथ लॉन्च किया जा सकता है, जो कि 4G नेटवर्क को सपोर्ट करेगा। स्मार्टफोन में HD रेजॉलूशन के साथ 5.5 इंच का डिस्प्ले दिया जा सकता है।

Jio Phone Next Specification-

JioPhone Next में एंड्रॉयड 11 का गो एडिशन मिलेगा। इसके अलावा फोन में 5.5 इंच की HD डिस्प्ले मिलेगी। फोन में क्वॉलकॉम का QM215 प्रोसेसर, 2 या 3 जीबी रैम और 16 या 32 जीबी की स्टोरेज मिलेगी। ग्राफिक्स के लिए Adreno 308 GPU मिलेगा।

Jio Phone Next Price

JioPhone Next में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिल सकता है। साथ ही फोन में 4G VoLTE के साथ डुअल सिम सपोर्ट और 2500mAh की बैटरी मिलेगी।फोन में X5 LTE मोडेम का सपोर्ट होगा और कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ v4.2, GPS मिलेगा। Jio Phone Next के कैमरे के साथ गूगल लेंस का सपोर्ट मिलेगा।

इसके अलावा कई तरह के फिल्टर्स मिलेंगे। कैमरे के साथ पोट्रेट मोड भी मिलेगा। कैमरे के साथ स्नैपचैट का फिल्टर भी मिलेगा। जियो फोन नेक्स्ट का गूगल असिस्टेंट आपके इशारे पर म्यूजिक प्ले करेगा और माय जियो एप भी ओपन करेगा। Jio Phone Next को सभी तरह के सॉफ्टवेयर और सिक्योरिटी अपडेट भी मिलेंगे। फोन में फिजिकल बटन सिर्फ पावर और वॉल्यूम के लिए मिलेंगे। JioPhone Next में हॉटस्पॉट भी मिल सकता है।

Jio Smartphone

Jio Phone Next भारत में 10 सितंबर या फिर गणेश चतुर्थी को लॉन्च किया जाएगा। इस फोन का ऐलान जून महीने में 44th Reliance Industries AGM के दौरान किया गया था। यह अल्ट्रा-अफोर्डेबल 4जी स्मार्टफोन है, जिसे Reliance Jio और Google द्वारा डेवलप किया गया था। जियोफोन नेक्स्ट की कीमत और स्पेसिफिकेशन की जानकारी फिलहाल आधिकारिक रूप से सार्वजनिक नहीं की गई है, लेकिन कुछ लीक्स के जरिए यह सामने आ चुकी है। जियोफोन नेक्स्ट गूगल प्ले स्टोर का एक्सेस प्रदान करता है और इसमें वॉयस असिस्टेंट, ऑटोमैटिक री-अलाउड ऑफ स्क्रीन टेक्स्ट और लैंग्वेज ट्रांसलेशन जैसे फीचर्स मौजूद होंगे।

इस फोन में वॉयस असिस्‍टैंट, ऑटोमैटिक रीड-अलाउड ऑफ स्‍क्रीन टेक्‍स्‍ट, भाषा ट्रांसलेशन, ऑग्‍मेंटेड रियल्‍टी फ‍िल्‍टर्स के साथ स्‍मार्ट कैमरा जैसे फीचर्स हैं। एजीएम के दौरान आरआईएल के शेयरधारकों को संबोधित करते हुए गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने कहा था कि फोन भाषा और ट्रांसलेशन फीचर्स, एक शानदार कैमरा, और नवीनतम एंड्रॉयड अपडेट्स के लिए सपोर्ट की पेशकश करेगा।  

नया जियोफोन नेक्‍स्‍ट यूजर्स को एक बटन के टैप के साथ कंटेंट को अपनी भाषा में पढ़ने की सुविधा देगा। यूजर्स गूगल असिस्‍टैंट को जियो सावन पर संगीत बजाने या माई जियो पर अपना बैलेंस जानने का भी निर्देश दे सकते हैं। इसके अलावा वह ताजा क्रिकेट स्‍कोर या मौसम की जानकारी भी फोन पर गूगल असिस्‍टैंट के जरिये प्राप्‍त कर सकते हैं। जियोफोन नेक्‍स्‍ट के कैमरा में एचडीआर मोड जैसा फीचर भी होगा।

पनी का कहना है कि यह दोनों ही नए फीचर्स वेबपेज, ऐप्स, मैसेज और फोटोज़ पर इस्तेमाल किए जा सकते हैं। फोन में गूगल असिस्टेंट सपोर्ट भी मिलेगा। Google ने फोन के कैमरे में India-specific स्नैपचैट लेंस को इंटीग्रेड करने के लिए Snap के साथ साझेदारी की है। इसके अलावा, फोन में Google Play store व Google Play Protect प्रीलोडेड मिलेंगे।

ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर 3500 रुपए से कम कीमत में 4G स्मार्टफोन मौजूद हैं। आईटेल IT 1508 की कीमत 3,449 रुपए और आईटेल विश IT 1512 की कीमत 3,490 रुपए है। जबकि जियोफोन नेक्स्ट की कीमत 3,499 रुपए बताई जा रही है। यानी आईटेल के दोनों मॉडल की कीमत जियोफोन नेक्स्ट से कम है। फिर भी देखते हैं की जिओ क्या नया लेकर आता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here