Jio, Airtel, Vodafone New Plan Double Data
देश भर में कोरोना के खौफ का मौहाल है, और एसे में सभी लोग घर पर हैं। और जो ऑफिस जाते हैं वो भी घर पर हैं। घर पर रहते हुए हम सभी मोबाइल का उपयोग जरूर करते हैं, और क्यू की हम पूरा दिन घर पर ही हैं, इसलिए हम आपने मोबाइल या लैपटॉप का यूज़ ज्यादा करते हैं, और एसे में हमारा डाटा भी जल्दी ख़तम होजाता है।
बहौत सारे लोग इस समय घर से काम कर रहें हैं, और एसे में उन्हें अच्छे इंटरनेट की भी जरुरत है, और साथ ही ज्यादा डाटा की, तो एसे में देश के टेलीकॉम कंपनी Jio, Airtel, Vodafone New Plan को लांच किआ है, जिनके बारे में हम आपको बताने वाले हैं, जो आपके काम आ सकते हैं.
Reliance Jio ने अपने 4G डेटा वाउचर्स को डबल हाई-स्पीड डेटा एक्सेस के साथ अपग्रेड कर दिया है। इसका मतलब है कि अब यूज़र्स को जियो प्लान में दो गुना डेटा का फायदा मिलेगा। 4जी जियो डेटा वाउचर में गैर-जियो वॉयस कॉलिंग मिनट भी शामिल होंगे। Jio ने अपने 251 रुपये प्रीपेड प्लान को छोड़कर सभी 4G डेटा वाउचर को अपग्रेड किया है। बता दें कि 251 रुपये जियो प्लान में अभी भी 51 दिनों की वैधता के साथ 2 जीबी हाई-स्पीड डेटा रोज़ाना मिलेगा। इसमें जियो कॉलिंग मिनट नहीं मिलते हैं।
आइये जानते हैं कौनसा नेटवर्क कितना डेटा दे रहा हैं।
Reliance Jio:-
अब जियो का 11 रुपये का 4G डेटा वाउचर 800 एमबी हाई-स्पीड डेटा के साथ आएगा। पहले इस पैक में 400 एमबी डेटा मिलता था। वाउचर में अब भी 75 मिनट की नॉन-जियो वॉयस कॉलिंग मिलेगी।
इसी तरह 21 रुपये जियो डेटा वाउचर में 2 जीबी हाई-स्पीड डेटा और 200 नॉन-जियो वॉयस कॉलिंग मिनट की सुविधा मिलती है। यह वाउचर पहले 1 जीबी डेटा देता था। इसी प्रकार 51 रुपये जियो डेटा वाउचर में 3 जीबी डेटा के बजाय अब 6 जीबी हाई-स्पीड डेटा का लाभ मिलेगा। इस प्लान में 500 मिनट नॉन-जियो वॉयस कॉलिंग मिनट मिलेंगे। और अधिक जानकारी आप JIO website पर पा सकते हैं।
वहीं, बता करें जियो के 101 रुपये 4जी डेटा वाउचर की तो इसमें अब यूज़र्स को 6 जीबी डेटा के बजाय 12 जीबी डेटा मिलेगा और साथ ही 1,000 मिनट नॉन-जियो मुफ्त मिनट मिलेंगे। जियो के 4जी डेटा वाउचर पोर्टफोलियो में एक प्लान 251 रुपये का भी है, लेकिन कंपनी ने इस प्लान में बदलाव नहीं किए हैं। जियो 4जी डेटा वाउचर केवल तभी लागू होते हैं, जब यूज़र्स पहले से ही एक सक्रिय प्लान रखते हैं।
Airtel:-
अगर आपको 2GB डाटा रोज चाइये तो आप एयरटेल का 349 रुपये का प्लान ले सकते हैं, इस प्लान में आपको 2GB डाटा, फ्री वौइस् कालिंग की सुविधा पूरे 28 दिनों के लिए दी जा रही है। दूसरी तरह अगर आप 3GB डेटा वाले प्लान की तलाश में हैं, तो एयरटेल के 398 रुपये वाला प्लान ले सकते हैं। इसमें 28 दिनों की वैलिडिटी के दौरान रोज 3GB डेटा ग्राहकों को दिया जाता है। साथ ही इसमें फ्री कॉलिंग, फ्री एंटी वायरस, फ्री हेलो-ट्यून और एयरटेल एक्सट्रीम का फायदा दिया जाता है
Vodafone:-
अगर आप एक रेगुलर वोडाफोन के ग्राहक हैं तो आपको वोडाफोन के रेगुलर 299 रुपये के प्लान के बारे में पता होगा, अगर नहीं तो हम आपको बता दें की अब नए प्लान 249 रुपये में आपको 2GB प्रतिदिन का डाटा दिया जाता है, पहले इस प्लान में 1.5 GB का डाटा दिया जाता था, और अब आपको इस प्लान में रोजाना 3GB का डाटा मिलेगा, जिसकी अवधी 28 दिनों की होगी, जिसमे आपको अनलिमिटेड कालिंग भी मिलेगी।
अगर आप थोड़ी और कीमत के प्लान में ज्यादा अच्छे प्लान को लेने का सोच रहें है तो आप 399 रुपये वाला प्लान अपना सकते हैं। इसमें आमतौर पर 56 दिनों की वैलिडिटी के दौरान रोज 1।5GB डेटा ही दिया जाता है। लेकिन डबल डेटा ऑफर के बाद ग्राहक रोज 3GB डेटा का लाभ ले पाएंगे। साथ ही फ्री कॉलिंग और ऐप्स का ऐक्सेस भी दिआ जा रहा है।
तो दोस्तों ये थे Jio, Airtel, Vodafone New Plan जो की आप अभी इस्तेमाल कर सकते हैं, ये ऑफर सिमित समय के लिए लाये गए हैं।